Posts

Showing posts from March 4, 2023

जौनपुर मूल की निवासी इस महिला सिपाही ने आखिर आग से जलकर क्यों किया आत्महत्या

Image
जौनपुर। सोनभद्र जिले के चुर्क पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही ने खुद पर तेल उड़ेल कर आग लगा ली। उसे जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। पति से विवाद को घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है। घटना शुक्रवार देर रात की है। पुलिस छानबीन कर रही है। जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र निवासी कांस्टेबल दीपा यादव (24) पुलिस लाइन से कुछ दूरी पर किराए का कमरा लेकर अपनी मां के साथ रहती थी। उसका पति अखिलेश यादव भी पुलिस विभाग में कांस्टेबल है। उसकी तैनाती उन्नाव जिले में है। दीपा यादव का पति से विवाद चल रहा है। शुक्रवार रात दोनों में फोन पर बातचीत हुई। फोन कटते ही दीपा यादव ने खुद को आग लगा ली। मां के शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने दीपा को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी जीवन लीला ही खत्म होने की खबर है। सीओ सिटी राहुल पांडेय, कोतवाल बालमुकुंद मिश्र, चुर्क चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि दीपा का पति से कुछ वर्षों

पुलिस अपराध और अपराधियों पर कड़ाई से करे नियंत्रण - आईजी परिक्षेत्र वाराणसी

Image
जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की समीक्षा करने आये पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी केo सत्यनारायणा ने जनपद जौनपुर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व अन्य सम्बंधित के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं का निस्तारण,जांच की स्थिति को की समीक्षा किया। फुट पेट्रोलिंग,न्यायालय सुरक्षा,आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के संदर्भ में दिशा निर्देश दिया। माफियाओं एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सहित अन्य बिंदुओं के संबंध में समीक्षा कर सभी को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि अपराध और अपराधियों पर कड़ाई से नियंत्रण किया जाये। किसी भी स्तर से अपराध निंयत्रण पर लापरवाही उचित नहीं होगा।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर,ग्रामीण व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

महिलाएं अपना कदम उठाती है तो परिवार, गांव और राष्ट्र का होता है विकास - वाणी रंजन अग्रवाल

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल, के निर्देश पर 04 मार्च 2023 से 11 मार्च 2023 तक ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह’’ के अवसर पर महिलाओं को उनके अधिकारों एवं कानूनों की जानकारी प्रदान कराने हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ.टी.सी./ सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण प्रशान्त कुमार के अध्यक्षता में 04 मार्च 2023 को  दीवानी न्यायालय परिसर में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर को सम्बोधित करते हुए न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाणी रंजन अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा कहा गया मशहूर वाक्य ‘‘लोगों को जगाने के लिये’’ महिलाओं का जागृत होना जरूरी है। एक बार जब वो अपना कदम उठा लेती है, परिवार आगे बढ़ता है, गॉंव आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है। भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने

परिवहन निगम को 50 साल पर सीएम यूपी की बड़ी सौगात,बस सेवा से जानें कैसे जुड़ेगे एक लाख गांव

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 76 नई राजधानी एक्सप्रेस बसों व 39 साधारण सेवा की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे होने पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के एक लाख राजस्व गांवों को बस सेवा से जोड़ने का है। दस साल पुरानी बसों को स्क्रैप करके नई तैयार की जाएं।उन्होंने निर्देश दिया कि परिवहन विभाग पर्यटन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर ढाबे और होटल खुलवाने की योजना बनाए। इससे हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग से चालक और परिचालकों के फिटनेस टेस्ट कराने का एमओयू करे। मुख्यमंत्री योगी ने राजधानी एक्सप्रेस बसों और साधारण बसों को झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे होने पर एक लोगो का अनावरण किया। उन्होंने यूपी राही मोबाइल एप तथा पैसेंजर फीडबैक एप लांच किया। उन्होंने डाक विभाग की ओर से जारी स्पेशल कवर का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री योगी ने पर

मंत्री गिरीश चन्द यादव का प्रयास हुआ सार्थक, नईगंज रेलवे क्रासिंग पर अब बनेगा फोरलेन का ओवरब्रिज

Image
जौनपुर। जौनपुर -प्रयागराज मार्ग पर नईगंज रेलवे क्रासिंग पर फोर लेन के उपरगामी सेतु  निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश शासन वित्तीय स्वीकृति दे दी है। खेल एवम युवा कल्याण राज्यमन्त्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा इस उपरगामी सेतु के निर्माण से जनपद वासियो सहित सभी यात्रीयो को जाम के समस्या से निजात मिलेगी ।  इसके निर्माण के लिए केद्रीय मन्त्री नितीन गडकरी एवं उत्तर प्रदेश सरकार लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से कई बार मिलकर आग्रह किया गया।  इसके परिप्रेक्ष्य में 27 फरवरी 2023 उत्तर प्रदेश शासन के अनुसचिव राजकुमार का एक पत्र  प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग को इस आशय के साथ भेजा गया कि जनपद जौनपुर में जफराबाद-जौनपुर-लखनऊ रेल सेक्शन के किमी - 830/9-10 जौनपुर (सिटी यार्ड ) उत्तर रेलवे के सम्पार संख्या -09पर रा0मा0सं0 -231 के किमी0  169.10 पर 04 लेंन रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित लागत रु0 9222.84 लाख (बानवे करोड़ बाईस लाख चौरासी हजार मात्र) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए वित्तीय वर्ष 2022 -23 में

विधायको के सवाल पर योगी सरकार का दो टुक, बेरोजगारो को नहीं मिलेगा कोई भी भत्ता

Image
यूपी विधानसभा में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता देने की सरकार की कोई योजना नहीं है। सरकार रोजगार मेलों के जरिए युवाओं को रोजगार देने एवं आत्मनिर्भर बना रही है। ये बातें उन्होंने विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए कही। युवाओं को रोजगार देने, अग्निवीरों को नौकरी से आने के बाद नौकरी देने संबंधी सपा विधायक जयप्रकाश अंचल के सवाल पर राजभर ने कहा कि अग्निवीर केंद्र सरकार की योजना है। उस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं। सपा विधायक राकेश कुमार वर्मा के पलायन के सवाल पर राजभर ने कहा कि कोविड काल में दूसरे राज्यों से यूपी में आए 38 लाख श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इनमें से दस लाख को यूपी में ही रोजगार मुहैया कराया गया है। 2017 से अब तक 5278 रोजगार मेलों का आयोजन कर 746878 युवाओं को सरकार ने सेवायोजित किया है। रालोद विधायक प्रसन्न कुमार ने सरकारी नौकरी का सवाल उठाया। इस पर राजभर ने कहा कि इसके लिए विभिन्न बोर्ड का गठन किया गया है। मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने प्रजापतियों को विशेष आरक्षण देने का सवाल उठाया जिस पर जवाब आया कि माटी कला बोर्ड का गठन किय

भाजपा सरकार की नीतियां अमीरो का हित साधने के लिए है- लालबहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों और दलितों की विरोधी है। भाजपा सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है। इस सरकार को जातिगत जनगणना से डर लगता है। भाजपा पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग व शोषित वर्ग को हक और सम्मान नहीं देना चाहती है।  श्री यादव ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी बहुत बढ़ गयी है। आज जनता महंगाई से त्रस्त है। डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम पचास रुपये फिर बढ़ा दिया गया, अब गेहूं का आटा और इससे बने उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। भाजपा सरकार महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है। भाजपा महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करती है। बेलगाम मंहगाई से लोगों का बजट बिगड़ गया है। आटा-तेल, चावल, सब्जी सब कुछ महंगा हो गया है। गरीब और मध्यम वर्ग के लिए जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है।  भाजपा सरकार की नीतियां पूंजीपतियों और अमीरों का हित साधने की है। गरीब और मध्यम वर्ग भाजपा के एजेण्डे में नहीं है। गलत आर्थिक नीतियों के चलते आज देश के कई आर्थिक संस्

निकाय चुनाव हेतु मतदाता सूची का इन तिथियों में होगा पुनरीक्षण कार्य, छूटे मतदाता दर्ज करा सकते है अपना नाम - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अनुज कुमार झा ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ की अधिसूचना 03 मार्च 2023 द्वारा नगरीय निकायो की निर्वाचक नामावली का समय सारणी के अनुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कराये जाने का निर्देश दिया गया है। डाफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च 2023 को ड्राफ्ट के रुप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियॉ प्राप्त करना 11 मार्च से 17 मार्च 2023 तक निर्धारित है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 18 मार्च से 22 मार्च 2023 तक, दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचयों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची-1 में समाहित करना 23 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक, अन्तिम रुप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 01 अप्रैल 2023 तक किया जायेगा।  अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली की पुनरीक्षण क

जौनपुर के परिषदीय ये विद्यालय कायाकल्प के तहत जानें क्यों है टाॅप 10 में शामिल

Image
जौनपुर।परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने, वहां आने वाले छात्र-छात्राओं को ठहराव कराने के लिए वहां की व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं। उसी के तहत चलाए जा रहे स्कूल कायाकल्प में जौनपुर जिला टॉप-10 में शामिल हो गया है। यहां 94 फीसदी काम 19 पैरामीटर पर कराए गए हैं। यही वजह है कि जिले का नाम प्रदेश की सूची में आठवें और मंडल में दूसरे नंबर पर है। टॉप टेन में शामिल वाराणसी जिला पांचवें स्थान पर है। शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए जिले में कुल 2811 परिषदीय स्कूल संचालित होते हैं। इसमें से 2802 में कायाकल्प कराया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, 19 पैरामीटर पर कुल 94 फीसदी काम हुआ है। जो छह फीसदी बचा है वहां भी या तो काम चल रहा है या पूर्ण होने की स्थिति में हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो यहां पेयजल और ब्लैकबोर्ड पर सौ फीसदी काम हो चुका है। खुटहन के रूस्तमपुर, नेवढि़या के सागरडीह के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि सभी पैरामीटर पर काम कराया गया है। सिंगरामऊ के हरिहरपुर में भी कायाकल्प के तहत स्कूल की तस्वीर बदल गई है। पीने के

गाय को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, कैसे लगेगी गोबध पर रोक,सरकार को यह आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने एक अहम फैसले में गाय को संरक्षित राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की जरूरत जताई है। कोर्ट ने कहा कि देश में गोवध रोकने के लिए केंद्र सरकार प्रभावी निर्णय ले। न्यायमूर्ति शमीम अहमद की एकल पीठ ने वैदिक काल से चली आ रही गाय की महिमा बताते अपने आदेश में बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के यूपी गोवध निवारण कानून के आरोपी मोहम्मद अब्दुल खलीक की याचिका को खारिज कर दिया। याचीकर्ता को पुलिस ने गोवंश के मांस के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में याचिका दाखिल कर केस कार्यवाही खत्म किए जाने का आग्रह कोर्ट से किया गया था। कोर्ट ने कहा कि देश में सभी धर्मों के सम्मान के साथ हिन्दुओं में गाय को ईश्वर का प्रतिनिधि होने की आस्था व विश्वास है। ऐसे में इसे संरक्षित किया जाना चाहिए। हिन्दू धर्म में गाय को पशुओं में सबसे पवित्र माना गया है। सभी कामनाओं की पूर्ति करने वाली कामधेनु के रुप में भी इसे पूजा जाता है। इसके पैर चारों वेद, स्तन को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष के रुप में चार पुरुषार्थ का प्रतीक माना जाता है। कहा कि गाय व गोवंश का वैदिक काल से लेकर मनुस्मृति, महाभारत,

चर्चित उमेश पाल हत्याकांड:आखिर यूपी पुलिस की तेज तर्रार पुलिस अबतक क्यों नहीं खोज सकी असली शूटरो को

Image
                     मृतक उमेश पाल  प्रदेश में हाल के सबसे सनसनीखेज हत्याकांड की गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी थी। इसके बाद उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों की 24 फरवरी की शाम सरेआम हत्या के मामले में पुलिस को कातिल सीसीटीवी फुटेज में दिखे। पहचान हो गई लेकिन पुलिस की 20 टीमें एक सप्ताह बीतने के बाद भी किसी कातिल तक नहीं पहुंच पाई। हालांकि इस दौरान अरबाज को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। सदाकत को गोरखपुर से पकड़ा गया। लेकिन ये दोनों पर्दे के पीछे के खिलाड़ी थे। सीसीटीवी फुटेज में न तो अरबाज दिखा न ही सदाकत दिखा था। विधान सभा के सदन में मुद्दा उठने के बाद एसटीएफ ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पुलिस वालों की दस टीमें बनाकर शूटरों की खोजबीन शुरू की थी। प्रयागराज यूनिट के अलावा लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर यूनिट के तेज तर्रार पुलिस कर्मियों को लगाया गया। इसके अलावा प्रयागराज में एसओजी और पुलिस वालों की दस अलग-अलग टीमें भी खोजबीन में लगी रहीं लेकिन शूटरों के मामले में पुलिस 24 फरवरी की शाम वाली जगह ही खड़ी है। सीसीटीवी में दिखने वाला कोई भी शूटर आज तक हाथ नहीं आया है। पुलिस न