भदोही में आग से 4 जिंदगी खत्म: युवती की खुली नींद तो बची कई की जान
भदोही स्थित गोपीगंज के चुड़िहार मोहल्ले में बुधवार की अर्ध रात के बाद करीब दो बजे घर के तीसरे तल के कमरे में विद्युत शार्टसर्किट से आग लग गई। कमरे की छत टिन की थी। हादसे में दादा-दादी और दो पौत्रियों (10 और 12 साल) की झुलस कर मौत हो गई जबकि एक भतीजी रौनक (19) की हालत गंभीर है। आग की घटना में एक युवती रौनक (19) की हिम्मत से परिवार के बाकी लोग बाल-बाल बच गए। अन्यथा आगे क्या होता कोई नहीं जानता। उसने अपनी परवाह न करते हुए आग के बीच से होकर दूसरे तल पर पहुंची और परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग भी इकठ्ठा हुए और दमकल विभाग को बुलाकर आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में असलम (65), पत्नी शकीला (62) , पोती तश्किया (10) और अलवीरा (12) की मौत हो गई। गोपीगंज के चुड़िहार मुहल्ला निवासी मोहम्मद असलम तीन भाई हैं। सभी का परिवार एक ही मकान में रहता है। नीचे के दो तलों में दो भाई और तीसरे तल पर बने टिन की छत वाले कमरे में बुजुर्ग असलम और उनकी पत्नी रहते थे। असलम के भाई रईस की मानें तो रोज तीनों बेटियां उसी कमरे में दादा-दादी के साथ सोती थीं। रात में अचानक