Posts

Showing posts from May 21, 2025

पीयू के छात्र का एनपीसीआईएल में इंटर्नशिप के लिए चयन

Image
जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल  विश्वविद्यालय ,  जौनपुर के इंजीनियरिंग संकाय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र आलोक सिंह का चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप हेतु हुआ है। यह इंटर्नशिप एनपीसीआईएल के मुंबई स्थित मुख्यालय में चार सप्ताह की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।  आलोक सिंह का यह चयन उनकी तकनीकी दक्षता ,  उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन और निरंतर मेहनत का परिणाम है। इस प्रशिक्षण के दौरान वे अत्याधुनिक अनुसंधान प्रयोगशालाओं में प्रायोगिक ज्ञान प्राप्त करेंगे तथा न्यूक्लियर पावर परियोजनाओं पर प्रत्यक्ष रूप से कार्य करने का अवसर मिलेगा। यह अनुभव न केवल उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगा ,  बल्कि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाई प्रदान करेगा। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने आलोक को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अन्य छात्र भी इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे। ...

पीयू के दो परिसर पाठ्यक्रमों का रिजल्ट जारी

Image
जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल घोषित होना प्रारंभ हो गया है। पहले चरण में एमएससी जियोलॉजी एवं एमए जनसंचार विषय के अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि समय से परीक्षा कराकर समय से  परीक्षाफल घोषित करना  विश्वविद्यालय की प्राथमिकता में है। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में समय से परीक्षाफल जारी किया जा रहा है, शीघ्र ही अन्य विषयों के भी परीक्षाफल जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि  29 अप्रैल से विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाबा साहब देवरस केंद्रीय मूल्यांकन भवन में शुरू होकर पूर्ण हो गया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी प्रारंभ हो गया है। 20 से 28 मई तक प्राणी विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन और वनस्पति विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व सेना के सम्मान में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा

Image
नवाबगंज। भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व सेना के सम्मान में बुधवार को मलाक हर हर से मंसूराबाद तक शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भाजपा विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या ने किया तिरंगा यात्रा में सैकड़ों चार पहिया व दो पहिया वाहन  के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए भारत माता की जय हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे भी लगाए गए । यात्रा को संबोधित करते हुए विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगांव हमले के बाद  भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिन्दूर चलाकर पाकिस्तान पर ऐसा जवाबी हमला किया जिसे पाकिस्तान कभी भूल नहीं सकता भारतीय सेना ने यह भी साफ कर दिया है कि आपरेशन सिन्दूर अभी खत्म नहीं हुआ है पिछली सरकार सिर्फ निंदा करने तक सीमित रहती थी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ही ये संभव था ।  इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक गुरु प्रसाद मौर्या,पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, अमर जीत कु...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं समर अवकाश में नवाचारों को बढ़ावा देने हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय थरवई में समर कैंप का भव्य आयोजन किया गया

Image
थरवई / राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं समर अवकाश में नवाचारों को बढ़ावा देने हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय थरवई में समर कैंप का कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी व खंड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया । उनका स्वागत स्काउट टीम द्वारा बैंड बाजे के साथ  विद्यालय परिसर में किया गया जिसका नेतृत्व गायत्री यादव ने किया । उद्घाटन के उपरांत बी एस ए प्रयागराज द्वारा समर कैंप के विशेष गतिविधियों पर बात की गई साथ ही बच्चों से योग, प्राणायाम व फिटनेस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही सूर्य नमस्कार रोज करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति व सहज संवाद शैली से बच्चे काफी आनंदित थे।समर कैंप की शुरुआत समग्र शिक्षा की दिशा में एक सशक्त पहल है जो बच्चों में रचनात्मक स्वास्थ्य संस्कृति और तकरीर के प्रति जागृत करेगा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालयों में समर कैंप मिल का पत्थर साबित होगा ऐसा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज के द्वारा उद...

कंपोजिट विद्यालय रन्नो में हुआ भव्य समर कैंप का शुभारंभ, बीएसए ने किया उद्घाटन

Image
बक्शा (जौनपुर):  शासन के निर्देशानुसार कंपोजिट विद्यालय रन्नो में समर कैंप का भव्य उद्घाटन आज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने रिबन काटकर समर कैंप का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही समर कैंप की विभिन्न गतिविधियों का संचालन भी प्रारंभ हुआ। बीएसए डॉ. पटेल ने अपने उद्बोधन में समर कैंप की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों की छिपी प्रतिभा को उजागर करने के साथ-साथ उनकी अभिरुचियों, कला और कौशल के विकास में सहायक होते हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने समर कैंप की आगामी 10 जून तक की कार्य योजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री  मनोज उपाध्याय, एआरपी मड़ियाहूं अखिलेश यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बंग बहादुर यादव सहित कई गणमान्य शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक...

पत्रकारों को मिली इंसाफ की जीत, हाईकोर्ट ने दर्ज एफआईआर को बताया द्वेषपूर्ण, मुकदमा किया रद्दन्याय मिलने के बाद केक काटकर जश्न मनाते हुए केराकत के पत्रकार

Image
केराकत, जौनपुर  – पत्रकारों की आवाज़ को दबाने के लिए दायर किया गया फर्जी मुकदमा आखिरकार न्याय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो साल पुराने उस विवादास्पद मुकदमे को खारिज कर दिया है, जिसमें गौशाला की अव्यवस्था पर खबर छापने वाले चार पत्रकारों – पंकज, आदर्श, अरविंद और विनोद – के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एफआईआर पुलिस व प्रशासन की द्वेषपूर्ण मानसिकता का नतीजा थी, न कि किसी वैधानिक अपराध का। गौरतलब है कि 24 मार्च 2023 को पेसारा गांव की एक जर्जर गौशाला की बदहाली को लेकर प्रकाशित समाचार से बौखलाए ग्राम प्रधान ने अधिकारियों की मिलीभगत से केराकत थाने में पत्रकारों के खिलाफ वसूली व एससी-एसटी एक्ट जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित पत्रकारों ने जब उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई, तो उन्हें अनसुना कर दिया गया। अंततः पत्रकारों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका (संख्या 2569/2024) दाखिल की, जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने न सिर्फ गिरफ्तारी पर रोक लगाई, बल्कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संपूर्ण एफआईआ...

कांग्रेसियों ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि

Image
सूचना और कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे स्व.राजीव गांधी : प्रमोद कुमार सिंह जौनपुर।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर जौनपुर शहर के तंदूरी वेंक्वेट हाल में जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा.प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के शहादत दिवस को मनाते हुए राजीव गांधी के चित्र पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा को मुख्य अतिथि कोआर्डिनेटर सुधाकर तिवारी ने कहा कि राजीव गांधी देश ही नहीं विश्व स्तर के नेता थे, उनके द्वारा किए गए कार्य भारत के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं, उन्होंने कम्प्यूटर क्रांति में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत में सूचना और कम्प्यूटर क्रांति को बड़ी मजबूती के साथ खड़ा करते हुए देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान दिलाई। राजीव गांधी जी ने पंचायती राज एक्ट के माध्यम से ग्राम पंचायतों को मजब...

गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मामलों में वांछित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी सफलता

Image
1.राकेश यादव पुत्र भारत यादव नि0 जमुहाई थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी बेहद गंभीर है, जिसमें निम्नलिखित मुकदमे दर्ज हैं: मु0अ0सं0 178/2020 - धारा 147/188/323/452/504/506 भादवि, थाना सरायख्वाजा मु0अ0सं0 284/2024 - धारा 191(2), 191(3), 190, 103, 109, 3(5), 352 बीएनएस, थाना सरायख्वाजा मु0अ0सं0 384/2024 - धारा 351(2), 352 बीएनएस, थाना सरायख्वाजा मु0अ0सं0 285/2025 - धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट, थाना सरायख्वाजा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: उप निरीक्षक बृजेश सिंह उप निरीक्षक सचिदानंद यादव हेड कांस्टेबल रघुनाथ यादव हेड कांस्टेबल युसुफ खां पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

*यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार देर रात 14 आईएएस और 6 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले*

Image
 *बलिया, महाराजगंज  हरदोई, और पीलीभीत जनपदों के  बदले गए जिलाधिकारी* ...... *14 आईएएस अधिकारियों के तबादले* ..... *1. दीपक कुमार– को अब कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।* *2. मंगल प्रसाद सिंह– जिलाधिकारी, हरदोई अब बलिया के नए डीएम बनाए गए हैं।* *3. प्रवीण कुमार लक्षकार– बलिया के जिलाधिकारी पद से स्थानांतरित होकर संयुक्त प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) बने हैं।* *4. अनुनय कुमार झा– महराजगंज की जगह जिलाधिकारी, हरदोई नियुक्त किए गए हैं।* *5. संतोष कुमार शर्मा– अब महाराजगंज के जिलाधिकारी होंगे।* *6. जयेन्द्र कुमार– अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और नगर आयुक्त, अयोध्या के पद पर रहेंगे।* *7. मृणालिनी अविनाश जोशी– मुख्य विकास अधिकारी, सिद्धार्थनगर बनाई गई हैं।* *8. रविन्द्र कुमार-I– विशेष सचिव, कृषि विभाग तथा निदेशक, व्यापार एवं कृषि नीति, उत्तर प्रदेश शासन बनाये गए हैं।* *9. ज्ञानेंद्र सिंह– संयुक्त प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगर) से पीलीभीत के डीएम नियुक्त हुए हैं।* *10. संजय कुमार सिं...

*यूपी में खत्म होगी 69000 भर्ती के सहायक शिक्षकों की सेवा!*

Image
. प्रयागराज : उत्तरप्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति किए गए ऐसे शिक्षकों की सेवाएं समाप्त होंगी, जिनकी शैक्षिक अर्हता आवेदन की अंतिम तिथि (22 दिसंबर 2018) को पूरी नहीं थी. ऐसे शिक्षकों से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी BSA को इस आशय के निर्देश दिए हैं. उन्होंने इनका चयन करने वाले दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों और चयन समिति के सदस्यों के नाम भी मांगे हैं. विभाग उनकी भी जिम्मेदारी तय करेगा. *तीन चरणों में हुई थी शिक्षक भर्ती :* बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने 9 मई को जारी पत्र में लिखा है कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन करते समय शैक्षिक/प्रशिक्षण अभिलेख व अन्य आवश्यक अभिलेख 22 दिसंबर 2018 तक होना अनिवार्य था. इस भर्ती की अधिसूचना 1 दिसंबर 2018 को जारी की गई थी. आनलाइन आवेदन पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 निर्धारित थी. इसमें कुछ ऐसे अभ्यर्थियों ने भी आवेदन कर दिए, जिनका B.T.C में बैक आया था। यानी उस समय उनकी शैक्षिक अर्हता...

इन 44 जिलों में बारिश का अलर्ट

Image
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही संभागों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश के बौछारें होंगी. इस दौरान कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. लोगों को धूल भरी आंधी का भी सामना करना पड़ेगा. इन जगहों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. 23 मई तक ज्यादातर इलाकों में ऐसा ही मौसम रहेगा. 24 मई को प्रदेश के दोनों संभागों में तेज बारिश का अनुमान है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.  बुधवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, प्रयागराज, मीरजापुर, संत कबीर नगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, संत रविदास नगर और बस्ती में कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है. वहीं लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्...