सड़क पर इंटर लॉकिंग में खराब गुणवत्ता वाली ईट लगाने पर भड़के नगर वासी निकले सड़क पर
            जौनपुर। तारापुर  कालोनी की सड़क पर इंटर लॉकिंग की गुणवत्ता को लेकर कालोनी के नागरिको  ने प्रदर्शन किया। इंटर लॉकिंग में लगने वाले ईंट की गुणवत्ता बहुत ही खराब  थी। सड़क पर ईट लगाते ही टूट जा रही है  बिना  मानक  के इंटर लॉकिंग लगने के कारण डूडा  के जेई  से  शिकायत  की गई  तो  जेई ने काम रोकने  के  लिए ठेकेदार को निर्देशित किया. वहीं कॉलोनी में प्रवेश करते समय तमाम तरह के अतिक्रमण को लेकर तय हुआ कि इसकी लिखित शिकायत जिला प्रशासन को की जाएगी।इस मौके पर डॉ  राम सिंह  ,विनय सिंह,डॉ सुरेंद्र उपाध्याय ,रमेश गुप्ता , अमित वत्स, सुरेश सिंह,  मुकेश सिंह सभासद, विनोद पाठक, डॉ संजय सिंह, डॉ मनोज वत्स ,आदि लोग  उपस्थित थे।