जौनपुर में दलित किशोर की पिटाई के बाद पेशाब पिलाए जानें की घटना सुर्खियों में एसपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हो सका मुकदमा
जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र स्थित असरोपुर निवासी दलित किशोर को सवर्ण समाज के लोगो द्वारा बुरी तरह से पिटाई करने एवं अन्य शारीरिक उत्पीड़न करते हुए पेशाब पिलाने का एक मामला खासा सुर्खियों में है। हलांकि इस घटना में पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा दर्ज करने आदि जैसी कानूनी कार्रवाई हुई और पुलिस छानबीन कर रही है। घटना के बाद पीड़ित किशोर का पिता थाना सुजानगंज में न्याय की गुहार लगाया वहां पर उसकी पीड़ा नहीं सुने जाने के बाद पीड़ित किशोर का पिता बृजेश कुमार गुरुवार 23 नवंबर को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दरबार में शिकायती पत्र दिया। पीड़ित के पिता बृजेश कुमार ने आरोप लगाया कि उसका 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र अपने दोस्त को आमी गांव छोड़ने गया था। वहां से घर लौट रहा था रास्ते में शेखपुर खुटहन गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास किशोर को कुछ दबंग ने रोक लिया और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए पकड़कर कर मारना पीटना शुरू कर दिया, मुंह में मिट्टी ठूंसी, तालाब में डूबो कर पीटा और पेशाब भी पिलाई।किशोर की भौं (आईब्रो)भी छील दी। इस मामले में स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई लेकिन को
Comments
Post a Comment