Posts

Showing posts from June 24, 2020

जनसंवाद वर्चुअल रैली के जरिए सरकार की उपलब्धियां जाने जौनपुर के लाखों लोग - भाजपा

Image
 जौनपुर । भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर और काशी क्षेत्र की सम्पन्न हुई वर्चुअल रैली सम्बंधित करते हुए मुख्य वक्ता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शाम चार बजकर 45 मिनट पर सरकार की उपलब्धियों बताया।  इस वर्चुअल रैली को जौनपुर से लगभग 337486 लोग  फेसबुक, ट्विटर, यू ट्यूब और जूम के जरिए जन संवाद रैली से लोग जुड़े, जनसंवाद वर्चुअल रैली से भाजपा के 1199 बूथों से नेता, कार्यकर्ता और आम जनता शोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े। वर्चुअल रैली के लिए दो मंच बनाया गया था एक लखनऊ में और दूसरा दिल्ली में बनाया गया था ।  लखनऊ से प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ने संबोधित किया और और दिल्ली से केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने संबोधित किया । यह वर्चुअल रैली भारती जनता पार्टी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर आयोजन की है। वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए  केंद्रीय मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मोदी जी के दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूर्ण होने पर ढेर सारी बधाई देता हूँ उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने क

भदेठी कान्ड: एक तरफ विपक्ष के सवाल आखिर एक पक्षीय कार्यवाही क्यों आग लगाने वाला कौन, तो दूसरी ओर कसता कानून का शिकंजा

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम भदेठी कान्ड को लेकर जहां एक पक्ष के उपर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है वहीं सपा और कांग्रेस के लोग आरोप लगा रहे हैं है सत्ता पक्ष इतना मदांध हो गया है कि विपक्ष के लोगों की मांग सुनने को तैयार नहीं है। हलांकि इस घटना का एक पक्ष अब न्याय के लिए न्यायपालिका की शरण में पहुंच गया है और उसे भरोसा है कि कम से कम न्यायपालिका सत्ता के दबाव से हट कर न्याय कर सकेगी।  इस घटना को लेकर पुलिस कार्यवाही एवं कानून को एक पक्षीय किये जाने के मुद्दे पर सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव से वार्ता किया। उन्होंने कहा कि शुद्ध रूप से प्रदेश सरकार के इशारे पर भदेठी कान्ड के बाबत जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा एक पक्षीय कार्यवाही की गयी है और आगे भी किया जा रहा है जो पूरी तरह से संविधान विरूद्ध है। श्री यादव ने कहा हमारे देश के कानून में  व्यवस्था दी गयी है कि जब दो पक्षों में मार पीट या कोई घटना हो तो अपराध के तहत दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।  लेकिन यहाँ तो सरकार ने हिन्दू मुसलमान का खेल करते हुए केवल दलितों

लाक डाऊन का किया सदुपयोग शिक्षिका ने लिखा काव्य पुस्तक

Image
जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका व युवा कवित्री ने लाॅक डाउन के दौरान अपने समय का सद्पयोग करते हुए एक किताब लिख डाली है। यह पुस्तक जीवन पर आधारित है। हर कविता सकारात्मक सोच के साथ जीवन जीने की सीख दे रही है। खास बात यह है कि इस किताब की पेज सेटिंग और मुख्य पृष्ठ तक की डिजाइनिंग खुद लेखिका ने ही किया है। हलांकि इस किताब का विमोचन लाॅक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के कारण अभी नही हो पाया है। जल्द ही जिला प्रशासन से अनुमति लेकर लोकापर्ण किया जायेगा।  नगर के सिटी स्टेशन के पास स्थित हरिबंधनपुर नई कालोनी की निवासी सुमति श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय मोकलपुर (मड़ियाहूं) में सहायक अध्यापक पद पर तैनात है। सुमति को बचपन से ही कविताओं को लिखने व पढ़ने का शौक है। छात्र जीवन में वे कालेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कविताएं पढ़ने का मौका मिलता रहा। सुमति स्नातक की शिक्षा टीडीपीजी कालेज से किया, राजकालेज से शिक्षा शास्त्र से एमए की तथा बी एड बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर से किया। उसके बाद से वे प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्य कर रही है। सुमति बताती है कि हमारे दिल में

संसार में वही पूजा जाता है जिसके अन्दर सेवा भावना होती है - प्रो. राजाराम यादव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल के रोवर्स रेंजर्स द्वारा बदलते परिवेश में रोवर्स रेंजर्स  युवाओं की भूमिका एवं विश्वविद्यालय विषयक वेबिनार का आयोजन बुधवार को किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि अगर हमारे देश के गांव आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक व चिकित्सकीय सुविधा से पूर्ण संपन्न हो जाए तो हमारा देश सशक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में महानगरों नौकरी करने को गए तमाम लोग गांव की तरफ लौटे क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका जीवन गांव में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि संसार में वही पूजा जाता है जिसमें समाज के प्रति सेवा भावना होती है। उन्होंने पन्नाधाय का उदाहरण देते हुए सेवा व समर्पण के भाव को समझाया. विशिष्ट वक्ता प्रादेशिक संगठन आयुक्त राजेंद्र सिंह हंसपाल ने कहा कि आज के दौर में पर्यावरण संरक्षण युवाओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने प्लास्टिक का त्याग करने की अपील की। प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त लखनऊ अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा  रोवर्स रेंजर्स से जुड़े हुए युवा सामाजिक चुनौतियों को स्वीकार करें। स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्त

अस्थाई जेल से फरार दोनों अपराधी फिर पहुंच गये जेल

Image
जौनपुर।  थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित पंचहटिया के  प्रसाद इन्टरनेशनल स्कूल में  बनाये गये अस्थाई जेल से फरार हुए दूसरे अभियुक्त को आज लाइन बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने दर्ज मुकदमा अ.सं. 178 /20 धारा 223 ,324 के तहत जेल भेज दिया है।  बतादे गत 19 जून की रात्रि में पंचहटिया स्थित अस्थाई जेल से दो अपराधी राजू  एवं मोनू जेल की खिड़की काट कर फरार हो गये थे।  राजू तीन दिन बाद पकड़ा गया था और मोनू निवासी विजाधरमऊ थाना मुंगराबादशाहपुर को आज गिरफ्तार कर लिया है। इसमें राजू हत्यारा था तो मोनू शातिर चोर है ।

त्रयोदशा कार्यक्रम में आये शिवपाल यादव ने किया राजनैतिक चर्चा से परहेज, सपाइयों का न मिलना रहा चर्चा का बिषय

Image
जौनपुर। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मीडिया से राजनैतिक अथवा किसी तरह की चर्चा से परहेज करते हुए कहा कि हम शोक संवेदना व्यक्त करने आये है ऐसे में किसी भी तरह की बयान बाजी उचित नहीं है। श्री यादव यहाँ जनपद जौनपुर में पूर्व मंत्री एवं मल्हनी विधायक रहे स्व. पारस नाथ यादव के निधन पर आयोजित त्रयोदशा कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। इतना जरूर कहा कि हमरा स्व. पारस नाथ यादव से राजनैतिक के साथ व्यक्तिगत सम्बन्ध था अब वो इस दुनियां में नहीं है हमने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया है । यहाँ बतादे कि स्व.पारस नाथ यादव के त्रयोदशा कार्यक्रम में जनपद में सपा के नेता गण तुफानी सरोज पूर्व सांसद, गुलाब चन्द सरोज  पूर्व विधायक,  जगदीश नरायन राय पूर्व मंत्री, जगदीश सोनकर  विधायक एवं पूर्व मंत्री सहित तमाम राजनैतिक लोग आये हुए थे जैसे ही शिवपाल सिंह यादव  के आने की सूचना मिली सभी नेता गण स्व. पारस नाथ जी के त्रयोदशा कार्यक्रम को छोड़ कर निकल गये जो सपा जन मौजूद भी रहे अखिलेश के भयबस शिवपाल से मिलना उचित नहीं समझा।  सपा के कार्यकर्ताओं में इस बात की चर्चा थी कि सपा अध्यक्ष अखिले

योगी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, मृतक आश्रित कोटे में अब पुत्रीयों को भी नौकरी

Image
लखनऊ। योगी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय अब विवाहित बेटी व परित्यक्ता पुत्री को भी मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक आश्रित नौकरी की पात्रता श्रेणी में विवाहित पुत्री व परित्यक्ता बेटी को शामिल किए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया गया। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद योगी सरकार ने मृतक सरकारी कर्मचारी की पत्नी या पति, पुत्र/दत्तक पुत्र, अविवाहित पुत्रियां, अविवाहित दत्तक पुत्रियां, विधवा पुत्रियों और विधवा पुत्र वधुओं के साथ विवाहित पुत्रियों और परित्यक्ता पुत्रियों को भी शामिल कर लिया है। दरअसल, मृतक आश्रित कोटे के तहत नौकरी को लेकर कई मामले हाईकोर्ट पहुंचे थे. इसमें कुटुंब की परिभाषा में विवाहित पुत्री और परित्यक्ता पुत्रियों को भी शामिल करने की मांग की गई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को मृतक आश्रित भर्ती नियमावली में संशोधन करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद सरकार ने यूपी सेवा काल में मृत सरकारी सेवक के आश्रितों की भर्ती नियमावली 1974 के नियम 2 (ग) (तीन) में स

छेड़खानी की रंजिस में चला चाकू एक की मौत दूसरा गम्भीर रूप से घायल,पुलिस मानती है मामूली विवाद

Image
जौनपुर।  जलालपुर थाना क्षेत्र के ओइना गांव में गत मंगलवार की शाम को लगभग  सात बजे के आसपास छेड़खानी की शिकायत करने गए दो युवकों को चाकू मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया। जिसमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गयी । मृतक का बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।   खबर है कि ओइना गांव निवासी दुर्जन के पुत्र गण सूरज भारती (18) और नीरज भारती (16) लड़की से छेड़खानी की शिकायत करने शाम को करीब सात बजे घर से कुछ दूर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर गए थे। आरोप है कि उस व्यक्ति के दो लड़कों ने दोनों भाइयों पर चाकू से वार कर दिया। सीने के पास चाकू लगने से सूरज और नीरज लहूलुहान होकर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास और परिवार के लोग भी पहुंच गए। तब तक हमलावर फरार हो गए। परिजनों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर पहुंचाया। वहां डाक्टर ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। जबकि सूरज की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गांव में तनाव को देखते ह