मैनपुरी की जीत ने प्रसपा को सपा में कराया विलय,शिवपाल ने उठाया सपा का झन्डा


मैनपुरी लोकसभा सीट पर जीत ने एक बार फिर सैफई के यादव परिवार को एक कर दिया है जीत से उत्साहित शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय कर दिया। मैनपुरी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
प्रसपा का सपा में विलय करने की घोषणा पर शिवपाल ने कहा कि मेरी गाड़ी में अब सपा का झंडा रहेगा। मुझे सही समय का इंतजार था। परिवार और जनता की मांग अब पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव में सपा की जीत भाजपा के लिए कड़ा संदेश है।
शिवपाल सिंह यादव मैनपुरी में डिंपल यादव की जीत के सूत्रधार रहे हैं। उन्होंने कई सभाएं की और बहू डिंपल को जिताने की जनता से अपील की थी। डिंपल यादव ने दो लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। डिंपल यादव के लिए समर्थन मांगने के लिए अखिलेश यादव खुद शिवपाल के पास गए थे।मैनपुरी सीट पर हुई जीत ने सपाइयों को उत्साह से भर दिया है। भाजपा ने इस सीट पर रघुराज सिंह शाक्य को उतारा था लेकिन उन्हें करारी हार नसीब हुई।

Comments

Popular posts from this blog

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

*यूपी में पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज, ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया आज से शुरू*