उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी, जानें बनी चुनाव समिति में किसके नाम पर सोनिया की मुहर


कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है. इसमें कई अहम नेताओं के नाम हैं. इस सूची पर सोनिया गांधी ने मुहर लगाई है.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इस समिति में अजय कुमार लल्लू, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, वरिष्ठ नेता मोहसिना किदवई, निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, पीएल पूनिया, आरपीएन सिंह, राजेश मिश्रा, बेगम नूर बानो और कई अन्य नेताओं को जगह मिली है. उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है.

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह