जौनपुर स्थित पौना के युवक को सपा में मिली शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी



जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो०बी०पाडेय ने जनपद जौनपुर स्थित धर्मापुर ब्लॉक के पौना गांव  के मूल निवासी विनय कुमार यादव को समाजवादी प्राथमिक शिक्षक सभा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। खबर जनपद में आने के बाद सपा जनों में खुशी छा गयी। सपा जनो ने विनय के प्रति बधाई ज्ञापित किया है।
बधाई ज्ञापित करने वालो में मुख्य रूप विधायक गण तूफानी सरोज, लकी यादव, रागिनी सोनकर, पंकज पटेल, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव सहित राजबहादुर यादव, राजन यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम, संजय सरोज, राजेन्द्र टाईगर अनिल फौजी, नीरज पहलवान अनील दूबे, विनोद ऐडवोकेट घनश्याम यादव, तौफीक अहमद रमाशंकर यादव, अखिलेश यादव, दिनेश गौतम, अजय प्रजापति,तारा त्रिपाठी आदि  लोगों ने बधाई देते हुए नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता जाहिर किया।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

जौनपुर: रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत,