पुलिस अपराध और अपराधियों पर कड़ाई से करे नियंत्रण - आईजी परिक्षेत्र वाराणसी
जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की समीक्षा करने आये पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी केo सत्यनारायणा ने जनपद जौनपुर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व अन्य सम्बंधित के साथ बैठक कर लंबित विवेचनाओं का निस्तारण,जांच की स्थिति को की समीक्षा किया। फुट पेट्रोलिंग,न्यायालय सुरक्षा,आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के संदर्भ में दिशा निर्देश दिया। माफियाओं एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सहित अन्य बिंदुओं के संबंध में समीक्षा कर सभी को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए। स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि अपराध और अपराधियों पर कड़ाई से नियंत्रण किया जाये। किसी भी स्तर से अपराध निंयत्रण पर लापरवाही उचित नहीं होगा।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर,ग्रामीण व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें