Posts

Showing posts from July 6, 2025

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

Image
थरवई / रविवार को मुहर्रम के जुलूस पर मुस्लिम समुदाय द्वारा थरवई अंतर्गत आठ जुलूस निकाले गए जो सकुशल तरीके से संम्पन्न हुआ। जिसमें एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह व इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। थरवई अंतर्गत पड़िला, इस्माइलगंज आदि अन्य जगहों से बड़े भव्य तरीके से शांतिपुर्ण ढंग से जुलूस निकला। वहीं खास बात यह रही की भारत का राष्ट्रीय ध्वज शान के साथ लहराता दिखाई दिखा जिससे सभी में एक अपनत्व की भावना दिखी। जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न ना हो जिसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहीं व साथ साथ चलती नजर आयीं।  एसीपी थरवई ने बतलाया की थरवई में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकला। वहीं इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम ने जानकारी दी की रविवार को थरवई से आठ जुलूस निकाले गए जो हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस मौके पर एस एस आई रावेन्द्र कुमार श्रीवस्ताव, एस आई अर्जुन सिंह, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार चौबे, राधे श्याम गुप्ता, अंकित कुमार यादव, रिचा वर्मा, प्राची यादव, सोनू कुमार महेशचंद्र यादव,व अमि...

***या हुसैन की सदा के साथ अजादारों ने पढ़े नौहे किया मातम***

Image
जौनपुर। शिया समुदाय के लोगो ने सदर इमामबाड़े में ताज़िया को किया दफन।   जौनपुर। जनपद में रविवार को गमगीन माहौल में यौमे आशूरा मनाया गया। इस मौके पर अजादारों ने नौहा मातम के साथ आंसूओं का नज़राने पेश कर ताजियों को अपनी-अपनी कर्बलाओं में सुपुर्द ए खाक कर दिया। इसके बाद अजाखानों में मजलिसें शामे गरीबां आयोजित हुई। नगर के विभिन्न इलाकों में निर्धारित समय के अनुसार ताजिए उठाये गये। जिसके साथ मातमी अंजुमनों ने नौहा और मातम किया। नगर क्षेत्र के अधिकांश ताजिये सदर इमामबारगाह स्थित गंजे शहीदा में सुपुर्द ए खाक किये गये जबकि कुछ ताजिए मोहल्लों की कर्बलाओं में भी सुपुर्द ए खाक हुए। चहारसू चौराहे से उठा जुलूस शिया जामा मस्जिद होता हुआ अपने मुख्य मार्गों से गुजरकर सदर इमामबारगाह पहुंचा। इसी प्रकार इमामबाड़ा शाह अबुल हसन भंडारी, मीर सैयद अली बलुआघाट, कटघरा, मोहल्ला रिजवीं खां, पुरानी बाजार, ताड़तला, बारादुअरिया, यहियापुर, पानदरीबा के ताजिए भी सदर इमामबारगाह स्थित गंजे शहीदा में दफ्न हुए। सिपाह मोहल्ले के ताजिये नबी साहब स्थित गंजे शहीदा में दफ्न किये गये। इसके पूर्व बलुआघाट स्थित शाह...

***पीली नदी पर खुदाई का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण, जल्द बहने लगेगी निर्मल धारा***

Image
बदलापुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य सात दिनों में होगा पूर्ण: जिलाधिकारी जौनपुर।  जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को बदलापुर तहसील के राजस्व ग्राम नूरुद्दीनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरिया में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस कार्य को जनसहभागिता से पूर्ण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि यह ऐतिहासिक मंदिर स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और श्रावण मास के आरंभ से पूर्व इसका सौंदर्यीकरण कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 07 दिनों में मंदिर को एक नया और भव्य स्वरूप दे दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यरत श्रमिकों से संवाद कर उनके कार्य की सराहना की और मिठाई व फल वितरित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। पीली नदी को पुनर्जीवन की ओर बढ़ता देख भावुक हुए जिलाधिकारी इस दौरान जिलाधिकारी ने पीली नदी पर चल रहे खुदाई कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह कार्य 11 जून 2025 से प्रारंभ किया गया था और अब तक 90 प्रतिशत से अधिक खुदाई कार्य पूर्ण हो चुका है। बारिश के...

**प्रदेश सचिव उषा जायसवाल का जोरदार स्वागत***

Image
जौनपुर।  समाजवादी पार्टी सदर विधानसभा द्वारा रविवार को गुलाबी देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिद्धिकपुर में एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी की नवमनोनीत  प्रदेश सचिव, समाजवादी महिला सभा श्रीमती उषा जायसवाल  के सम्मान में आयोजित किया गया, जहां उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सदर विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने की, जबकि पूर्व विधायक  अरशद खान  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उषा जायसवाल जैसे अनुभवी नेता के प्रदेश सचिव बनने से महिलाओं में पार्टी की पकड़ और सशक्त होगी। विधानसभा प्रभारी सुशील दुबे  ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी पार्टी को मजबूत बनाने में सहायक होगी, जिससे जमीनी स्तर तक समाजवादी विचारधारा को फैलाया जा सकेगा। जिला महासचिव आरिफ हबीब  ने कहा कि उषा जायसवाल को चुनावी राजनीति का अच्छा अनुभव है, जो संगठन के लिए उपयोगी साबित होगा। अपने स्वागत से अभिभूत  उषा जायसवाल  ने कहा,  "पार्टी की रीति-नीतियों को...

***शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने लगाई फटकार, अधिकारियों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि**

Image
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस समीक्षा बैठक संपन्न, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आईजीआरएस (जन शिकायत निवारण प्रणाली) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण की धीमी गति और अनियमितताओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे  मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करें और जीओ टैग युक्त फोटो अपलोड करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि  विभागाध्यक्ष स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता करें  ताकि वास्तविक समस्याओं की गंभीरता को समझा जा सके और समयबद्ध समाधान हो सके। सभी कार्यालयों में  आईजीआरएस रजिस्टर  अनिवार्य रूप से बनाए जाएं और अधिकारी नियमित रूप से उनका अवलोकन करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने  वृद्धावस्था पेंशन  से संबंधित एक गंभीर शिकायत को भी प्रमुखता से लिया। लाभार्थी  तेज बहादुर सिंह  से स्वयं फोन पर वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका आवेदन "मृतक" दिख...

सीएम के नेतृत्व में 9 जुलाई से 01 पेड़ माँ के नाम के क्रम मे वृक्षारोपण महाभियान में 01 दिन में37 करोड़ पौधरोपण किए जाएंगे—डीएम

Image
जौन पुर – मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 09 जुलाई 2025 को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ विषयवस्तु पर आधारित वृक्षारोपण महाअभियान में एक दिन में 37 करोड़ पौधरोपण किए जाएंगे। जनपद में लगभग 5495000 पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 09 जुलाई को मा0 प्रभारी मंत्री जी के द्वारा विकासखंड सुईथाकला के गांव कम्मरपुर में लगभग 5000 पौधे रुपए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित को सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में लगे उप जिलाधिकारी शाहगंज कुणाल गौरव, खंड विकास अधिकारी , ग्राम प्रधान प्रवेश सिंह सहित अन्य का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी लोग मनोयोग से कार्य करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, डीएफओ प्रोमिला, एसडीओ सरफराज, तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।