कई जानलेवा बीमारियों से बचाता है नियमित टीकाकरण -मौलाना सफदर हुसैन


 जौनपुर। इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के जागरुकता हेतु लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्थान मदरसा जामिया इमाम जाफर सादिक सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौलाना सै मो. शाज़ान ज़ैदी ने तेलावते कलाम पाक से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
संस्थाध्यक्ष डा संदीप मौर्य ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सात अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण शुरू हो रहा है। जिसमें शून्य से पांच वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को नियमित टीके और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाये जायेगें। टीके पूरी तरह से सुरक्षित हैं और प्रभावशाली हैं। 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मगुरु मौलाना सैय्यद सफदर हुसैन ज़ैदी ने बताया कि इस्लाम धर्म में तमाम चीज़ों में सबसे ज्यादा प्राथमिकता सेहत को दी है। अपनी, अपने परिवार, मोहल्ले, समाज, माशअरे के स्वास्थ्य का सख्ती से देखभाल करने की ताकीद की है। आगे उन्होंने कहा कि इसी क्रम में हमें भारत सरकार व प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य सम्बंधित सभी योजनाओं का सख्ती से पालन करना चाहिए और विशेष रूप से इस वक्त इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान में छूटे हुए सभी 5 वर्ष तक बच्चे व गर्भवती महिलाएं टीकाकरण ज़रुर करायें। ख़ुद भी लाभान्वित हो और दूसरे लोगों को भी लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। आगे मौलाना सफदर हुसैन ने सभी लोगों से टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि ये नियमित टीकाकरण 12 जानलेवा बीमारियों- काली खांसी, पोलियो, गलघोंटू, डिप्थीरिया, खसरा, टीबी, हेपेटाइटिस बी, निमोनिया, डायरिया, रूबेला, और टिटनेस से बचाता है।   मौलाना नेसार हुसैन खां ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को समय से टीके लगवाने चाहिए, जिससे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके। अभिभावकों को मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड संभाल कर रखना चाहिए। कार्ड में बच्चे को लगाए गए टीकों का विवरण होता है। 
मौलाना सै. मो. ताहिर आब्दी ने टीके के फायदे बताते हुए सभी लोगों से अपील किया कि आप जहाँ भी जाये लोगों को टीके लगवाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करते रहे। 
संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। आभार सचिव ज़ीहशम मुफ्ती ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मौलाना सै सैफ आब्दी, मौलाना अम्बर अब्बास, मौलाना यासिर रिज़वी, मौलाना सै आसिफ अब्बास, कोषाध्यक्ष डा संजीव कुमार मौर्य, आकिफ हुसैनी, सहित मदरसे के छात्र व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त