Posts

Showing posts from August 12, 2021

पुलिस को मिली पुरस्कार राशि को एसपी ने मृतक गार्ड के परिवार को दिया सहायतार्थ

Image
जौनपुर। जनपद में धनियांमऊ बाजर हत्याकांड के बदमाशो को 12 घन्टे के अन्दर मार गिराने पर शासन से मिले पुरस्कार राशि एक लाख रुपए को जौनपुर पुलिस अधीक्षक के पहल पर पुलिस जनों द्वारा पुरस्कार राशि को बदमाशो की गोली से मरने वाले बैंक के जांबाज गार्ड के परिवार को सहायतार्थ देकर पुलिस विभाग की मानवता का परिचय दिया है। पुलिस विभाग के इस कार्य की सराहना सर्वत्र हो रही है।  यहां बता दे कि गत 09अगस्त को बक्शा थाना क्षेत्र स्थित धनियांमऊ बाजर मे दिन दहाड़े दो बदमाशो ने वन इन्डिया के एटीएम में पैसा लोड करते समय बैंक गार्ड राम अवध चौबे के उपर हमला कर दिया। गोली लगने के बाद भी राम अवध ने बदमाशो को गोली मारकर जख्मी कर दिया था हलांकि उपचार के दौरान गार्ड की मौत हो गई थी। घटना के 12 घन्टे के अन्दर पुलिस ने घटना कारित करने वाले बदमाशो को मारने का दावा किया ।पुलिस के इस कार्य पर शासन से एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया जिस धनराशि को आज पुलिस अधीक्षक ने गार्ड के परिवार को देकर विभाग के मानवता का परिचय दिया है।               

जेल प्रशासन की लापरवाहियों के चलते फिर आज एक बन्दी की हुई मौत,पिछली घटना को देख प्रशासन की सतर्कता से बन्दी रहे शान्त

Image
जौनपुर। जिला कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बन्दी मुकेश की मौत चिकित्सीय अभाव के चलते होने की खबर है। हलांकि जेल के अधिकारी जेल के अन्दर उपचार की बात कर रहे है। लेकिन सच तो उच्च स्तरीय जांच से ही सामने आ सकेगा। अब यहां पर सवाल यह है कि चूंकि बन्दी अनुसूचित जन जाति का गरीब बताया गया है तो उसकी आवाज कौन बनेगा ?  यहां बता दे कि थाना पवांरा की पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के ग्राम चेतरिया निवासी मुकेश वनवासी को 07 जून 2018 को एक हत्या के आरोप में जेल में कैद करा दिया तभी वह जेल में कैद था उसके पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी जमानत करा कर जेल के बाहर हो सके। लेकिन आज मरने के बाद उसकी लाश जेल से बाहर जरूर आयी है। इस यदि कहा जाये कि जिन्दा जेल गया और मुर्दा बन कर बाहर निकल सका तो अतिशयोक्ति नहीं होगा। जेल अधीक्षक एस के पान्डेय के अनुसार पिछले तीन दिनों मुकेश गम्भीर रूप से बीमार चल रहा था उसे हार्नियां और हाईड्रोसील की बीमारी थी। जेल के अन्दर चिकित्सक द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था। बीती रात लगभग 09 बजे के आसपास उसकी तबीयत अत्याधिक खराब हुई तब उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर चिकि...

पुलवामा के शहीद जिलाजीत यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर डीएम ने दी श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर । विकास खण्ड सिरकोनी की ग्राम पंचायत इजरी निवासी शहीद जिलाजीत यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा शहीद के गांव पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। शहीद के परिवार जनों से मुलाकात कर कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर अवगत कराए। शासन द्वारा सभी प्रकार से सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिलाजीत यादव सच्चे वीर सपूत थे, उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा।  इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि गांव में शहीद जिलाजीत के नाम पर पार्क एवं गेट का निर्माण कराया जा रहा है और खेल के मैदान बनाये जाने का कार्य 03 दिन के भीतर शुरू हो जाएगा।

विभिन्न राजनैतिक दलों बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बने सपाई, ठोकी ताल 2022 में सपा की सरकार

Image
  जौनपुर। प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव की सुबगुबाहट के साथ अब राजनीति करने वालों द्वारा पाल्हा बदल अभियान शुरू हो गया है। इसी अभियान के तहत आज गुरुवार को भाजपा, बसपा, सुहेलदेव पार्टी के बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए जनपद प्रभारी स्वामी भानु प्रताप एवं जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के मौजूदगी में दीपचंद राम के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है।  इस अवसर पर स्वामी भानु प्रताप ने कहा आज जिस तरह भाजपा सरकार ढोंग रचकर सरकार बनाया है उसे जनता जान गई है योगी आदित्यनाथ के पाखंड से जनता ऊंब गयीं है धर्म के नाम पर लोगों को ठगा है आज जनता विकास पुरुष अखिलेश यादव को याद कर रही हैं । 2022 का चुनाव संग्राम नहीं महासंग्राम होने जा रहा है अब आपको तय करना है एक तरफ ढोंगी की सरकार है तो दूसरी तरफ विकास की सरकार रही हैं ।अब अपनी भूल सुधारने का इससे बढ़िय़ा अवसर अब नहीं आयेगा इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए, आपके एक एक वोटों से इस प्रदेश की खुशहाली वापस लौट आयेगी और बाबा भीमराव अंबेडकर के सपने साकार ह...

जौनपुर में नवनियुक्त 06 प्रवक्ता एवं 273 सहायक अध्यापकों को नियुक्त पत्र वितरण किया गया

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उ0प्र0 में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के लिए लोक सेवा आयोग प्रयागराज उ0प्र0 से नव चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापक की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत जनपद जौनपुर में आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, विधायक केराकत दिनेश चौधरी, विधायक मड़ियाहॅू श्रीमती लीना तिवारी द्वारा 06 प्रवक्ता एवं 273 सहा अध्यापकों को नियुक्त पत्र वितरित किया गया।  इस अवसर आन लाइन मुख्यमंत्री ने शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षक को जीवन पर्यन्त विद्यार्थी होने का गुणधारण करना चाहिए, जिससे वह लगातार सीखता है और उसमें नवाचार का विकास होता है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक की यह भी जिम्मेदारी है कि शासन की नीतिध्योजनाओं से बच्चों को परिचय कराते हुए समाज को जागरुक करे, जिससे आम जनमानस सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके। जनपद में सहायक अध्यापक पद के कुल 273 सहा अध्यापक और प्रवक्ता पद पर 06 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसमें श्रीमती आभा यादव, अनिल कुमार पाल, अनिल कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, आजाद चन्द्र यादव सहित विभिन्न अभ्यर्थी...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी, जानें बनी चुनाव समिति में किसके नाम पर सोनिया की मुहर

Image
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है. इसमें कई अहम नेताओं के नाम हैं. इस सूची पर सोनिया गांधी ने मुहर लगाई है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इस समिति में अजय कुमार लल्लू, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, वरिष्ठ नेता मोहसिना किदवई, निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, पीएल पूनिया, आरपीएन सिंह, राजेश मिश्रा, बेगम नूर बानो और कई अन्य नेताओं को जगह मिली है. उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है.

एकाधिकार की जरिए खुल जाते हैं लूट के अवसर, मरीजो का होता है शोषण इस प्रवृत्ति पर लगे रोक :सीसीडब्ल्यूए

Image
जौनपुर ! जनपद के अग्रणी दवा संगठन केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने निजी चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम द्वारा  एकाधिकार स्थापित करने के उद्देश्य से दवाओं की उपलब्धता को सीमित करने की प्रयासों का कड़ा विरोध किया है । आज गुरुवार को संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला औषधि निरीक्षक से मिलकर जनपद की कपितय निजी चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम द्वारा किए जा रहे ऐसे प्रयासों को तत्काल रोकने के लिए उपयोगी कदम उठाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि निजी चिकित्सालयों अथवा  चिकित्सकों द्वारा लिखी गई कई दवाएं कुछ खास जगहों पर ही  मिलने से मरीजों को दिक्कतें भी होती है और उन्हें उसका मनमाना मूल्य देना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे संगठन के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने कहा कि दवाई आवश्यक वस्तु है और उसके लिए ऐसा किया जाना औषधि मूल्य नियंत्रण आदेश 2013 का खुला उल्लंघन है। इस संबंध में  हमने औषधि निरीक्षक को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के लगभग 2 वर्ष पहले दिए गए आदेश की प्रति भी सौंपी है। जिसमें ऐसी प्रवृत्त...

घर से शुरू करके महाअभियान के तहत जन जन तक पहुंचायें योग- गिरीश चन्द यादव

Image
स्वास्थ्य के लिए संजीवनी योग- दिनेश टंडन जौनपुर। योगासन भारत की प्राचीनतम सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर है जिसके क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का नियमित और निरन्तर अभ्यासों को करके हर व्यक्ति अपनें स्वास्थ्य को सर्वोत्तम बना सकता है इसलिए आज आवश्यकता है की प्रत्येक व्यक्ति अपनें घर से शुरू करके योग को एक महाअभियान के तहत जन जन तक पहुंचानें में अपनी महति भूमिकाओं को निभाये। ये बातें योग गुरु बाबा रामदेव के दिशा-निर्देशन में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में नगर  स्थित मंगलम् मैरेज हॉल में चल रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के शहरी आवास राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने कहा है। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन नें कहा है कि उचित आहार और समुचित दिनचर्या के साथ यदि नियमित और निरन्तर योगाभ्यास किया जाये तो अनेकों प्रकार की साध्य और असाध्य विमारियों से निदान किया जा सकता है। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि इस विशेष योग शिक्षक प्रशिक्षण में ऐसे...

सरकार ने बीती रात आधा दर्जन आईपीएस ऑफिसरों का किया तबादला

Image
यूपी में बुधवार देर रात फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां शासन ने आधा दर्जन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। जिसमें चार डीजी रैंक और दो एडीजी रैंक के अफसर भी शामिल हैं। तबादले की ताजा जानकारी के अनुसार मानवाधिकार में डीजी गोपाल लाल मीणा को सीबीसीआईडी का डीजी बनाया गया है। जबकि विश्वजीत महापात्रा के हटाए जाने के बाद से सीबी सीआईडी के डीजी का काम विजिलेंस के डीजी पीवी रामा शास्त्री देख रहे थे। प्रशिक्षण निदेशालय का डीजी प्रस्ताव जल्द तैयार करने के LDA वीसी ने दिए निर्देश ऐसे में अब डीजी जेल आनंद कुमार को फायर सर्विस का डीजी बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इधर ईओडब्ल्यू के डीजी राजेंद्र पाल सिंह को प्रशिक्षण निदेशालय का डीजी बनाया गया है। दरअसल प्रशिक्षण निदेशालय के डीजी सुजान वीर सिंह 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। इस स्थिति में राजेंद्र पाल सिंह उसके बाद डीजी प्रशिक्षण का कार्यभार संभालेंगे। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा से फायर सर्विस का चार्ज ले लिया गया है और ईओड...

रिस्तो की मर्यादा को तार तार करते हुए चाचा ने लूट ली भतीजी की आबरू, गर्भवती होने पर मामला पहुंचा थाने पर

Image
न रिश्तों की मर्यादा न बेटी का मान इन सबको ताक पर रखकर चाचा ने भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। मूक बधिर नाबालिक युवती जब गर्भवती हो गयी तब मामले का खुलासा हुआ। मां ने थाने में दूर के चाचा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। चन्दौली जिले के एक गांव में रिस्तो को तार-तार करने वाला एक सनसनीखेज दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मूक बधिर दसवीं की नाबालिक छात्रा से उसके चाचा ने दुष्कर्म किया है। तीन माह की गर्भवती होने पर परिवार वालों को पता चला। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। चन्दौली जनपद के नौगढ़ क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को सुबह एक किशोरी के पेट में दर्द शुरू हुआ तो परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि किशोरी तीन माह की गर्भवती है। पूछने पर बेटी ने अपनी भाषा में इसारे से बताया कि शादी में आए रिश्ते में उसके चाचा ने जबरजस्ती दुष्कर्म किया था। रोती बिलखती मां जब आरोपी चाचा से इस स...

12 अगस्त 1942 को अंग्रेजी हुकूमत की क्रुरता को बयां करता है कलेक्ट्रेट परिसर का क्रान्ति स्तम्भ

Image
शहीदो की चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले।  वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशा होगा।। जौनपुर। आजादी की जंग के इतिहास में जनपद जौनपुर के अन्दर 12 अगस्त 1942 घटित घटना और अंग्रेजी शासन की क्रुरता की कहानी को कलेक्ट्रेट परिसर में बना क्रान्ति स्तम्भ ताजा कर देती है ।साथ शहीद आजादी के दीवानों की वीर गाथा को अमर होने की दास्तान बता देती है। जनपद की सरजमी पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में दोपहर के समय लगभग दो बजे के आसपास आजादी के दीवाने क्रान्तिकारियों की टोलियों ने कलेक्ट्रेट को घेर कर अग्रेजी हुकूमत का झन्डा युनियन जैक उतार कर फाड़ दिया और अंग्रेजी पुलिस से टकरा गया। अंग्रेज पुलिस पर जम कर पथराव किया जिसमें अंग्रेज अधिकारी इमग्रेन घायल हो गया। इसके बाद अंग्रेजी पुलिस ने अपने अधिकारी के आदेश पर क्रान्तिकारी आन्दोलनकारियों पर गोली चलाई जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक आन्दोलन कारी छात्र घायल हो गये। तत्पश्चात अंग्रेजी पुलिस ने आन्दोलनकारीयों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया था। अंग्रेजी हुकूमत में जौनपुर मुख्यालय पर घटित इस को याद करने के लिए बने स्तम्भ पर आज भी शहीद क्रान्त...

सवाल केन्द्र सरकार से: आखिर विश्व का सबसे लम्बे प्लेटफार्म को अभी तक राजधानी का इन्तजार क्यों है ?

Image
पर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय स्टेशन गोरखपुर में विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म (1366.44 मीटर) बन गया, दस प्लेटफार्म तैयार हो गए, मुख्य रेलमार्गों का इलेक्ट्रिफिकेशन हो गया। यही नहीं, गोरखपुर औद्योगिक हब बन रहा, खाद कारखाना को चलाने की तैयारी है और पूर्वांचल की चीनी मिलें चलने लगी हैं। जनप्रतिनिधि ही नहीं, उद्योगपति, व्यापारी और पर्यटकों का आवागमन बढ़ गया है। हालांकि, गुरु गोरक्षनाथ की पावन धरती से होकर आजतक भारतीय रेलवे की प्रमुख ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस नहीं चल सकी। सबकुछ बदल गया, लेकिन आज भी गोरखपुर और बस्ती मंडल के करीब दो करोड़ लोग अपने को उपेक्षित महसूस करते हैं। गोरखपुर के रास्ते आवागमन करने वाले बिहार और पड़ोसी देश नेपाल के लोग भी राजधानी सहित देश की वीआइपी ट्रेनों शताब्दी, वंदे भारत और दूरंतो आदि की राह देख रहे हैं। राजधानी एक्सप्रेस की राह देख रही गोरखपुर-बस्ती मंडल के दो करोड़ से अधिक की आबादी दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे ही नहीं पूर्वांचल का भी तेजी के साथ बदलाव हो रहा है। लेकिन मुख्य रेलमार्ग बाराबंकी- गोरखपुर- छपरा (लगभग 425 किमी) पर आज भी 27 साल से गोरखपुर के रास्ते ब...

यूपी डीप्टी सीएम के शैक्षणिक प्रमाण मामले में आया कोर्ट का निर्णय,जानें किसे दिया जांच का आदेश

Image
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के विरुद्ध फर्जी मार्कशीट और दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने के आरोप की स्थानीय मजिस्ट्रेट की अदालत ने प्रारंभिक जांच करके आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। कैंट थाने से जांच आख्या प्रस्तुत होने पर मामले की सुनवाई 25 अगस्त को होगी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नम्रता सिंह ने कैंट थाने के प्रभारी से कहा है कि मामले की प्रारंभिक जांच करके आख्या प्रस्तुत करें।   अदालत ने कहा कि इस प्रकरण में फर्जी मार्कशीट के उपयोग करने का आरोप लगाया गया है। उच्चतम न्यायालय द्वारा यह व्यवस्था दी गई है कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश रूटीन तौर पर नहीं पारित करना चाहिए, आदेश पारित करने के पूर्व प्रारंभिक जांच कराई जा सकती है। इसलिए इस प्रकरण में प्रारंभिक जांच जरूरी है। अदालत ने कार्यालय को भी निर्देशित किया कि यह प्रार्थना पत्र 25 अगस्त को सुनवाई के लिए नियत समय पर अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। अदालत ने यह आदेश दिवाकर नाथ त्रिपाठी की अर्जी पर उनके अधिवक्ता उमा शंकर चतुर्वेदी के तर्कों को सुन कर दिया है।  दंड प्रक्रिया सं...

यूपी में अब शनिवार का वीकेंड लाकडाउन हुआ खत्म सीएम योगी आदेश 14 अगस्त से लागू

Image
यूपी में कोरोना को देखते हुए योगी सरकार ने बहुत अहम फैसला लिया है। इस फैसले का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब इंतजार खत्म हो गया है। अब यूपी में सिर्फ एक दिन ही लॉकडाउन लगेगा। फिलहाल योगी सरकार ने अभी पूरी तरह से साप्ताहिक लॉकडाउन को न हटाकर समय अवधि घटा दी है। बता दें कि यूपी में अब सिर्फ रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा। सीएम ने आज यानी बुधवार को टीम-9 के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया है। उत्तर प्रदेश में अब वीकेंड कर्फ्यू और लॉकडाउन को 2 दिन के बजाय केवल एक दिन करने का फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस आशय का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूरे बाजार खुले रहेंगे और अब लॉकडाउन सिर्फ रविवार को होगा।  प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शासनादेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 के मद्देनजर पहले जारी शासनादेश में संशोधन करते हुए नए शासनादेश को जारी किया गया है। आगामी 14 अगस्त दिन शनिवार से यह परिवर्तन किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक सोमवार से ...