मैनपुरी के जीत का जश्न जौनपुर में भी दिखा, सपाइयों ने ढोल बजा कर किया डांस, जीत नेताजी को श्रद्धान्जलि


जौनपुर। मैनपुरी सीट पर सपा की डिम्पल यादव की बड़ी जीत के जश्न का नजारा जौनपुर में देखने को मिला।जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ऐतिहासिक जीत को लेकर सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को माला पहना कर और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ जमकर डांस करते हुए नारेबाजी किया। इस अवसर पर लाल बहादुर यादव ने कहा यह जीत निश्चित रूप से नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम की है जहां शासन प्रशासन ने इस चुनाव खूब उत्पात मचाया सरकारी तांडव किया लेकिन मैनपुरी की महान जनता ने साहस का परिचय देते हुए अपने वोटों से स्व नेताजी को श्रद्धांजलि देने का काम किया। अब जनता जाग गई है आने वाले चुनाव में इस देश से भारतीय जनता पार्टी की सफाई करने के लिए तैयार है जनता इस उपचुनाव यह संदेश दिया है कि अब बेरोजगारी नहीं बर्दाश्त करेगा महंगाई नहीं बर्दाश्त करेगा लूट हत्या बल्तकार नहीं बर्दास्त करेगा जनता विकास के रास्ते पर वोट देना चाह रही है जिस तरह रामपुर में लगातार समाजवादी पार्टी बढ़त बनाई हुई थी लेकिन प्रशासन द्वारा हेराफेरी कर सपा प्रत्याशी को हराया गया यह लोकतंत्र की हत्या की गई है गठबंधन खतौली भी समाजवादी गठबंधन के खाते में गई इससे जनता का जनादेश अब भारतीय जनता पार्टी को समझ लेना चाहिए।इस अवसर पर मुख्य रूप से हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, श्रवण जयसवाल,गप्पू मौर्य,रुक्सार अहमद, गजराज यादव, अनवारुल गुड्डू,अलमाश,कमालुद्दीन अंसारी, आरीफ हबीब, दिनेश फौजी, इकबाल अहमद,अशलम खान,राजकुमार बिन्द, रियाज आलम, सोनी यादव अजीज फरीदी,रतन साहू, आदि लोग उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना बदलापुर: घूस लेते दरोगा पकड़या, हुआ निलंबित फिर मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

भोजपुरी अभिनेत्री की आत्महत्या के लिए जानें कौन है जिम्मेदार इस स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

दोहरा मुक्त जौनपुर उठी मांग, डीएम को दिया गया ज्ञापन, दोहरे के खिलाफ जल्द कार्रवाई का मिला अश्वासन