Posts

Showing posts from July, 2023

पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने उठाया खतरनाक कदम,बेटी, भतीजी का काटा गला फिर काट ली कलाई की नस,उपचार जारी

Image
जनपद भदोही स्थित थाना औराई क्षेत्र के सहसेपुर गांव में आज 31 जुलाई की सुबह पति की दूसरी शादी की बात सुन पत्नी प्रीति ने विरोध जताया तो पति ने उसकी पिटाई कर दी। इससे नाराज होकर प्रीति ने ऐसा दर्दनाक कदम उठाया कि लोगो की रूह कांप उठी। कमरे में सो रही ननद की 10 साल की बेटी फ्रूटी व अपनी एक साल की बेटी सौम्या का सब्जी काटने वाले चाकू से गले पर वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया खुद के हाथ की नस काट ली। स्वजन ने यह दृश्य देखा तो शोर मचाया, आसपास के जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तीनों को लेकर औराई ट्रामा सेंटर पहुंची। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने फ्रूटी व सौम्या को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रीति का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है। दोनों बच्चियों की हालत भी गम्भीर है।

अशोका इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय व YMZ कांफ्रेन्स का आयोजन

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट में एप्लाइड इंटेलिजेंस और कंप्यूटिंग पर बहुप्रतीक्षित आईईई व YMZ कांफ्रेन्स.2023 29 एवं 30 जुलाई 2023 को अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजए सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। एप्लाइड इंटेलिजेंस और कंप्यूटिंग पर आईईई सम्मेलन ने शोधकर्ताओंए विद्वानों और उद्योग विशेषज्ञों को आईओटीए इमेज प्रोसेसिंग और बुद्धिमान प्रणालियों की सीमाओं को सहयोग करने और आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान किया।   इस आयोजन में आई0ओ0टी0 इमेज प्रोसेसिंग और इंटेलिजेंट सिस्टम में नवीनतम प्रगति पर विचार करने के लिए प्रतिष्ठित विद्वानए शोधकर्तओं और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ एवं एक ही मंच पर लाया। इस कांफ्रेन्स में विभिन्न देशों से 1491 शोध.पत्र जिसमे 144 पेपसर्ए 25 टेक्निकल सैसिओंस प्रस्तुत किये गए।  कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य ने कीए जिन्होंने तकनीकी विकास को बढ़ावा देने में ऐसे सम्मेलनों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अ

भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करते हुए समाज को बांट रही है- शिवपाल यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव जौनपुर प्रवास के दौरान दूसरे दिन शक्तिपीठ माता शीतला धाम चौकियां पहुंच कर दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को ठगने का काम कर रही है जबकि उनका धर्म में कोई भी आस्था और विश्वास नहीं है। धर्म के नाम पर केवल जनता को गुमराह कर रही है। समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करतीं हैं हम धर्म का राजनीतिक लाभ लेने वाले लोग नहीं है अपने-अपने आस्था का विषय जो हम करते हैं और भाजपा अपने ढोंग को धर्म से जोड़कर जनता को गुमराह करतीं हैं। भाजपा वाले किसी धार्मिक स्थल पर जाते हैं उसके 1 सप्ताह पहले ही पूरी टीवी चैनलों पर चलने लगता है कि फला तारीख को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री मंत्री दर्शन करने जा रहे हैं। आस्थावान लोग बिना बताए दर्शन पूजन करने जाते हैं मै भी कल से जौनपुर आया हूँ शीतला माता के प्रति हमारी आस्था थी। बिना कोई प्रचार किए मां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिनको भगवान में आस्था रहती है वह प्रचार नहीं करते हैं। जिनको भगवान के नाम पर गुमराह करना है वह दर्

सामूहिक दुष्कर्म का एक आरोपी पहुचा जेल की सलाखे के पीछे,तो लापरवाह पुलिस क्रमी भी बन गया मुल्जिम, जानें स्टोरी

Image
जनपद आजमगढ़ के थाना कप्तानगंज क्षेत्र में किशोरी संग सामूहिक दुष्कर्म एवं आत्महत्या के मामले में आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। वहीं महिला से जुड़े अपराध में त्वरित कार्रवाई न करने के आरोपी सिपाही के खिलाफ भी एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस विवेचना में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार कर दिया गया।  शनिवार रात कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी शौच के लिए घर के बाहर गई थी। काफी देर तक वह नहीं लौटी तो मां ने भाई को भेजा। भाई घर के बाहर निकला तो खेत में दो युवकों नागेंद्र व आदर्श को बहन के साथ गंदी हरकते करते हुए देखा। भाई के शोर मचाने पर दोनों युवक मौके से भाग गए। इसके बाद भाई बहन को लेकर घर पहुंचा और फिर आरोपी युवकों के घर शिकायत करने गया। जहां आरोपियों के परिजनों ने उन्हें गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। रात में ही भाई थाने पर शिकायत लेकर पहुंचा तो सिपाही ने उसे सुबह आने की बात कहते हुए थाने से भगा दिया।

बिक गया प्रयागराज जंक्शन का एसी प्रतिक्षालय अब यात्री को देना होगा किराया 10 रूपया घन्टा

Image
प्रयागराज जंक्शन का यात्री प्रतीक्षालय अब निजी हाथों में चला गया है। ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को अब यहां बैठने के लिए दस रुपये प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान करना होगा। राहत इतनी है कि प्रतीक्षालय में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का शुल्क नहीं लगेगा। जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक दिल्ली छोर पर बने एसी प्रतीक्षालय का संचालन एक निजी एजेंसी को दिया गया है। प्रतीक्षालय में किसी भी श्रेणी के टिकट धारक को निर्धारित शुल्क देने पर ही वहां बैठने की अनुमति मिलेगी। यह नई व्यवस्था लागू भी कर दी गई है। एसी प्रतीक्षालय में यात्रियों के खानपान के लिए भी एक काउंटर बनाया गया है। इसमें चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक व तमाम पैक्ड फूड आइटम उपलब्ध हैं। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वर्तमान समय कुल तीन प्रतीक्षालय है। इसमें से अभी एक का ही संचालन निजी एजेंसी को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि एक-एक करते तीनों प्रतीक्षालय निकट भविष्य में निजी एजेंसी को सौंपे जा सकते हैं। प्रयागराज मंडल के कानपुर, अलीगढ़, इटावा, मिर्जापुर, टूंडला आदि स्टेशन पर भी यह व्यवस्था आगे लागू की जाएगी। प्रयागराज

गनर के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार भेजा गया जेल, जानें क्या है स्टोरी

Image
सरकारी गनर पाने के लिए भाजपा काशी क्षेत्र के नमामि गंगे विभाग के सह संयोजक उज्ज्वल वर्मा ने खुद के उपर हत्या के प्रयास और धमकाने की झूठी कहानी गढ़ डाली। तहरीर देकर कोतवाली थाने में मुकदमा भी दर्ज करा दिया। पुलिस ने सीसी कैमरों की फुटेज की मदद से जांच की तो उज्ज्वल वर्मा का झूठ पकड़ा गया। जांच के बाद पुलिस ने अब उज्ज्वल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।  उसे अदालत में पेश किया है अब आगे की कार्रवाई होगी। ऐसा पुलिस का बयान है। बुलानाला निवासी उज्ज्वल वर्मा ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की रात 9:45 बजे दारानगर से मैदागिन की ओर जा रहा था। मैदागिन पानी टंकी के समीप वह लघुशंका के लिए रुका। उसने देखा कि जलकल विभाग के कार्यालय से कुछ लोग थर्मस में पानी भर कर ले जा रहे थे। इस पर पूछा कि यहां क्या हो रहा है? उसके सवाल पर एक व्यक्ति ने उससे परिचय पूछा। उसने बताया कि वह भाजपा काशी क्षेत्र के नमामि गंगे विभाग का सह संयोजक उज्ज्वल वर्मा हैं। यह सुनते ही वहां मौजूद त्रिपुरारी चौहान खुद को गुंडा बताते हुए गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर त्रिपुरारी ने हत्या के प्रयास की नियत से उस पर

मामूली विवाद में अपने ही अपनो के बने जान के दुश्मन, दो लोगो की मौत से परिवार में कोहराम

Image
जौनपुर। जनपद के दो थाना क्षेत्रो में जमीन के लिए मामूली विवाद को लेकर अपने ही अपनों के जान के दुश्मन बन गए। सुजानगंज थाना क्षेत्र के भैंसहा रामपुर गांव में भाई ने भाई की हत्या कर दिया तो  थाना बरसठी क्षेत्र के कांटी गांव में चाचा-चाची ने लाठी-डंडे से हमला कर अपने भतीजे की जान ले ली है। दोनों ही मामलों में पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है।  थाना सुजानगंज क्षेत्र के भैंसहा रामपुर निवासी राम सिंह पटेल (50) पुत्र पारसनाथ पटेल रविवार सुबह बारिश के बाद पानी की निकासी के लिए नाली साफ करने लगे। तभी भाई रामकरन से कहासुनी हो गई जो मारपीट में बदल गई। रामकरन और उसकी पत्नी सुमित्रा देवी ने ईंट से राम सिंह पटेल पर हमला बोल दिया। परिणाम हुआ कि मौके पर ही राम सिंह की मौत हो गई। घटना के समय राम सिंह के परिवार में केवल पत्नी और बड़ी बहू थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ बदलापुर अशोक सिंह ने कहा कि मृतक की पत्नी चंद्रावती ने तहरीर दी है। जिसमें रामकरन सिंह पटेल व राम सिंह पटेल में व

2024 के चुनाव में इन्डिया गठबंधन भाजपा को सत्ता से करेगा बाहर- शिवपाल यादव

Image
जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार शिवपाल यादव ने दावा किया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इन्डिया गठबंधन भाजपा को सत्ता से बाहर खेदड़ने में पूरी तरह से सफल एवं कामयाब रहेगा। श्री यादव ने यह भी कहा इन्डिया गठबंधन एनडीए गठबंधन से काफी अधिक मजबूत और सशक्त है। श्री यादव यहां जनपद में आगमन पर शहर स्थित होटल रिवर व्यू में मीडिया से बात करते हुए उपरोक्त दावा किया है। श्री यादव ने कहा भाजपा के कार्यकाल में प्रदेश ही नहीं देश में कानून व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है तो मंहगाई आम जनमानस की कमर तोड़कर रख दी है इतना ही भ्रष्टाचार तो अपने चरमोत्कर्ष पर है।सरकारी कार्यालयो में बगैर रिश्वत के कोई काम सम्भव नहीं है। उत्तर प्रदेश की बात करे तो यहां पर के घोषणायें होती है कोई भी जन हित के कार्य नहीं नजर आ रहे है बिजली सड़क चिकित्सा शिक्षा आदि जैसी मूलभूत समस्याओ से प्रदेश की जनता जूझ रही है। उन्होने कहा कि सपा के शासन काल में लागू की गई योजनाओ को अपना बता कर यूपी की सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। विकास के कार्य पूरी तरह से ठप है। प्रदेश की सरकार जनता का इ

जनपद स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ

Image
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगासन को खेल का दर्जा प्राप्त होने पर जनपद स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। मियांपुर स्थित मंगलम् मैरेज लान में खेल राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डा रामसूरत मौर्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया गया। जिला योगासन खेल एसोसिएशन द्वारा विभिन्न आयु वर्ग के समूहों के लिए अलग-अलग आसनों की प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें उपाविष्ठा कोणासन,पूर्ण मत्स्य आसन, उत्तानपादासन,उत्तानमण्डूक आसन सहित पांच कम्पल्सरी और तीन स्वैच्छिक आसनों की प्रतियोगिता आयोजित किया गया। एक सौ पचास प्रतिभागियों नें इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए जिसमें सबसे अधिक प्रतिभागी अट्ठारह वर्ष से कम के रहे। जिला प्रभारी ज्ञान प्रकाश के द्वारा बताया गया की इस योगासन प्रतियोगिता के लिए बच्चों को पहले विद्यालयों पर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया उसके उपरांत इस प्रतियोगिता को आयोजित किया जाता है। सब जूनियर वर्ग, जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया जाता है जहां से राष्ट्रीय स्

जिस तेजी से तंबाकू का सेवन बढ़ा, उसी तेजी से उसके दुष्परिणाम भी- डा अर्चित कपूर

Image
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन के तत्वावधान में निःशुल्क कैंसर जांच, परामर्श एवं जागरुकता मासिक क्लिनिक रासमण्डल चौक पर आज शिविर लगाया गया। जिसमें लगभग 46 मरीजों की जांच व एंडोस्कोपी जांच की गई।  इस अवसर पर हेड & नेक कैंसर सर्जन/ ऑन्कोलाजी (मुंह नाक गला, घेघा थायराइड कैंसर रोग विशेषज्ञ) डाॅ अर्चित कपूर ने मरीज़ों की जांच किया। डाॅ अर्चित कपूर ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में मुंह के कैंसर के मरीजों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। लोगों द्वारा की जा रही लापरवाही भी मामलों में बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह है। ज्यादा स्मोकिंग और शराब का नशा करने की वजह से जो बीमारियां होती हैं, उन बीमारियों में अब खतरनाक (HPV) भी शामिल हो गया है। मुंह व गले का कैंसर, कैंसर के सबसे खतरनाक प्रकारों में से एक है। क्योंकि ये किसी व्यक्ति की जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। किसी के बोलने के तरीके में बदलाव कर सकता है। खाने-पीने जैसे जरूरी कामों को मुश्किल बना सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, ये कैंसर व्यक्ति की शारीरिक बनावट में भी बदलाव कर सकता है। जिसके लक्षण मुंह में किसी तरह का घ

तेजी से बढ़ रहा है आई फ्लू का प्रकोप, इससे बचने के लिए जानें क्या है चिकित्सको की सलाह

Image
जौनपुर।आई फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में हर दिन करीब 100 नए मरीज आ रहे हैं। इसमें बच्चों की संख्या अधिक है। हर आयु वर्ग के लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है आईफ्लू मरीज के संपर्क में आने से दूसरा व्यक्ति भी इसकी जद में आ रहा है। जिला अस्पताल की नेत्र ओपीडी में हर दिन करीब 50 से अधिक मरीज आ रहे हैं। इसमें अधिक संख्या में मरीज आई फ्लू के सामने आ रहे हैं। इसमें बच्चों की तादाद अधिक है। नेत्र रोग विशेषज्ञो का मानना है कि आईफ्लू के सबसे अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। यह इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से बचकर मर्ज पर काबू पाया जा सकता है।  प्राइवेट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी का यही हाल है। यहां पर हर दिन 60-70 मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है बीते डेढ़ हफ्ते में आई फ्लू मरीजों की तादाद में तेजी से इजाफा हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक, हर दिन सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में जिले में करीब 50 से अधिक नए मरीज आई फ्लू के सामने आ रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.वीके य

जौनपुर में कक्षा नौ की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी भेजा गया जेल

Image
जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के एक गांव में स्कूल से लौट रही किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस अब सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरपी ने दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन बालिका के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ कर और पुलिस को सौंप दिया था। मिली खबर के मुताबिक कक्षा नौ में पढ़ने वाली किशोरी कालेज से सायंकाल अपने घर लौट रही थी। रास्ते में गांव का युवक पहले से ही एक सूनसान स्थान पर घात लगाकर बैठा हुआ था। सुनसान इलाका मिलने पर युवक छात्रा को एक बाग में जबरिया उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। बीच-बचाव में नाबालिग के कपड़े कई जगहों से फट गए। बालिका तेज तेज चिल्लाने लगी तो उधर से गुजर रहे कुछ लोगों को चीखने की आवाज सुनाई पड़ी। लोग बाग की तरफ गए तो वहां देखा तो युवक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। लोगों ने युवक को पकड़ कर जमकर दैहिक समीक्षा किया फिर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। थानाध्य

डीएम सीडीओ सहित 51 अधिकारियों मनरेगा कार्यो का किया औचक निरीक्षण जानें क्या रहा सच

Image
जौनपुर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) अधिनियम के अन्तर्गत जनपद के 21 विकास खण्ड में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा 51 जिलास्तरीय एवं विकास खण्ड स्तर के अधिकारियों के द्वारा एक साथ किया गया।  नामित जाँच अधिकारीगण द्वारा विकास खण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्य का स्थल पर प्रातः 07.00 बजे उपस्थित होकर सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का इस जाँच के पीछे मुख्य उददेश्य यह था कि योजना में कागज पर दिखाये जाने वाले कार्य वास्तव में मौके पर कराये जा रहे है अथवा नहीं। सभी 21 विकास खण्डो में नामित किये गये कुल 51 अधिकारियों द्वारा 54 परियोजनाओं का सत्यापन किया गया।  निरीक्षण किये गये कुल 54 परियोजनाओं में मौके पर 6 परियोजनाओं पर कार्य नहीं होना पाया गया। शेष समस्त परियोजनाओं पर श्रमिकों द्वारा कार्य किया जा रहा था एवं जिन परियोजनाओं पर कार्य बन्द था वहां के सम्बन्ध में अधिकारियो द्वारा यह बताया गया कि कुछ स्थलो पर विवाद,कुछ परियोजनाओं पर श्रमिक के समय से उपस्थित न ह

पीएम श्री योजना की तीसरी वर्षगांठ पर बच्चो ने सुना प्रधानमंत्री का संदेश

Image
जौनपुर।पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में शैक्षिक सुधार हेतु आवंटित धनराशि की प्रथम किस्त प्रेषण एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तृतीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित "अखिल भारतीय शिक्षा समागम" का आयोजन 29 जुलाई को समय प्रातः 10.30 से आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा उद्बोधन किया गया।  उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद के कुल 2807 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा देखा गया।उक्त कार्यक्रम को देखने हेतु विद्यालयों में टीवी, लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर के माध्यम से देखने व्यवस्था की गई।  प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सभी द्वारा सुना गया। प्रधानमंत्री द्वारा पीएम श्री से चयनित विद्यालयों में व्यवस्था हेतु प्रथम किस्त की धनराशि का प्रेषण भी विद्यालयों के खातों में बटन दबाकर स्थानांतरित की गई, जिस पर उपस्थित जनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई।।  कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पीएम श्री से चयनित विद्यालयों में एआरपी, एसआरजी की ड्यूटी लगाई गई थी। शेष विद्यालयों में प्रधाना

गमगीन माहौल में मना यौमे आशूरा, कर्बलाओ में सुपुर्द ए खाक किए गये ताजिए

Image
जौनपुर। जनपद में शनिवार को गमगीन माहौल में यौमे आशूरा मनाया गया। इस मौके पर अजादारों ने नौहा मातम के साथ आंसूओं का नज़राने पेश कर ताजियों को अपनी-अपनी कर्बलाओं में सुपुर्द ए खाक कर दिया। इसके बाद अजाखानों में मजलिसें शामे गरीबां आयोजित हुई। नगर के विभिन्न इलाकों में निर्धारित समय के अनुसार ताजिए उठाये गये। जिसके साथ मातमी अंजुमनों ने नौहा और मातम किया। नगर क्षेत्र के अधिकांश ताजिये सदर इमामबारगाह स्थित गंजे शहीदा में सुपुर्द ए खाक किये गये जबकि कुछ ताजिए मोहल्लों की कर्बलाओं में भी सुपुर्द ए खाक हुए। चहारसू चौराहे से उठा जुलूस शिया जामा मस्जिद होता हुआ अपने मुख्य मार्गों से गुजरकर सदर इमामबारगाह पहुंचा। इसी प्रकार इमामबाड़ा शाह अबुल हसन भंडारी, मीर सैयद अली बलुआघाट, कटघरा, मोहल्ला रिजवीं खां, पुरानी बाजार, ताड़तला, बारादुअरिया, यहियापुर, पानदरीबा के ताजिए भी सदर इमामबारगाह स्थित गंजे शहीदा में दफ्न हुए। सिपाह मोहल्ले के ताजिये नबी साहब स्थित गंजे शहीदा में दफ्न किये गये। इसके पूर्व बलुआघाट स्थित शाही किला मस्जिद, मोहल्ला दीवान शाह, कबीर, ताड़तला की मस्जिद समेत अन्य स्थानों पर

विषाक्त भोजन खाने से एक परिवार के चार सदस्य बेहोश,एक की मौत,मृतका के मायके वालो ने लगाया साजिश का आरोप जांच शुरू

Image
तीन साल पहले अपर जिलाधिकारी पद से रिटायर हुए रामप्यारे, उनकी दो पत्नियों तथा पिता रामकरण विषाक्त भोजन खाने की वजह से हालत बिगड़ी गई। उन्हें शुक्रवार भोर में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल लाया गया। खबर पाकर जौनपुर से प्रयागराज पहुंचे पहली पत्नी अनारा देवी के मायके वाले अनारा देवी शहर में अलग निजी अस्पताल ले गए लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डाक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया। शुक्रवार देर रात स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इसके बाद अनारा के मायके वालो ने साजिश का आरोप जड़ा है। बता दे रायबरेली से 2020 में रिटायर अपर जिलाधिकारी का परिवार अल्लापुर में बने नए मकान में रहता है। पहली पत्नी अनारा देवी से कोई संतान नहीं होने के चलते रामप्यारे ने सुमन देवी से दूसरी शादी कर ली थी। अब घटना के बाद अनारा के मायके वाले उनकी मौत पर शक जता रहे हैं। उनका कहना है कि दो शादी की वजह से परिवार में कलह का माहौल बना हुआ था इस बारे में रिटायर अपर जिलाधिकारी रामप्यारे ने कहा कि गुरुवार रात भोजन के बाद फूड प्वाइजनिंग से सबकी हालत बिगड़ी थी।अनारा देवी के मायके वालों ने

एनडीए का घटक बनने के बाद ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल में शामिल करने का दबाव, जानें कब तक होगा विस्तार

Image
यूपी में सुभासपाश अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में शामिल करने का दबाव बनने लगा है इसलिए योगी मंत्रिमंडल के विस्तार पर शुक्रवार को दिल्ली में मंथन भी हुआ। साथ ही दारा सिंह के इस्तीफे से खाली हुई मऊ जिले की घोसी सीट और बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द होने से खाली हुई गाजीपुर सीट पर उप चुनाव को लेकर भी पार्टी के प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व के बीच चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो सुभासपा के एनडीए में शामिल होने के बाद अब दबाव बनाने लगी है कि विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार कर ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाया जाए। सुभासपा सदन में सरकार में सहयोगी के रूप में उपस्थित रहना चाहती है। दारा सिंह चौहान को भी मंत्री बनाया जाना है। सत्तारूढ़ दल के नेताओं का मानना है कि बतौर मंत्री दारा सिंह को घोसी से उप चुनाव लड़ाने से चुनाव में राजनीतिक फायदा मिलेगा। उधर, योगी सरकार 1.0 में जलशक्ति मंत्री रहे महेंद्र सिंह, पूर्व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

भतीजी के साथ दुष्कर्म के आरोपी सगे मौसा को आजीवन कारावास की सजा और 40 हजार रुपए का जुर्माना

Image
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट काशी प्रसाद सिंह यादव ने शुक्रवार को सिकरारा थाना क्षेत्र की एक सात साल की बच्ची से दुष्कर्म व अप्राकृतिक दुष्कर्म के दोषी उसके सगे मौसा को आजीवन कारावास व 40 हजार रुपये रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। बच्ची के पिता ने घटना की प्राथमिकी सिकरारा थाने में दर्ज कराई थी। अभियोजन के अनुसार सिकरारा निवासी वादी व उसका परिवार पूर्व से ही हैदराबाद में रहता था। 14 अक्तूबर 2020 को तीन बजे दिन जब वह अपनी पत्नी के साथ बाजार गया था तो उसकी सात साल की बच्ची से उसके साढ़ू अजय उर्फ लौटन ने दुष्कर्म व अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। अजय उर्फ लौटन ने जान से मारने की धमकी दी। बच्ची को लेकर जौनपुर अपने घर आया। वहां भी 17 अक्तूबर 2020 की रात अजय उर्फ लौटन ने चारपाई पर सोई बच्ची के साथ पुनः दुराचार किया, जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई। उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बच्ची का मेडिकल हुआ। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान हुआ। पुलिस ने विवेचना करके कोर्ट में केस डायरी दाखिल की। सरकारी वकील राजेश उपाध्याय व कमलेश राय ने कोर्ट में गवाहों का बय