Posts

Showing posts from August 6, 2023

रात 08 बजे तड़तड़ाई गोलियां अधिवक्ता की मौत, एक की हालत गम्भीर,गिरफ्तारी हेतु पुलिस की दविश जारी

Image
रविवार की रात करीब आठ बजे जनपद सुल्तानपुर स्थित कोतवाली देहात में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर गोली चला दी। गंभीर रूप से जख्मी भाइयों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां चिकित्सक ने अधिवक्ता आजाद काे मृत घोषित कर दिया, वहीं मुनव्वर को लखनऊ रेफर किया गया है। सुलतानपुर-अयोध्या हाईवे पर स्थित लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज के पास भुलकी चौराहे के रेस्टोरेंट के बगल नकराही गांव के दो सगे भाई बैठे थे। तभी काली स्कार्पियो से आए बदमाशों ने उन पर गाेलियां बरसानी शुरू कर दी। गोलियों की तड़तडाहट सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्हें देख बदमाश घबरा गए और वहीं स्कार्पियो छोड़ भाग निकले। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को ग्रामीणों ने मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां आजाद को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे भाई मुनव्वर की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। जानकारी होने पर कोतवाली देहात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। देहात कोतवाल केएम सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

पुलिस विभाग के दो वरिष्ठ अफ़सरों के बीच इगो का विवाद विभाग के लिए बना सरदर्द, मामला पहुंचा सीएम दरबार तक

Image
एडीजी भानू प्रकाश - पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा  एडीजी के कार्यालय न छोड़ने पर रिकॉर्ड रूम को खाली कराकर पुलिस कमिश्नर का दफ्तर बनाने का काम शुरूप्रयागराज। कमिश्नरेट के नए कार्यालय की स्थापना को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा में खींचतान बढ़ गई है। एडीजी खुद को सीनियर बताते हुए पीएचक्यू का प्रथम तल छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। यहीं के रिकॉर्ड रूम को खाली कराकर पुलिस कमिश्नर का कार्यालय बनाया जा रहा है। इससे नाराज एडीजी छुट्टी पर चले गए हैं। अफसरों के बीच खींचतान का यह मामला सीएम कार्यालय तक पहुंच गया है। खुफिया विभाग ने भी इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी है।सूत्रों के मुताबिक खुफिया विभाग की ओर से शासन को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रयागराज में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद तैनात किए गए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने अपने कार्यालय में एक भी दिन बैठकर सरकारी कार्य नहीं किया है। अपर पुलिस आयुक्त ही अपना सरकारी कामकाज दफ्तर में बैठकर निबटाते आए हैं। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) के पुराने भवन में एडीजी जोन, पीएसी पूर्वी जोन क

कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में रात भर हुआ मातम,शब्बेदारी में जुटी कई अंजुमने

Image
जौनपुर । नगर से सटे प्यारेपुर गांव में अंजुमन पैगामे हुसैनी की जानिब से विगत वर्षो की भाती इस वर्ष भी कर्बला के प्यासे शहीदों की याद में शनिवार को शब्बेदारी में पूरी रात बहत्तर शहीदों की शहादत पर मातमी अंजुमनों ने नौहे पढ़ते हुए मातम किया । इस दौरान इमाम हुसैन अलिहिस्लाम के चाहने वालो ने आंसुओं के जरिए नज़राने अकीदत पेश किया । प्यारेपुर में मुसलमानों रात शब्बेदारी में गुजरी चारो तरफ हाय हुसैन हाय हुसैन की सदा की गूंज रही । शब्बेदारी की मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना जाफर खान सुल्तानपुरी ने कहाकि इमाम को अल्लाह ने बनाया, वो अल्लाह के हुक्म से हेदायत करते हैं अपनी मर्जी से हेदायत नहीं करते हैं । आदम को अल्लाह ने बनाया था बंदों ने नहीं । मौलाना ने कहा कि अल्लाह के बनाए हुए की पहचान ये है फरिश्ते उसके आगे झुक जाए । अलविदायी मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना अंबर खान ने कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत का बयान किया । उन्होंने कहा कि कर्बला में तीन दिन की भूख और प्यास की शिद्दत में नवासा ए रसूल को यजीदी लश्कर ने कत्ल कर दिया । मौलाना ने हजरत इमाम हुस

पुलिस ने कथित दुर्घटना का किया खुलासा दो हत्यारो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित  सेठुआपारा गांव में एक पखवारा पहले तालाब में उतराई लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार दोनों ने बाइक सवार की हत्या करके तालाब में धकेल दिया था। आरोपियों को कैराडीह मोड़ के पास से गिरफ्तार किया और मुअसं 192/23  धारा 147, 323, 302, 201/50, 6/34 भादवि के तहत जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। 19 जुलाई की रात दरना गांव निवासी 46 वर्षीय राममूरत राजभर अपनी बाइक से पड़ोसी फूलचंद राजभर को बैठाकर रानीपुर बाजार से वापस घर लौट रहे थे। गांव के तालाब के पास उनकी बाइक सड़क की पटरी पर गिरी पड़ी थी। आस पास के लोग बाइक देख उसके चालक की तलाश करने लगे। मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने जब टार्च की रोशनी में तालाब की तरफ देखा तो उसका शव पानी में उतराया मिला। मृतक की पत्नी सुनीता ने तहरीर देकर कहा कि वह बाइक चलाते समय आंख में कीड़ा चले जाने से असंतुलित होकर तालाब में गिर गए। शव का अंतिम संस्कार करने को कहने लगी। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि शव की स

जौनपुर के तीन रेलवे स्‍टेशनो पर बनेंगी वर्ल्‍ड क्‍लास की सुविधाएं : सीमा द्विवेदी

Image
अमृत स्टेशन योजना का लाभ जौनपुर की आवाम को भी मिलेगा- गिरीश चन्द यादव  जौनपुर। अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 508 रेलवे स्‍टेशन के कायकल्‍प कार्य का उद्घाटन किया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना को ऑनलाइन लॉन्च किया। एक साथ देशभर के 508 स्टेशनों के नवीनीकरण वाली इस योजना के लिए स्टेशनों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। उसी क्रम में जौनपुर में भी शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसकी मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी रही और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीश चन्द यादव और  विधायक बादलपुर रमेश मिश्रा उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ता और आम जनमानस ने एलईडी स्क्रीन पर वर्चुअल उद्घाटन और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन को सुना। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि सीमा द्विवेदी ने जौनपुर जंक्शन पर लगे शिलापट्ट से पर्दा हटाकर शिलान्यास किया।  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीमा द्विवेदी ने कहा कि रेलवे स्‍टेशनों को शहर के सिटी सेंटर के रूप में विकसित किए जाएंगे, रेलवे स्

कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर आरटीआई एक्टिविस्ट दीपक शुक्ला अयोग्य घोषित

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आरटीआई एक्टिविस्ट दीपक शुक्ला को जन सूचना आयुक्त द्वारा अयोग्य घोषित किए जाने की सूचना अपलोड कर दी गई है। जन सूचना आयुक्त के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है। दीपक शुक्ला पर आरोप है कि वह आयोग के पीठासीन अधिकारी और उनके अधीनस्थ कार्मिकों के विरुद्ध लगातार अनर्गल आरोप और अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग किया करते हैं। साथ ही आयोग के कार्यों में अनावश्यक बाधा उत्पन्न करने तथा आयोग परिसर में ही जन सूचना अधिकारी के साथ मारपीट  भी किया था। यह आदेश सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश अजय कुमार उप्रेती ने दी है।

समाजसेवी हरिप्रसाद सिंह के निधन पर शोकसभा आयोजित

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राजन तिवारी के सिविल लाइन स्थित आवास राम स्वरूप भवन पर रविवार को शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम जरासी बजरंग नगर निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी स्व० हरिप्रसाद सिंह के निधन पर दु:ख व्यक्त किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।शोक सभा में उपस्थित आगंतुकों से राजन तिवारी ने बताया कि स्व० हरिप्रसाद सिंह परिवार के अभिन्न अंग थे । दादी स्व० गिरिजा तिवारी जी के धर्म भाई ,वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी थे । स्व० हरिप्रसाद सिंह के निधन का गहरा दुख हुआ है। अभिभावक हरिप्रसाद सिंह जी की आकस्मिक विदाई हम सभी को हृदय से व्यथित कर रही है। उनके निधन से हम सभी को खालीपन सा महसूस हो रहा है। इस दौरान तिलकधारी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधान लिपिक विजय बहादुर सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हरिप्रसाद सिंह सोसाइटी डॉ राम उग्रह सिंह जूनियर हाई स्कूल पोखरा डोभी के अध्यक्ष थे, स्व० सिंह शुरू से ही जीवन के प्रत्येक बिंदु पर संघर्ष करते रहे । शोक सभा में उपस्थित पूर्व ड

कई जानलेवा बीमारियों से बचाता है नियमित टीकाकरण -मौलाना सफदर हुसैन

Image
 जौनपुर। इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के जागरुकता हेतु लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्थान मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौलाना सै मो. शाज़ान ज़ैदी ने तेलावते कलाम पाक से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सात अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण शुरू हो रहा है। जिसमें शून्य से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीके और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाये जायेगें। टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं और प्रभावशाली हैं।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी ने बताया कि इस्लाम धर्म में तमाम चीज़ों में सबसे ज्यादा प्राथमिकता सेहत को दी है। अपनी, अपने परिवार, मोहल्ले, समाज, माशअरे के स्वास्थ्य का सख्ती से देखभाल करने की ताकीद की है। आगे उन्होंने कहा कि इसी क्रम में हमें भारत सरकार व प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सम्बंधित सभी योजनाओं का सख्ती से पालन करना चाहिए और विशेष रूप से इस वक्त इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान में छूटे हुए सभी 5 वर्ष तक बच्चे व गर्भवत

ज्ञानवापी तहखाने का ताला खुलते ही सर्वे टीम हुई भौचक, जानें एएसआई टीम को क्या मिले प्रमाण

Image
ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे के तीसरे दिन शनिवार को हिंदू पक्ष की वादिनी महिला और अधिवक्ताओं ने दावा किया कि तहखाने में मूर्तियों और मंदिर के टूटे हुए खंभों के अवशेष मिले हैं। अभी एएसआई को ऐसे कई और प्रमाण मिलेंगे, जिनके आधार पर वैज्ञानिक पद्धति से यह स्पष्ट हो जाएगा कि ज्ञानवापी का धार्मिक स्वरूप बदला गया था। दूसरी तरफ, जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने सर्वे व रिपोर्ट जमा करने से संबंधित एएसआई की अर्जी स्वीकार कर ली है। जिला जज की अदालत ने सर्वे रिपोर्ट दो सितंबर तक मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। एएसआई की तरफ से सर्वे व उसकी रिपोर्ट जमा करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा गया था। शनिवार के सर्वे में मुस्लिम पक्ष के लोग व उनके अधिवक्ता भी शामिल हुए है। ज्ञानवापी परिसर में शनिवार सुबह आठ बजे सर्वे शुरू हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच एएसआई की टीम पहुंची और मुख्य परिसर से गुंबद, व्यासजी के तहखाने व अन्य हिस्सों में जाकर जांच की है। तहखाने के सर्वे के दौरान कई अहम साक्ष्य जुटाए गए। मिट्टी, ईंट व पत्थर के नमूने भी लिए गए हैं। इसकी मदद से निर्माण का कालखंड व उसकी उम्र

07 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र, पक्ष विपक्ष की जानें क्या है योजना, जानें क्या मुद्दे रहेंगे चर्चा में

Image
सोमवार से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। इसके जरिये सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों अपने-अपने एजेंडे को धार देने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। मुख्य विपक्षी दल सपा के अलावा कांग्रेस व बसपा जहां टमाटर, छुट्टा पशु, महंगाई और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे, वहीं भाजपा भी विकास के मुद्दे पर केंद्रित रहते हुए पलटवार करने की पूरी तैयारी कर रही है। इस सबके बीच विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी सदन के सकारात्मक रूप से संचालन के लिए आज रविवार 06 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव महंगाई, हाईवे पर छुट्टा पशुओं और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार बयान दे रहे हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान सपा इन्हीं मुद्दों को सदन के अंदर प्रमुखता से उठाएगी। हालांकि,अपनी रणनीति तैयार करने के लिए सपा विधानमंडल दल की बैठक भी रविवार को पार्टी कार्यालय पर सुबह 11 बजे बुलाई गई है। इसमें सभी एमएलए और एमएलसी मौजूद रहेंगे। भाजपा ने भी शाम 6 बज