Posts

Showing posts from June 19, 2022

फ्री राशन कार्ड धारको को झटका, अब नहीं मिलेगा गेहूँ,जानें क्या हुआ आदेश

Image
केन्द्र सरकार ने राशन कार्ड के लाभार्थियों को बड़ा झटका देते हुए अब गेहूं नहीं देने का निर्णय लिया है जिसके तहत खाद्य रसद आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया है। दरअसल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 19-30 जून तक फ्री राशन वितरित किया जाएगा। लेकिन, इस बार लाभार्थियों को गेंहू की जगह 5 किलो चावल वितरित किया जाएगा। यानी इस बार आप फ्री राशन के तहत गेहूं से वंचित रह जाएंगे। इसके संबंध में खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल फ्री राशन दिया जाता था। लेकिन खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, इस बार गेहूं की जगह लाभर्थियों को सिर्फ 5 किलो चावल दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यूपी के साथ ही सरकार ने कई राज्यों में गेहूं के कोटे को कम करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि गेहूं की कम खरीद होने की वजह से सरकार ने राशन के कोटे में गेहूं की मात्रा कम करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि संशोधन केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 

आजमगढ़ उपचुनाव में जौनपुर सपा की टीम ने सम्भाला मोर्चा, युवाओ को जेल भेजने वाली सरकार को भगाओ का दिया नारा

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की जौनपुर इकाई लोकसभा के उपचुनाव में जिला इकाई के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नेतृत्व में आजमगढ़ पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के प्रचार में पूरी ताकत के साथ जुट गयी है। यहां बता दे जौनपुर  समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव अपनी पूरी कमेटी के साथ आजमगढ़ चुनाव में डेरा डाल दिए हैं और जौनपुर जिले के तमाम नेताओं को उन्होंने सेक्टर और बूथ लेवल पर उपचुनाव में तैनात कर दिया है उसका परिणाम यह हुआ कि आजमगढ़ सदर विधानसभा में जौनपुर का नेता और कार्यकर्ता हर बूथों पर समाजवादी पार्टी के मत को बढ़ाने का काम कर रहा है । चाहे विधायक हो चाहे नेता सब लोग जी जान से आजमगढ़ के उपचुनाव में लग गए हैं आज एक चौपाल को संबोधित करते हुए लाल बहादुर यादव कहा जिस तरह भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ी है लूट हत्या बलात्कार बढ़े हैं भाजपा सरकार में जिस तरह नौकरी के नाम पर नौजवानों का मजाक उड़ाया जा रहा है उन्हे जेल भेजा जा रहा है वह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है घटनायें सरकार के अहंकार को स्पष्ट कर रही है। यह उपचुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव 2024 में एक संदेश देने का काम करेगा इस

स्वास्थ्य के लिए योग साबित हुआ है वरदान- मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को सम्पूर्ण जनपद में योग से पूर्णतः आच्छादित करनें के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा चलाए जा रहे महाअभियान के क्रम में अमृत सप्ताह के छठवें दिन आदि गंगा गोमती के पावन तट विसर्जन घाट पर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि मानव स्वास्थ्य के लिए योग वरदान साबित हुआ है। जब नियमित योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक पक्षों का अभ्यास किया जाता है तो पूरे शरीर में रक्त और प्राणवायु का प्रवाह बहुत ही सुगमतापूर्वक होनें लगता है जिसके परिणामस्वरूप सभी तरह की बीमारियों का निदान हो जाता है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही यदि बच्चों को योग कराया जाये तो उनके बढ़ते अवस्था के अनुसार होनें वाले हार्मोनल परिवर्तन को संतुलित किया जा सकता है।  इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० कमल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश मौर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष कुमार मिश्रा, नगर पालिका कर्मचारी, गायत्री परिवार, पतंजलि परिवार के सदस्य एवं स्थ

अग्निपथ पथ योजना युवाओ के साथ धोखा, सेना में ले जानें के बजाय जेल भेज रही है सरकार- सांसद श्याम सिंह यादव

Image
जौनपुर। अग्निपथ योजना के खिलाफ आन्दोलन करने वाले युवाओ और छात्रों पर अपने हक की लड़ाई लड़ने के चलते पुलिस द्वारा कसे जा रहे कानूनी शिकंजा और अपराधिक मुकदमें की कार्यवाई को लेकर जनपद जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव ने भारत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार विगत आठ वर्षो में बेरोजगार युवाओ को नौकरी नहीं दे सकी लेकिन एक गलत योजना लाकर युवाओ को उकसा कर जेल भेजने की रणनीति जरूर तैयार कर दी है। श्री यादव ने कहा कि सेना में चार साल की नौकरी के नाम पर देश के उन युवाओ के साथ धोखा किया गया है जो देश के सीमा की सुरक्षा के लिए अपनी सेवाएं देने हेतु दिन रात अथक परिश्रम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेना सेवा देने वाले कम से कम दो साल तो सिखते है इसके बाद ही वह सीमाओ की सुरक्षा करने योग्य बनते है लेकिन केन्द्र की वर्तमान सरकार तो चार साल में इन युवाओ को नौकरी से बाहर कर फिर बेरोजगार करते हुए अपने पूंजीपती मित्रो के हवाले करने का शातिराना षड्यंत्र कर रही है। सरकार खुद ही कह रही है कि चार साल बाद सेना का रिटायर युवक प्राइवेट गार्ड की नौकरी कर सकता है। देश के युवाओ के लि

बैंक चली आपके द्वार कार्यक्रम में कैम्प लगाकर खोले गये बचत खाते

Image
जौनपुर। बड़ौदा, यू.पी. बैंक द्वारा आज रविवार 19 जून को जनपद के इन दस गांवों में क्रमशः गद्दोपुर, लोहिंदा, पोखरा,तियरा,खपरहां, बेलांव, बनवाडीह, पटेला, गौराबादशाहपुर, गभिरन में“बैंक आपके द्वार“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में बैंक कर्मियों ने गाँव में जाकर कैंप लगाकर लोगों के बचत खाते खोले तथा इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड एवं मुद्रा तथा अन्य ऋण योजनाओं के अंतर्गत आवेदन प्राप्त किये. कैंप में ही लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन जैसी सामजिक सुरक्षा योजनाओं से लोगों को जोड़ा गया. इसके अतिरिक्त बैंक के पुराने कर्जदारों जो बीमारी या अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के कारण अपना ऋण चुकाने में असमर्थ थे उनको मौके पर ही ब्याज में भारी छूट प्रदान करते हुए ऋण जमा करने हेतु समझौता प्रस्ताव प्राप्त किया गया. बड़ौदा यू.पी. बैंक के कर्मियों द्वारा गाँव में ही कैंप लगाकर बैंकिंग सुविधा प्रदान करने ऐके इस प्रयास को देखकर आमजन विशेषकर महिलाओं में भारी खुशी देखने को मिली और लोगों ने बैंक के इस कदम की भरपूर सराहना भी की. “बैंक आपक

अग्निपथ योजना के खिलाफ आन्दोलन कारियों पर पुलिस ने कसा अब कानूनी शिकंजा, दविशें शुरू,युवा घरों से हुए फरार

Image
जौनपुर। भारतीय सेना में केन्द्र सरकार द्वारा चार साल की संविदा पर दी जाने वाली नौकरी के लिए घोषित अग्निपथ योजना के खिलाफ जनपद में हिंसात्मक आन्दोलन करने वाले युवाओ और छात्रो के खिलाफ अब पुलिस अब कानूनी शिकंजा कसते हुए विधिक कार्यवाई मुकदमा दर्ज करने का काम शुरू कर दिया है। इस क्रम में थाना लाइन बाजार पुलिस ने 17 जून की तारीख में मुअसं 224/22 से धारा 147, 148, 323, 342, 307, 336, 427, 353, 283, 435, 186 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का मुकदमा 16 नामजद सहित 120 अज्ञात युवा छात्रो के खिलाफ दर्ज करते हुए अब गिरफ्तारी की कार्यवाई शुरू कर दिया है। नामजद अभियुक्तो में 1.कमलेश यादव पुत्र लालजी यादव, 2.अखिलेश यादव पुत्र लालजी यादव निवासी कुवरदा  थाना लाइन बाजार 3. राहुल यादव पुत्र अज्ञात मो0न0 6307418001 4.आकाश पुत्र रामचन्द्र निवासी पालपुर  थाना लाइन बाजार 5. मनीष पुत्र अज्ञात निवासी सैदनपुर  थाना लाइन बाजार 6. भोला पुत्र हीरा निवासी कुवरदा  थाना लाइन बाजार 7. निखिल पुत्र शंकर निवासी सरायरायचंद 8. अंकित पुत्र कमला प्रसाद निवासी सरायरायचंद 9. राकेश पुत्र फजीहत निवासी सैदनपुर  थाना लाइन बाज

जानिए विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसे प्रत्याशी बनाने की कर रहा है तैयारी, आखिर कौन कौन बैठेगा सर्वोच्च कुर्सी पर

Image
देश के सबसे सर्वोच्च पद यानी राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को चुनाव होना है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। भाजपा की नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए गठबंधन में हलचल बढ़ गई है। देश में नये राष्ट्रपति के लिए कवायद शुरू हो चुकी है। विभिन्न राजनैतिको के नामों पर चर्चायें भी हो रही है आखिर अगला राष्ट्रपति कौन होंगे।विपक्ष के दो संभावित उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के तौर पर अपना नाम अलग कर लिया है।  इसमें पहले एनसीपी के प्रमुख शरद पवार और बाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने उम्मीदवार बनने से इंकार कर दिया। ऐसे में सियासी गलियारे में अन्य नामों की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इन्हीं में से कोई एक नाम फाइनल हो जाएगा।  विपक्ष को एकजुट करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी कोशिशें कर रहीं हैं। 15 जून को ही उन्होंने 22 विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई थी। इसमें 17 दलों के नेता शामिल हुए। दिल्ली और पंजाब की सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी, तेलंगाना की टीआरएस, ओडिशा की बीजेडी, आंध्र प्रदेश की वाईएस