Posts

Showing posts from November 4, 2021

भदोही में आग से 4 जिंदगी खत्म: युवती की खुली नींद तो बची कई की जान

Image
भदोही स्थित गोपीगंज के चुड़िहार मोहल्ले में बुधवार की अर्ध रात के बाद करीब दो बजे घर के तीसरे तल के कमरे में विद्युत शार्टसर्किट से आग लग गई। कमरे की छत टिन की थी। हादसे में दादा-दादी और दो पौत्रियों (10 और 12 साल) की झुलस कर मौत हो गई जबकि एक भतीजी रौनक (19) की हालत गंभीर है। आग की घटना में एक युवती रौनक (19) की हिम्मत से परिवार के बाकी लोग बाल-बाल बच गए। अन्यथा आगे क्या होता कोई नहीं जानता। उसने अपनी परवाह न करते हुए आग के बीच से होकर दूसरे तल पर पहुंची और परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग भी इकठ्ठा हुए और दमकल विभाग को बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका।  हादसे में असलम (65), पत्नी शकीला (62) , पोती तश्किया (10) और अलवीरा (12) की मौत हो गई। गोपीगंज के चुड़िहार मुहल्ला निवासी मोहम्मद असलम तीन भाई हैं। सभी का परिवार एक ही मकान में रहता है। नीचे के दो तलों में दो भाई और तीसरे तल पर बने टिन की छत वाले कमरे में बुजुर्ग असलम और उनकी पत्नी रहते थे। असलम के भाई रईस की मानें तो रोज तीनों बेटियां उसी कमरे में दादा-दादी के साथ सोती थीं। रात में अचानक

जनपद में शीघ्र ही कुछ नयी पुलिस चौकियों की होगी स्थापना - डाॅ संजय कुमार एस पी सिटी

Image
मुफ्तीगंज व थानागद्दी  पुलिस  चौकी  को रिपोर्टिंग  बनाने की उठी मांग  मुफ्तीगंज (जौनपुर)। एस पी सिटी डा0 संजय कुमार ने कहा कि जनपद में अपराध  व अपराधियो  पर नियंत्रण करने हेतु जनपद में कुछ नयी पुलिस चोकियों की स्थापना की शीघ्र की जायेगी। जिसमें जौनपुर मुफ्तीगंज केराकत  मार्ग पर स्थित गजना बाजार भी शामिल है जो  गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में है। एक नयी पुलिस चौकी की स्थापना का प्रस्ताव शामिल  है। बुधवार को केराकत कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत  मुफ्तीगंज पुलिस चौकी के सुन्दरीय करण कार्य के उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने अपने सम्बोधन में एस पी सिटी से मांग किया कि जौनपुर केराकत के बीच की दूरी 30 किलोमीटर  है। इस महत्वपूर्ण मार्ग पर बीच में एक भी थाना नहीं है। ऐसी दशा में मुफ्तीगंज पुलिस चौकी  को थाना बनाया जाना चाहिए। थाना न बनने की दशा में मुफ्तीगंज व थानागद्दी चौकी को रिपोर्टिंग चौकी बनाया जाना जनहित में होगा।जिसपर एस पी सिटी ने कहा जल्द ही मुफ्तीगंज चौकी को रिपोर्टिंग चौकी का दर्जा दिलाने की प्र

मुलायम सिंह के जन्म दिन पर जानें किस तरह से एक हो सकते है शिवपाल और अखिलेश

Image
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सि‍ंह यादव के जन्मदिन यानी 22 नवंबर को एक बार फिर पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव व शिवपाल स‍िंंह यादव के एक साथ आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। दोनों के एक होने की संभावनाओं को तब और बल मिलता दिख रहा है जब बुधवार को अखिलेश ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह चाचा शिवपाल की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से न केवल गठबंधन करेंगे बल्कि उनको सपा में पूरा सम्मान भी दिया जाएगा। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के सामने मजबूती के साथ समाजवादी पार्टी को खड़ा करने के लिए अखिलेश यादव ने कई स्तरों पर तैयारी तेज कर दी है। दलित व पिछड़ी जातियों के दूसरे दलों में उपेक्षित चल रहे नेताओं को अपनी पार्टी में लाने के साथ ही परिवार को भी एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं। पिछले चुनावों में चाचा शिवपाल यादव के अलग होने का खामियाजा सपा को भुगतना पड़ा। ऐसे में सूबे की सत्ता को हासिल करने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले अंदरखाने परिवार को भी एकजुट करने की कोशिशें की जा रही हैं। इस संबंध में परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की कई बार बैठकें भी हो चुकी है।

सरकार की योजना चुनाव से पहले 23 हजार सरकारी नौकरी के लिए शुरू होगी भर्तियां

Image
साढ़े चार वर्षों में 4.5 लाख लोगों को नौकरी देने वाली योगी सरकार विधानसभा चुनाव से पहले मिशन रोजगार को और विस्तार देगी। समूह 'ग' की भर्तियों के लिए पिछले माह प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का रिजल्ट घोषित करने के बाद उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 9212, राजस्व लेखपालों के 7882 रिक्त पदों समेत लगभग 23 हजार पदों पर भर्तियों के लिए मुख्य परीक्षाएं आयोजित करेगा। पीईटी के रिजल्ट के आधार पर ही मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया जाएगा। पीईटी का स्कोर एक वर्ष के लिए मान्य है। इसलिए आयोग की कोशिश है कि वह ज्यादा से ज्यादा भर्तियां करे। इस उद्देश्य से आयोग दिसंबर से प्रत्येक माह दो मुख्य परीक्षाएं आयोजित करने की योजना पर काम कर रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए आयोग दीपावली के बाद नवंबर में विज्ञापन निकाल कर दिसंबर में मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। आयोग राजस्व लेखपालों के तकरीबन 8000 रिक्त पदों पर भी भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित करने की तैयारी भी कर रहा है। हालांकि अभी इसमें पेच है। राजस्व लेखपालों

पुलिस ने 70 लाख रुपए कीमत की हिरोइन के साथ 65 लाख रुपए बरामदगी के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार

Image
जमानिया कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो हेरोइन तस्करों को पकड़ते हुए उनके पास से 70 लाख रुपये की हेरोइन के साथ ही निशानदेही पर 65 लाख सात हजार नौ रुपये बरामद किया है। इसका राजफाश पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया। उन्होंने बताया कि जमानियां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानंद राय एसओजी टीम और जंगीपुर थानाध्यक्ष के साथ बड़ेसर नहर पुलिया के पास बीती रात को वाहन चेकिंग करते समय  रात करीब साढ़े 10 बजे एक वाहन को रोका। तलाशी लेने पर वाहन से चार लाख 63 हजार नकदी बरामद किए। इस दौरान जमानियां थाना क्षेत्र के सब्बलपुर निवासी राजू यादव और सोनार टोली निवासी कृष्णकांत जायसवाल उर्फ सोनू को दबोच लिया गया। इनके कब्जे और निशानदेही पर कुल 60.37 लाख सात हजार नौ सौ रुपये नगदी, 32 बोर का एक देशी पिस्टल, तीन कारतूस, अलग-अलग प्लास्टिक की पन्नी में 350–350 ग्राम हेरोइन (अनुमानित अतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 70 लाख) व एक प्लास्टिक की पन्नी में करीब एक किग्रा हेरोइन कट, एक प्लास्टिक के झोले में एल्यूमिनियम फ्वायल, दो इलेक्ट्रानिक तराजू, प्ला

सपा के मुलायम यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यसमित घोषित, इन्हे मिली जिम्मेदारियां

Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने 33 सचिव और 49 सदस्यों को नामित किया है। इस तरह कुल 82 लोगों को समायोजित किया गया है। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हरिओम मिश्र मैनपुरी, राधाकृष्ण शर्मा ‘राधे’ अलीगढ़, राज किशोर सिंह सोनभद्र, देवेंद्र सिंह भदौरिया लखीमपुर, अनमोल तिवारी बरेली, वेद प्रकाश यादव गोरखपुर, राम कुमार शुक्ला गोंडा, अजय यादव लखनऊ, अजीत पांडेय कानपुर, राजेंद्र सिंह चौधरी मथुरा, डा. हमजा बिलाल लखनऊ सचिव बनाए गए हैं। इसी तरहउदयवीर मेरठ, गिरजेश यादव मुंबई, नदीम अंसारी अलीगढ़, कृष्ण मोहन वर्मा सीतापुर, अजबू यादव कुशल हरदोई, डीआर यादव लखनऊ, मनीष सिंह लखनऊ, कामेश प्रताप सिंह गोंडा, अनिल कुमार यादव बहराइच, धर्मेंद्र प्रताप सिंह हरदोई, विजय नरायन यादव अयोध्या, विपिन यादव बहराइच, पप्पू प्रधान सूर्यवंशी अलीगढ़, नितेश तिवारी प्रयागराज, कुंवर मानवेंद्र सिंह ‘मोनू ठाकुर’ मथुरा, मनीष सिंह लखनऊ, मो. शरीफ लखनऊ, मोहित चौधरी देवरिया, लवलेश

12 नवंबर को अमित शाह की बैठक में इन जनपदो के विधायको के भविष्य का होगा फैसला

Image
चुनावी प्रबंधन में महारथ हांसिल गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी में अब तीन घंटे की बैठक में पूर्वांचल के काशी क्षेत्र के विधायको का भविष्य तय करेंगे। 12 नवंबर को उनके वाराणसी आगमन से पहले भाजपा के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपनी टीम के साथ यहां पहुंच जाएंगे। रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे से बड़ी बैठक होगी। पूर्वांचल की सियासी नब्ज टटोलने 12 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह अपराह्न में वाराणसी पहुंचेंगे। यहां चुनावी प्रबंधन टीम की बैठक में वे शामिल होंगे और करीब तीन घंटे तक मंथन करेंगे। माना जा रहा है कि खराब प्रदर्शन वाले विधायक और प्रत्याशियों पर भी इस बैठक में चर्चा होगी। सूत्र की माने तो जनपद जौनपुर सहित वाराणसी,भदोही, मिर्जापुर,चन्दौली आदि जनपदों तमाम विधायको के टिकट कटने की संभावना जतायी जा रही है।  इसके अलावा पूर्वांचल में केंद्र और राज्य सरकारों के कामकाज के आधार पर पदाधिकारियों को टिप्स भी दिए जाएंगे। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया के कुछ सक्रिय वालंटियर्स को भी अमित शाह चुनावी प्रबंधन का कौशल सिखाएंगे। इसके अलाव