पुलिस ने कथित दुर्घटना का किया खुलासा दो हत्यारो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जौनपुर। जनपद के थाना खुटहन क्षेत्र स्थित
सेठुआपारा गांव में एक पखवारा पहले तालाब में उतराई लाश मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार दोनों ने बाइक सवार की हत्या करके तालाब में धकेल दिया था। आरोपियों को कैराडीह मोड़ के पास से गिरफ्तार किया और मुअसं 192/23 धारा 147, 323, 302, 201/50, 6/34 भादवि के तहत जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
19 जुलाई की रात दरना गांव निवासी 46 वर्षीय राममूरत राजभर अपनी बाइक से पड़ोसी फूलचंद राजभर को बैठाकर रानीपुर बाजार से वापस घर लौट रहे थे। गांव के तालाब के पास उनकी बाइक सड़क की पटरी पर गिरी पड़ी थी। आस पास के लोग बाइक देख उसके चालक की तलाश करने लगे। मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने जब टार्च की रोशनी में तालाब की तरफ देखा तो उसका शव पानी में उतराया मिला। मृतक की पत्नी सुनीता ने तहरीर देकर कहा कि वह बाइक चलाते समय आंख में कीड़ा चले जाने से असंतुलित होकर तालाब में गिर गए। शव का अंतिम संस्कार करने को कहने लगी। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि शव की स्थिति देखकर संदेह होने पर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट में मृत्यु पूर्व चोटें आने के बाद शक यकीन में बदल गया। फूलचंद से पूछताछ की गई तो पहले तो वह हत्यारों से भयभीत होकर बात इधर उधर घुमाने लगा। जब उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तो उसने घटना के बारे में बताई। बताया कि वहां सेठुआपारा गांव निवासी लक्ष्मी नारायण यादव और इसी गांव के नन्हूं उर्फ मोहम्मद नन्हे खड़े थे। दोनों ने बाइक रोकवा लिया। इसे लेकर आपस में कहा सुनी होने लगी। धक्का देकर बाइक से नीचे गिरा दिए। फिर डंडा से पीटना शुरू कर दिए। पिटाई से राममूरत बेहोश हो गया। फूलचंद भी बेहोशी का बहाना कर आंखें बंद कर पड़ा रहा। फिर हम दोनों को तालाब में धकेल नन्हे और लक्ष्मी भाग गए। वह भय वश कुछ बोल नहीं पा रहे थे। मौके पर जुटे लोगों ने शव बाहर निकाला था।
Comments
Post a Comment