Posts

Showing posts from May 14, 2024

लम्बे इंतजार के बाद धनंजय सिंह ने किया रूख साफ आखिरकार गये भाजपा की ही ओर, चुनाव पर कितना होगा इसका असर?

Image
जौनपुर। जौनपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का सपना संजोए जिले के बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह का सपना जब राजनैतिक दबावो के चलते साकार नहीं हो सका और एक अपहरण और रंगदारी वसूली के आरोप में सजाय आफ्ता घोषित हो तो पत्नी के जरिए सांसद बनने के सपने को साकार करने के लिए बसपा का दामन पकड़ा लेकिन राजनैतिक दबाव और खुद की रक्षा सुरक्षा के लिए राजनैतिक दबाव के आगे फिर अपने कदम को पीछे लिया और बसपा ने अपने सांसद पर दांव लगाया। बसपा से टिकट कटने के बाद बसपा ने धनंजय सिंह पर स्वयं दबाव के कारण चुनाव लड़ने से इनकार करने का आरोप लगाया तब धनंजय सिंह मीडिया के सामने आ कर बयान दिया कि वह दबाव की राजनीति नहीं करते है। उस समय उन्होने भाजपा के प्रत्याशी पर अपरोक्ष रूप से अपने टिकट को कटवाने का आरोप भी लगाया था। साथ में यह भी कहा कि हम जिसे चाहेंगे वही सांसद बनेगा। इस बयान के बाद धनंजय सिंह चुप हो गए थे। हलांकि राजनैतिक हलको में चर्चा चल रही थी कि धनंजय सिंह भाजपा का दामन थामने वाले है।लेकिन उनके समर्थक उनके निर्णय के इंतजार में थे।  अचानक 13 मई को धनंजय सिंह का एक पोस्टर वायरल हुआ कि अपन

पुलिस ने किया खुलासा छह हत्याओ का मास्टर माइंड निकला सगा भाई एवं प्राइमरी का मास्टर, जानें हत्या कराने का कारण

Image
भाई व मां संग छह हत्याओं का मास्टर माइंड अजीत रामपुर मथुरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बरी जगतपुर में सहायक अध्यापक के रूप तैनात है। मंगलवार को शिक्षकों के बीच इसी हत्याकांड की चर्चा होती रही। जांच में पता चला है कि अजीत इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पहले से ही साजिश रच चुका था।  अजीत ने शनिवार का एक दिवसीय चिकित्सीय अवकाश पहले ही स्वीकृत करवा लिया था। जबकि उसकी कोई तबीयत खराब ही नहीं थी। यह अवकाश इस बात का भी इशारा करता है कि अजीत को पता था कि शनिवार तड़के कुछ ऐसा होगा, जिस वजह से वह स्कूल नहीं जा सकेगा। स्कूल के स्टॉफ ने दबी जुबान बताया कि अजीत सिंह करीब चार साल से इस स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। स्कूल में करीब 80 बच्चे पंजीकृत हैं लेकिन अजीत का मन कभी भी शिक्षण कार्य में नहीं लगता था।  बीते दो महीने से वह फोन पर लंबी-लंबी बातें करने लगा था। सूत्रों की मानें तो अजीत के साथ काम करने वाले उसके व्यवहार को अजीब मानने लगे थे। स्कूल में अजीत अपने किसी करीबी से फोन पर बात करते समय अनुराग की संपन्नता की चर्चा कर अपनी तुलना भी किया करता था। उसे अक्सर अनुराग के बच्

जमीनी विवाद के चलते शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने अधेड़ की सोते समय काटी गर्दन कर दी हत्या, मुकदमा दर्ज हत्यारा गिरफ्तार

Image
                     मृतक लालजी यादव  जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के हरबसपुर गांव सोमवार की देर रात घर से कुछ दूरी पर सो रहे एक वृद्ध को युवक ने कुल्हाड़ी वह हसिया से मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी खुद आरोपी के बेटे ने मृतक के परिजनों को दी। मौके से परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया तथा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्या का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।  पुलिस के मुताबिक सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर गांव में बीती देर रात भोजन के बाद लालजी यादव (65) अपने घर से तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाही पर सोने के लिए चले गए। देर रात करीब 12 बजे के आसपास बगल के ही धर्मेंद्र निषाद शराब नशे में धुत पुरानी रंजिश के चलते सोते समय लाल जी के ऊपर कुल्हाड़ी और हसिया से हमला कर उनके गर्दन और सिर पर कई वार किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मौके से भाग कर अपने घर पहुंचा और अपनी पत्नी को चिल्लाते हुए बोला

जौनपुर में 16 मई को रहेगे सभी रूट डायवर्ट जानें पुलिस प्रशासन ने क्या बनाई है व्यवस्था

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जौनपुर में 16 मई 24 को शहर के सभी मार्ग डायवर्ट रहेगे यह डायवर्जन शहर में नो एन्ट्री रहेंगा, जो प्रातः8:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा। रूट डायवर्जन 1- प्रयागराज/ प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाली गाड़ियों को पकड़ी तिराहा पर भाजपा कार्ययालय से हाइवे पर डाइवर्ट कर दिया जाएगा । 2- सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन जो आजमगढ़ व शाहगंज की तरफ जाएंगे उनको बक्सा हाईवे से निचे अलीगंज पर ही कार्यक्रम की समाप्ति तक रोक दिया जाएगा।  3- शाहगंज की ओर से आने वाले बड़े वाहन व छोटे वाहनों को कोइरीडिहा तिराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा ।  4- आजमगढ़ रोड से आने वाले सभी वाहन छोटा वाहन व बड़ा वाहन पूर्ण रूप से प्रसाद कॉलेज से केराकत की ओर मोड़ दिया जाएगा । 5- भदोही की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को मड़ियाहूं से जलालपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा । 6- बनारस की तरफ से आने वाले सभी छोटे वाहन व बड़े वाहनों को हौज से निचे शहर की तरफ कार्यक्रम की समाप्ति तक रोक दिया जाएगा । रैली में शामिल होने वाले

भारत का भाग्य विधाता हूं, अब तो मैं भी मतदाता हूं,दिव्यांगों ने मतदान हेतु किया प्रेरित

Image
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी -रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में चल रहे स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। रैली में पैर से दिव्यांग ट्राईसाईकिल पर व मूक बधिर व अन्य प्रकार के दिव्यांग मतदाता जागरूकता तख्ती, बैनर लिए नारे लगाते चल रहे थे और मतदान तिथि 25 मई को अपने मत का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे थे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशिता किशोर ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत का भाग्य विधाता हूं, अब तो मैं भी मतदाता हूं।,हमको यह समझाना है, सबको वोट दिलाना है। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो। मम्मी पापा भूल न जाना 25 मई को वोट देने जाना। आदि नारे लगाते, मतदाता जागरूकता के संदेशों की तख्तियां लिए पैदल व ट्राइसाइकिल पर बैठे दिव्यांग निकले तो लोग रुककर उन्हें देखने लगे, और मतदान का संकल्प लिया।इस अवसर पर अतिथियों द्वारा दिव्यांगजन मतदाताओ

जनक कुमारी के शैक्षिक संगोष्ठी बैठक में पुरातन छात्रो के सम्मेलन पर विचार विमर्श

Image
जौनपुर। जनक कुमारी इंटरमीडिएट कॉलेज मैं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह ने कहा कि  आधुनिक शिक्षा के बदलते दौर में जनक कुमारी का परफॉर्मेंस सर्वोत्तम रहा है। हम चाहते हैं कि यहां पुरातन छात्रों का भी एक सम्मेलन कराया जाए क्योंकि यहां के बच्चे निकल कर बहुत जगहों पर नाम रोशन कर रहे हैं तथा बड़े पदों को सुशोभित कर रहे हैं। संगोष्ठी का संचालन  करते हुए विपनेश श्रीवास्तव  ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में जनक कुमारी का स्थान विगत कई वर्षों से जनपद में प्रथम रहा है हम सब वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने में बच्चों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मुख्य वक्ता पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय संजय उपाध्याय ने कहा कि जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में जनक कुमारी इंटरमीडिएट का योगदान अमूल्य रहा है यह शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में ऐतिहासिक विरासत को भी संजोए हुए हैं। विद्यालय की गरिमा और शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक विरासत को संजोए रखने के लिए हमें निरंतर प्रयत्नशील रहना है। ज्ञात हो की संजय उपाध्याय की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा जनक कुमार

वाराणसी में नामांकन के बाद पीएम इन 14 लोकसभाओ के लिए करेंगे जनसभा, जानें क्या बना है कार्यक्रम, कहां होगी पहली सभा

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को वाराणसी में अपना नामांकन करने के बाद पूर्वांचल, अवध और बुंदेलखंड को मथेंगे। पीएम तीन दिन में लगातार 14 लोकसभा सीटों के लिए जनसभा और रोड शो करके माहौल गरमाएंगे । भाजपा की ओर से तैयार कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नामांकन के बाद 16 मई को वाराणसी से सटे भदोही, जौनपुर और मछलीशहर सीट के साथ ही प्रतापगढ़ और लालगंज सीटों पर प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले टीडी कॉलेज में जौनपुर और मछलीशहर सीट की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भदोही के ज्ञानपुर में और प्रतापगढ़ के जीआईसी ग्राउंड में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर पीएम निजामाबाद में लालगंज और आजमगढ़ सीट की संयुक्त सभा करेंगे। पीएम 17 मई को भी यूपी के दौरे पर रहेंगे। इस दिन वह बाराबंकी के जैदपुर विधानसभा क्षेत्र में बहराइच कट के पास बाराबंकी और मोहनलालगंज सीट की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट प्वाइंट जीटी रोड के पास फतेहपुर, कौशांबी और बांदा सीट के लिए आयोजित संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में पीएम राठ के ब्रह्मानंद इंटर कालेज म