पीयू के दो परिसर पाठ्यक्रमों का रिजल्ट जारी




जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल घोषित होना प्रारंभ हो गया है। पहले चरण में एमएससी जियोलॉजी एवं एमए जनसंचार विषय के अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी किया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि समय से परीक्षा कराकर समय से  परीक्षाफल घोषित करना  विश्वविद्यालय की प्राथमिकता में है। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में समय से परीक्षाफल जारी किया जा रहा है, शीघ्र ही अन्य विषयों के भी परीक्षाफल जारी कर दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि  29 अप्रैल से विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाबा साहब देवरस केंद्रीय मूल्यांकन भवन में शुरू होकर पूर्ण हो गया है।
विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी प्रारंभ हो गया है। 20 से 28 मई तक प्राणी विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन और वनस्पति विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में बन रहे 180 करोड़ की लागत से जिला कारागार का जिलाधिकारी ने किय निरीक्षण।*

*यूपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार की देर रात 127 कनिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए है। एक साथ प्रदेशभर में 127 एसडीएम बदले गए हैं।*

जौनपुर : जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत, गरीबों को राहत