Posts

Showing posts from September 27, 2024

सपा के इस विधायक की लगातार बढ़ रही है मुश्किलें, जमींदोज हो सकता है तीन मंजिला मकान, जानिए कारण

Image
किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने एवं बाल श्रम के मामले में जेल में निरूद्ध सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। भदोही के मालिकाना मोहल्ले में स्थित सपा विधायक का आलीशान मकान तालाब पर बना है। जिलाधिकारी की जांच के बाद यह प्रकरण संज्ञान में आया है। हालांकि मकान निजी तालााब पर है। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि मामला न्यायिक प्रक्रिया में है, जो भी चीजें सामने आएंगी उसके अनुसार कार्रवाई होगी। भदोही के मालिकाना मोहल्ले में स्थित जाहिद जमाल बेग के तीन मंजिला आवास की तीसरी मंजिल के कमरे में एक 17 वर्षीय किशोरी ने आठ सितंबर की रात फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। किशोरी के आत्महत्या के बाद से ही सपा विधायक व उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती गई। पहले विधायक पति-पत्नी सीमा बेग पर बाल श्रम व किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ। उसके बाद बेटे जईम बेग पर भी मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।  सपा विधायक जाहिद बेग इस समय नैनी और उनका बेटा बनारस की जेल में बंद हैं। दूसरी तरफ अब उनके तीन मंजिला आलीशान मकान पर भी खतरा मंडराने लगा है। विधायक के मालिकाना म

जमीनी विवाद के चलते रिस्तो का खून, पिता और भाईयो ने कर दी हत्या, 14 के खिलाफ एफआइआर, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित खरगापुर (खोइरी) गांव में गुरुवार की देर रात भूमि विवाद में 47 वर्षीय विनोद शुक्ल की उनके पिता पिता एवं सगे भाइयों ने पीटकर हत्या कर दी। विनोद की पत्नी सुमन की तहरीर पर पुलिस ने पांच भाइयों, पिता व मां सहित अन्य घरवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर में पूजा के बहाने बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद से सभी फरार हैं, फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मिली खबर के अनुसार गांव निवासी कैलाश शुक्ल के छह पुत्र हैं। आपसी विवाद की वजह से दो वर्ष पहले उनके एक पुत्र विनोद शुक्ल पुश्तैनी घर से लगभग एक किलोमीटर दूर मकान बनवा कर रहते थे। कुछ हिस्सा बना उसके बाद पिता ने काम रुकवा दिया। परिवार वहीं रहता था और विनोद मुंबई में थे। काम रुकने के बाद से पिता के अलावा भाइयों से भी विनोद का विवाद गहरा गया। कैलाश शुक्ल को पितृपक्ष में गया श्राद्ध के लिए जाना था। इसके लिए घर में पूजा थी। गुरुवार की रात भाइयों ने विनोद को आपसी विवाद सुलझाने के लिए घर पर बुलाया था।  बातचीत के दौरान ही मारपीट हो गई। आरोप है

हत्या के आरोपियों को मिली सजा ए मौत की सज़ा

Image
करीब तीन साल पुराने एक मामले में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम पवन कुमार शर्मा ने महिला समेत उसके एक बेटे व दो बेटियों की हत्या में दो दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। इन्हें दो दिन पूर्व दोषी करार दिया गया था। मामला 12 सितंबर 2021 का है। थाना फखरपुर के माधवपुर के ग्राम प्रधान ने पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि लगभग पांच बजे गांव के कुछ लोगों ने उन्हें बताया है कि यादवपुरी पुलिया के आगे गन्ने के खेत में एक महिला का शव पड़ा हुआ है, जिसकी उम्र 35 वर्ष है। उसके आगे धान के खेत में एक पांच वर्षीय बच्ची का शव पड़ा है। गजाधरपुर के तुलापुरवा निवासी बेचन ने भी पुलिस को सूचना दी कि सुबह 7.30 बजे जब बसंतापुरवा जा रहा था तो नहर पुलिया के पास भीड़ लगी थी, जहां पर दो शव एक लड़की, जिसकी उम्र आठ वर्ष तथा एक पांच वर्षीय लड़के का शव बरामद हुआ। घटना को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने गंभीरता से लेकर जांच कराई। पुलिस ने दोनों जगहों के चारों शवों को एकत्र करके विधिक कार्रवाई कराई और मृतकों की पहचान महाराष्ट्र की रहने वाले 35 वर्षीय मैरीकाशी कात्यान, उसकी आठ वर्षीय बेटी रजाती, पांच वर्षीय सौंदर्य

जांच के दौरान मिली नकली दवाएं, औषधि निरीक्षक सवालो के कटघरे में,आखिर क्यों और किसके सह पर बिक रही नकली दवाएं

Image
जौनपुर। पूरे देश से जांच के दौरान मिली बड़ी संख्या में नकली और अधोमानक दवाओ की खबर के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर में औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी द्वारा जांच अभियान शुरू किया गया। ओलंदगंज, चौक  के मेडिकल स्टोर्स पर पहुंचकर उन्होंने मेडिकल स्टोर्स , दवाओं और उनकी खरीद बिक्री की जांच की। जनपद के अग्रणी दवा व्यवसायी संगठन केमिस्ट एंड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन ने जांच के तरीके पर सवाल उठाते हुए नगर में जांच के दौरान अपना विरोध जताया और बिना योजना की जा रही इस जांच को खानापूर्ति बताया। संगठन के महामंत्री राजेंद्र निगम ने औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी से कहा कि बिना योजना जांच चलाना उचित नहीं है और जांच के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा की विभाग को अपने स्तर से अधोमानक, नकली और मनोपाली तथा सेटिंग की दवा के सौदागरों को चिन्हित करना चाहिए और उन पर नकेल कसनी चाहिए।  जानकारी के लिए बता दें कि मनोपली और सेटिंग की दवाएं प्रायः घटिया और अधोमानक होती है और ज्यादा मुनाफे और कमीशन के लालच में नर्सिंग होम और सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों द्वार

सेवा पखवाड़ा के तहत आत्म निर्भर भारत' विषय पर भाषण प्रतियोगिता अयोजित

Image
जौनपुर। गांधी जी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर,जौनपुर में दिनांक 27 सितंबर 2024 को 'आत्मनिर्भर भारत' पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अत्यधिक बारिश के बावजूद उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।अनेक छात्र-छात्राओं ने भाषण दिया । निर्णायक मंडल ने अभ्यर्थियों के भाषण का मूल्यांकन किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिंस कुमार यादव, द्वितीय स्थान रामआश्रय बिंद तथा तृतीय स्थान पर अमर यादव रहे । इस अवसर पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ लालमणि प्रजापति, डॉ आलोक प्रताप सिंह विशेन, डॉ वंदना तिवारी, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ नीलम सिंह, समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष विकास कुमार यादव, कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह, प्रीतेश सिंह व छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पंकज सिंह,  संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अविनाश वर्मा ने किया ।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने विभाग को जानें क्या निर्देश दिए

Image
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जौनपुर- आजमगढ राजमार्ग, जौनपुर- वाराणसी राजमार्ग, जौनपुर- रायबरेली राजमार्ग, जौनपुर- सुल्तानपुर राजमार्ग सहित प्रमुख राजमार्गों पर वृक्षारोपण कराने, क्षतिग्रस्त डिवाइडर को ठीक कराने, साइनेज बोर्ड लगवाने, जहां जहां अंडरपास है वहां समुचित प्रकाश की व्यवस्था कराने सहित सड़क सुरक्षा संबंधी सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन, वाहन चालकों का कैंप लगाकर आंखों की जांच करने तथा स्कूलों में अनफिट वाहनों का प्रयोग न करने के सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राम अक्षयबर चौहान, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक संभागीय अधिकारी प्रवर्तन, यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला एसीएमओ डॉक्टर राजीव यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस लाइन के कबाड़ की होगी 17 अक्तूबर को निलामी, जानिए क्या होगी शर्ते

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया है कि पुलिस लाइन्स जौनपुर के स्टोर में उपलब्ध निष्प्रयोज्य घोषित राजकीय सम्पत्ति/इलेक्ट्रनिक उपकरण/वर्दी वस्तुओं की सार्वजनिक नीलामी 17 अक्टूबर 2024 को पुलिस लाइन्स जौनपुर में प्रातः 10.00 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। अतः इच्छुक फर्म/ठेकेदार/कबाड़ी समय से उपस्थित होकर नीलामी में भाग लेना सुनिचित करें। नीलामी में भाग लेने की शर्ते - भाग लेने वाले फर्म/कबाड़ी को पूर्व जमानत की धनराशि रू 20000 जमा करना अनिवार्य होगा, अधिकतम बोली लगाने वाले फर्म/ कबाड़ी को उसी दिन बोली गयी बोली का सम्पूण धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा, नीलामी में बोली गयी धनराशि पर जीएसटी टैक्स अलग से जमा करना अनिवार्य होगा, नीलाम हुई वस्तुओं को उसी दिन पुलिस लाइन्स जौनपुर से ले जाना अनिवार्य होगा, नीलामी में अन्तिम निणर्य पुलिस अधिक्षक जौनपुर का होगा, सबसे अधिक बोली बोलने वाले व्यक्ति के पक्ष में नीलामी छोड़ दी जायेगी तथा सामान तुरन्त उठाना होगा, नीलामी की बोली की धनराशि बोली समाप्त होने पर तुरन्त अदा करनी होगी।

पराली प्रबंधन हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Image
जौनपुर। प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फाॅर इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत पराली प्रबन्धन हेतु प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत जनपद के समस्त विकास खण्डों में ग्राम-ग्राम घूमकर पराली प्रबन्धन हेतु कृषकों को जागरूक किये जाने हेतु विकास खण्डवार भ्रमण प्लान के अनुसार शुक्रवार को विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू एवं जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा पराली प्रबंधन प्रचार वाहनों की रवानगी कलेक्ट्रेट परिसर से की गई। प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवानगी उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विगत वर्षो में जिन ग्रामों में पराली जलाई गई उनका ग्रामवार रोस्टर बनाते हुये प्राथमिकता के आधार पर प्रचार प्रसार कर कृषकों को पराली न जलाये जाने हेतु जागरूक किया जाय। जिन ग्रामों में प्रचार प्रसार वाहन जाये, उन ग्रामों के ग्राम प्रधानों, लेखपालो, सचिवों एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाये जिससे कि उनके द्वारा सदस्यों एवं ग्रामवासियों को अपने स्तर से भी पराली जलाने से होने वाले नुकसान,पराली जलाने से लगने वाले अर्थदण्ड से अव

प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में शामिल होगा पूर्वांचल-कुलपति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शुक्रवार को  दीक्षांत समारोह  के पश्चात धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि समर्पण और निष्ठा से किए गए हर कार्य की सराहना होती है। मनोयोग से किया गया कोई भी कार्य असफल नहीं होता। उन्होंने माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के चतुर्दिक विकास की बात करते हुए बताया कि आज पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षा और सुविधाओं में निरंतर सुधार करते हुए देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची  में शामिल होने की दिशा में अग्रसर है।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार की एकजुटता से यह भव्य दीक्षांत समारोह संभव हुआ है जिसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी संकल्पित हों कि शीघ्र ही  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय  देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल हो।भविष्य में यह एक ऐसा संस्थान बने जहां विश्व के हर छोर के विद्यार्थी ज्ञान अर्जित करने के लिए आएं। कार्यक्रम को कु