Posts

Showing posts from May 17, 2022

डाॅ कलाम का नाम ही देश के लिए त्याग और समर्पण का पाठ पढ़ाता है- मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। हिन्दी भवन  में डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सेल्फ स्टडी सेंटर एवं लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए  डा० कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलाम का नाम ही अपने आप में एक ऐसी दिव्य शक्ति का संकेत करता है जो किसी भी व्यक्ति को अपने देश के लिए समर्पण और त्याग का पाठ पढ़ाता है।  उन्होंने कलाम के नाम पर स्थापित लाइब्रेरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस लाइब्रेरी की दीवारों पर कलाम के विचार और चित्र यहां अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए उनके अंदर आत्मविश्वास एवं प्रेरणा भरने के काम करेंगे साथ ही साथ में कलाम मंच के संस्थापक सदस्यों को बधाई एवं साधुवाद दिया ।    कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए सभाजीत प्रखर ने जिलाधिकारी को हिंदी भवन के इतिहास से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ० अब्दुल कादिर खान ने कहा कि कलाम के विचारों की झलक हम जिलाधिकारी के अंदर देखते हैं। उनकी सहजता, सरलता कहीं न कहीं कलाम के विचारों से प्रेरित दिखाई पड़ती है। उन्होंने डा० क

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के खिलाफ हुई यह दण्डात्मक कार्रवाई

Image
जौनपुर। पूर्व में निरीक्षण की खबर वायरल करने के बाद बिजली विभाग का निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय को प्रातः 10 बजे विद्युत विभाग जौनपुर के कार्यालय एवं अनुभागो में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान एसडीओ मनोज गुप्ता व ईडीडी द्वितीय जौनपुर गोपाल सिंह सहित चार कर्मचारी ई०ओ० मनीष कुमार, सीनियर एल०ए० असगर मेहंदी, ई०ए० सुधांशु शेखर एवं चपरासी श्रीमती अनीता अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन बाधित करते हुए इनके वेतन के आहरण वितरण पर रोक लगाए जाने की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी गई है। इस दौरान परिसर में चारों तरफ गंदगी पाई गई। भवन कार्यालय की साफ-सफाई तथा कॉलोनी की मरम्मत व सफाई हेतु अधीक्षण अभियंता को मौके पर निर्देश दिया गया।

शाहगंज तहसील सहित थाना और नगर पालिका का निरीक्षण कर डीएम ने दिया शख्त निर्देश,चकबन्दी कर्मियो को प्रतिकूल प्रविष्टि

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा तहसील शाहगंज सहित थाना और नगर पालिका का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यालय तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, सब रजिस्टार कक्ष के विभिन्न पटलों का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर लगाई कस कर फटकार।  निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 05 साल से लंबित फाइलों को देखा और स्थलीय  निरीक्षण कर मुकदमों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यालय में सभी फाइलें रजिस्टर्ड रहे। धारा 145 में 198 मामले लंबित मिले, जिसे जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।  जिलाधिकारी के द्वारा कार्यालय चकबन्दी निरीक्षण के दौरान पाया कि फाइलों का रख-रखाव सही ढंग से नहीं किया गया, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाया और सभी सीओ एवं एसीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने एवं निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर चकबंदी अधिकारी का आज का वेतन रोकने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बस्ते सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाएं और खसरा खतौनी अप

लोकमंगल के पत्रकार थे देवर्षि नारदः डा. मनोज मिश्र

Image
जनसंचार विभाग में मनाई गई देवर्षि नारद की जयंती जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में मंगलवार को देवर्षि नारद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आदि पत्रकार नारद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने देवर्षि नारद को सृष्टि का प्रथम संचारक कहा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विज्ञान  संकाय के अध्यक्ष प्रो. रामनारायण ने कहा कि देवर्षि नारद दुनिया के पहले संचारक थे। साथ ही उन्हें सृष्टि का पहला संवाददाता भी कहा जाता था जो अपना काम पूरे ईमानदारी के साथ संपादित करते थे। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मनोज मिश्र ने कहा कि देवर्षि नारद पत्रकारिता के प्रथम निडर पत्रकार थे। शिखर पुरुष एवं नीतियों को संबंधित व्यक्ति या समाज तक बेबाक रूप से पहुंचाते थे। उनकी पत्रकारिता में लोकमंगल निहित होता था। उनके लोकहित और लोकमंगल की पत्रकारिता के प्रमाण प्राचीन ग्रंथों में मिलते हैं। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. सुनील कुमार ने कहा कि आज की पत्रकारिता में टेबिल रिपोर्टिंग का दौर चला है। महर्षि नारद हमेशा स्पाट रिपोर्टिंग करते थे। वह अपनी बात को ब

शाहीपुल के पास के दुकानदार 18 मई तक किराया जमा कर रसीद लेले अन्यथा दुकाने होगी सील- सीआरओ

Image
जौनपुर। मुख्य राजस्व आधिकारी रजनीश राय ने जारी विज्ञप्ति के जरिए अवगत कराया है कि क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी, क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, गुरूधाम मन्दिर परिसर, वाराणसी के पत्र द्वारा शाहीपुल जौनपुर में स्थित दुकानों के संबंध में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दायर रिट याचिका संख्या-8979/2022 के कम में अवगत कराया गया है कि जनपद जौनपुर स्थित शाहीपुल एवं उससे सम्बद्ध दुकानें उ0प्र0 राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा शासकीय अधिसूचना संख्या-5753/चार-10(06)/70 दिनांक 20.06.1978 के द्वारा संरक्षित घोषित की गई है।  विभाग द्वारा प्रश्नगत दुकानों का न तो आवंटन किया गया है और न ही किसी भी तरह के किराये की वसूली की गयी है। प्रार्थीगण द्वारा प्रस्तुत जवाब एंव साक्ष्य के आलोक में पोषणीय नही है। उ०प्र० राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित घोषित किये जाने से अब तक किराया वसूली व स्मारक एवं उससे सम्बद्व दुकानों के सम्यक रख-रखाव आदि हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से समुचित व्यस्था का अल्लेख किया गया है। अतः शाहीपुल जौनपुर पर स्थित राज्य पुरातत्व विभाग की दुकानों के दुकानदारों को जिला प्रशासन की ओ

लव जेहाद: पहले धर्म बदल कर धोखे से किया शादी, फिर जबरन निकाह,तब तलाक और हुआ हलाला, पुलिस ने भगाया नहीं किया न्याय

Image
युवती को प्रेमजाल में फंसाने के लिए श्यामू बने शाबाम ने पहले धर्म छिपाकर मंदिर में शादी की और फिर सप्ताहभर के अंदर निकाह कर नमाज व कलमा न पढ़ पाने पर तलाक...तलाक...तलाक बोल दिया। इसके बाद युवती को अपने भाइयों के साथ हलाला कराने पर मजबूर किया। न्याय पाने के लिए पूरा परिवार दर-दर की ठोकर खा रहा है। लेकिन अभी तक पीड़िता को न्याय नहीं मिला है। पुलिस की फटकार जरुर मिली। घटना जनपद अम्बेडकर नगर स्थित मालीपुर थाने के सैरपुर उमरन गांव की है युवती की सम्मनपुर के हरदिलपुर में रिश्तेदारी है। यहां के ममेरे भाई सुनील के साथ पड़ोसी जिला आजमगढ़ के पवई थाने के मिल्कीपुर का शाबाम अपना धर्म छिपा श्यामू बनकर युवती के घर आने-जाने लगा। धीरे-धीरे उसने युवती से नजदीकियां बढ़ा उसे और पूरे परिवार को शादी के लिए राजी कर लिया।युवती को हिंदू बता प्रेमजाल में फंसाया फिर दुष्कर्म किया। परिवारजन ने 22 मई 2020 को शादी की तिथि निर्धारित की, लेकिन इसी बीच लाकडाउन लग जाने के कारण 10 जुलाई 2020 को जलालपुर कस्बे के मठिया मंदिर में शादी करना पड़ा। युवती को ससुराल पहुंचे एक सप्ताह ही हुए थे कि शाबाम औ

पूर्वांचल के रास्ते यूपी में जानें कब प्रवेश कर सकता है मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी निजात

Image
भीषण गर्मी में गर्म मौसम की मार इन दिनों जोरों पर है। भीषण गर्मी और उमस के बीच दिन में चलने वाली हवा भी मानो आंच और तपिश के साथ चल रही हो। मगर, इन सभी चुनौतियों के बीच राहत की बात यह है कि बहु प्रतीक्षित मानसून ने देश में अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सक्रियता के साथ अपनी दस्तक दे दी है। इस लिहाज से देश में मानसून ने इस बार करीब सप्ताह भर पहले ही दस्तक दे दी है।  सोमवार को मानसून की अक्षीय रेखा अंडमान निकोबार द्वीप समूह से होकर गुजरती नजर आई। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मानसूनी बादलों ने आखिरकार दस्तक दी तो उत्तर भारत के लोगों ने खूब राहत की सांस ली है। दरसल नई दिल्ली तक में तापमान 49 डिग्री तक सोमवार को जा पहुंचा था। ऐसे में मानसून और देर होता तो दुश्वारी बढ़ना तय था। सोमवार को आखिरकार मानसून ने दस्तक दे दी है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही समुद्र तटीय इलाकों तक इसका असर पहुंच जाएगा। इसके बाद यह मैदानी इलाकों में जून में सक्रिय हो जाएगा। बीते वर्ष 13 जून को सोनभद्र के रास्ते मानसून ने पूर्वांचल में दस्तक दी थी और लखनऊ तक मानसूनी बादलों की सक्र

सीएम योगी के एक ट्वीट से लखनऊ का नाम बदलने की सुगबुगाहट, जानें क्या हो सकता है नया नाम

Image
लखनऊ : पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट से राजधानी लखनऊ (Lucknow City New Name) का नाम बदले जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। कहा जा रहा है कि उनके ट्वीट में पहली बार ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया है। इस भाषा के अलग निहितार्थ हैं। सोमवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया-‘शेषावतार भगवान लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत है।’ यह ट्वीट अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए खींची गई तस्वीर को टैग करते हुए किया गया है। इस ट्वीट के बाद से यह अटकल लगाई जा रही हैं कि लखनऊ का नाम लक्ष्मण जी के नाम पर किया जा सकता है। वैसे तो सीएम योगी का यह ट्वीट सामान्य सा स्वागत ट्वीट प्रतीत होता है। तो फिर लखनऊ का नाम बदलने की अटकलों के पीछे वजह क्या है? दरअसल कई लोग इस ट्वीट में सीएम योगी द्वारा ‘लक्ष्मण की पावन नगरी’ लिखे जाने को इसका संकेत मान रहे हैं। यह अटकलें इसलिए भी लग रही हैं क्योंकि इससे पहले लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी, लक्ष्मणपुरी और लखनपुर करने की मांग

सरकार के दावे को जानें कैसे झूठा साबित कर रहे हैं अधिकारी, आकंठ भ्रष्टाचार की गोद में बेसिक शिक्षा विभाग

Image
जौनपुर। प्रदेश की सरकार महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को लेकर चाहे जितने दावे करे लेकिन सरकार के अधीन भ्रष्ट एवं घूसखोर अधिकारियों के कारनामे इस बात के संकेत देते हैं कि सरकार के दावों में कितना दम है और महिलाएं कितनी सुरक्षित होंगी। जी इसका जीता जागता उदाहरण है जनपद जौनपुर का प्राथमिक विभाग जिसके भ्रष्ट और घूसखोर अधिकारियों के चलते आज भी अपने साथ घटित घटना से पीड़ित शिक्षिका न्याय पाने के लिए भटक रही है लेकिन उसे अभी तक विभाग की ओर से न्याय नहीं मिल सका है पीड़िता अपने परिजनों को लेकर दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गयी है। सवाल यह है कि क्या सरकार के लोग पीड़िता को न्याय दिला सकते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद जौनपुर के विकास खण्ड जलालपुर एवं थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित करदहां प्राथमिक विद्यालय के एक घटना की जहां पर विगत 17 मार्च 22 को इस विद्यालय के दो शिक्षक और दो अन्य कर्मचारियों ने मिलकर एक महिला शिक्षिका को धोखा दे कर ठंडई के नाम पर उसमें नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। जिससे बेहोश होने के बाद उसकी आबरू से खेल सके।महिला शिक्षिका नशा बढ़ते ही भागी और सौ मीटर जाते जा

लगातार बढ़ रहे रसोई गैस सिलेंडर के दाम से जनता त्रस्त - सत्यवीर सिंह

Image
जौनपुर । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव  सत्यवीर सिंह ने जारी एक बयान में लगातार रसोई गैस व डीजल, पेट्रोल, सी एन जी की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर चिन्ता व्यक्त करते हुए केंद्र और प्रदेश की सरकार को कटघरे में खड़ा किया है और कहा कि  सरकार जनता को लूट रही है,हाल ही में सिलेंडर के दामों में पचास रूपए की हुई भारी बढ़ोत्तरी से लोगों में आक्रोश है, और देश के प्रधानमंत्री व भाजपा की सरकार मंहगाई कम करने के नाम पर लोगों को सिर्फ जुमले दे रहे है, देश की जनता का पेट अब जुमलेबाज़ी से भरने वाला नहीं है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व जौनपुर युवा कांग्रेस के पूर्व  जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त बात कहते हुए कहा कि देश की जनता कोविड जैसी भयंकर महामारी की मार से पूरी तरह उबर भी नहीं पाई थी कि सरकार रसोई गैस, डीजल,पेट्रोल,सीएनजी ,शिक्षा ,बिजली व खाद्य सामग्री में बढ़ोत्तरी कर जनता पर करारा प्रहार कर रही है, उन्होंने कहा कि आम जनमानस की रोज़ मर्रा के उपयोग की वस्तुओं में बढ़ोत्तरी के  माध्यम से गरीबों को व  देश के आम जनमानस को लूटने का काम बेहद चिंताज

आइए जानते है राज्यसभा सदस्य के लिए सपा की क्या है रणनीति

Image
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा और विधान परिषद के चुनावों के बाद अब राज्यसभा के लिए सरगर्मी बढ़ गई है। देश भर में राज्यसभा की 27 खाली सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें 11 सीटें उत्तर प्रदेश के हिस्से में हैं। चुनावी गणित के हिसाब से प्रदेश में बीजेपी के सबसे ज्यादा सीटें जीतने की संभावना है। सपा सिर्फ 3 सीटें जीतने की स्थिति में है। इन तीन सीटों को लेकर पार्टी में जद्दोजहद जारी है। माना जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव तीन में से एक सीट अपने गठबंधन सहयोगी आरएलडी को दे सकते हैं। उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है। सपा तीन सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। बताया जा रहा है कि अपने हिस्से की तीन सीटों में से एक अखिलेश यादव अपने सहयोगी संगठन आरएलडी को देने पर विचार कर रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके पूर्व नौकरशाह आलोक रंजन भी सपा की सीट से राज्यसभा जाने के दावेदार हैं। आलोक रंजन ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा का घोषणा पत्र तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। महाराष्ट्र से समाजवादी पार