मैनपुरी के जीत का जश्न जौनपुर में भी दिखा, सपाइयों ने ढोल बजा कर किया डांस, जीत नेताजी को श्रद्धान्जलि

जौनपुर। मैनपुरी सीट पर सपा की डिम्पल यादव की बड़ी जीत के जश्न का नजारा जौनपुर में देखने को मिला।जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ऐतिहासिक जीत को लेकर सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को माला पहना कर और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ जमकर डांस करते हुए नारेबाजी किया। इस अवसर पर लाल बहादुर यादव ने कहा यह जीत निश्चित रूप से नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम की है जहां शासन प्रशासन ने इस चुनाव खूब उत्पात मचाया सरकारी तांडव किया लेकिन मैनपुरी की महान जनता ने साहस का परिचय देते हुए अपने वोटों से स्व नेताजी को श्रद्धांजलि देने का काम किया। अब जनता जाग गई है आने वाले चुनाव में इस देश से भारतीय जनता पार्टी की सफाई करने के लिए तैयार है जनता इस उपचुनाव यह संदेश दिया है कि अब बेरोजगारी नहीं बर्दाश्त करेगा महंगाई नहीं बर्दाश्त करेगा लूट हत्या बल्तकार नहीं बर्दास्त करेगा जनता विकास के रास्ते पर वोट देना चाह रही है जिस तरह रामपुर में लगातार समाजवादी पार्टी बढ़त बनाई हुई थी लेकिन प्रशासन द्वारा हेराफेरी कर सपा प्र...