पेन्शन पुनरीक्षण कार्य में विलंब किये जानें से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में गुस्सा


जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा जौनपुर की पूर्व से निर्धारित मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 17 दिसम्बर को होने वाले पेंशनर्स दिवस में संगठन की भागीदारी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में शासनादेश के बाद भी पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स की पेंशन पुनरीक्षण के कार्य को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ध्यान न देने के कारण बड़ी संख्या में लम्बित होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया, साथ ही जिला प्रशासन से यह मांग किया गया कि अभियान चला कर पेंशनर्स के लम्बित पुनरीक्षण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाय। इसके साथ ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति की कार्यवाही में विभागीय कार्यालयाध्यक्षो, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कोषागार से समयबद्ध कार्यवाही की मांग की गयी।


बैठक में विभिन्न विभागों से  सेवा निवृत्त बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से सर्वश्री औंकार मिश्रा, के  के त्रिपाठी, कंचन सिंह, राम अवध लाल, एस यन सिंह, ई0पी  के सिंह, रमेश, ओमप्रकाश सिंह, मिथलेश जायसवाल, कृपा शंकर उपाध्याय, शम्भु नाथ यादव, राम आसरे रजक, मन्जूरानी राय, नन्दलाल सरोज, राम आसरे प्रजापति, डॉक्टर भारत यादव, दिनेश सिंह, विक्रमा जीत यादव, गोरखनाथ माली, लालजी मौर्य आदि ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक का संचालन राजेन्द्र प्रसाद सिंह बरिष्ठ उपाध्यक्ष ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह