Posts

Showing posts from August 28, 2022

परिवार शादी के लिए नहीं हुआ तैयार तो प्रेमी युगल कूदे ट्रेन के आगे, प्रेमी की मौत प्रेमिका पहुंची अस्पताल

Image
जौनपुर। जनपद में रविवार को दोपहर प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के आगे कूद गए। घटना में युवक की मौत हो गई तो वहीं युवती की हालत गंभीर है। उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते लेकिन इसके लिए परिवार राजी नहीं था। ऐसे में दोनों ने एक साथ जान देने का निर्णय लेत हुए ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। घटना की सूचना के बाद से दोनों के परिवार में कोहराम मचा है। मिली खबर के अनुसार, थाना खेतासराय क्षेत्र के गोरारी गांव स्थित अनुसूचित बस्ती निवासी मदन(22) और एक युवती आपस में प्रेम करते थे। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। लेकिन परिवार विरोध कर रहा था तब आत्महत्या का निर्णय लेते हुए रविवार सुबह करीब 10 बजे घर से निकले। दोपहर में सूचना मिली कि दोनों क्षेत्र के युनुसपुर गांव के पास रेलवे पटरी पर मुम्बई से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस के सामने आ गए हैं। इस घटना में जहां मदन की मौके पर ही मौत हो गईं वहीं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। थाना प्रभारी यजुवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि युनुसपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव तथा एक युवती घ

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने राजभवन की टीम को हराया,लखनऊ में खेला गया क्रिकेट मैत्री मैच

Image
लखनऊ। राजभवन उत्तर प्रदेश एकादश और वी०बी०एस०पी० यू० जौनपुर पुरुष क्रिकेट टीम के बीच मैत्री मैच खेला गया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने 27 रनों से मैच जीत लिया। मैत्री मैच में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया,बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर के मैच में 11.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 69 रन बनाए, जिसमें अनुज सिंह सर्वाधिक 23 रन और नितिन सिंह ने 16 रन बनाए l राज भवन टीम की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए जसवीर नेल 3, प्रभाकर और सचिन ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए l जवाब में खेलने उतरी राजभवन उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम मात्र 43 रन पर ऑल आउट हो गई l वीबीएसपीयू जौनपुर की तरफ से गेंदबाज़ी में त्रिशाल ,अमर एवम दिव्य ने क्रमशः 3-3 विकेट लिए l पूर्वांचल विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने यह मैच 27 रनों से जीत लिया l

ऑल इंडिया शब्बेदारी में अंजुमनों ने किया नौहा मातम तंजीमे अज़ाए हुसैन की तरही शब्बेदारी संपंन

Image
जौनपुर। नगर के इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में शनिवार की रात अंजुमन तंजीमें अज़ाये हुसैन की ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी शुरू हुई जो रविवार की शाम को समाप्त हुई। इस शब्बेदारी में हिंदुस्तान की बीस से ज्यादा मातमी अंजुमनों ने नौहा मातम कर कर्बला के शहीदों को अपना नजरानए अकीदत पेश किया। अलविदाई मजलिस के बाद शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह निकाला गया जिसकी हमराह अंजुमन अब्बासिया फैजाबाद अपने दर्द भरे नौहे पढ़कर माहौल को गमगीन कर दिया। इससे पूर्व शनिवार की रात शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलाम पाक से हुआ। सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवा ने पढ़ी। पेशखानी शोहरत व एहतेशाम जौनपुरी व जेना जफराबादी ने पेश किया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना सैयद इंतजाम हैदर जैदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 71 साथियों की शहादत पर लोग नजरानए अकीदत  पेश करते हैं। चौदह सौ साल से ज्यादा कर्बला में इमाम की शहादत हुए बीत गया है लेकिन जब मोहर्रम आता है तो सभी मजहब के लोगों के दिलों में इमाम की कुर्बानी की याद ताजा हो जाती है। आज जो इंसानियत व इस्लाम जिंदा है वोह हजरत इमाम हुसैन व अहलेब

पागल सियार ने 10 ग्रामीणो को काट कर किया जख्मी

Image
जौनपुर। थाना सिगरामऊ क्षेत्र के कवेली गॉव में रविवार सुबह के समय पागल सियार नें गांव के तीन बस्ती के कुल 10 लोगों को काट लिया जिससे गांव वाले दहशत में हैं। सबसे पहले यादव बस्ती के रामसिंह यादव,रमेश यादव को काटते हुए हरिजन बस्ती के छ लोगों को जगत, रामकृपाल,शालेंद्र , लालचंद, मोनू, श्याम को काटकर जख्मी कर दिया फिर मौर्या बस्ती के दो लोग मनराजी 70वर्ष, रामू मौर्य को काटते हुए भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि उसके रास्ते में जो भी दिखा सब पर आक्रामक हो गया। ग्राम प्रधान सुभाष यादव ने इसकी सूचना वन विभाग टीम को दी परंतु कोई भी वन कर्मी मौके पर पहुंचे नहीं। सियार अभी भी पकड़ से बाहर है ग्रामीणों में सियार को लेकर दहशत है। घायल ग्रामीणों को प्रधान सुभाष यादव प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिंगरामऊ मे रैबीज का इंजेक्शन लगवाये। इस बाबत पूछने पर डॉ अभिषेक वर्मा ने बताया की रैबीज का टीका सब को लग गया है।

आखिर शिक्षा के मन्दिर में दलित बच्चो पर शिक्षक द्वारा जाति सूचक शब्द के साथ अपमानित करने का रहस्य क्या है?

Image
जौनपुर। जनपद जौनपुर के तहसील केराकत क्षेत्र स्थित विकास खण्ड डोभी के प्राथमिक ज्ञान दायिनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसली के शिक्षक द्वारा दलित समाज के बच्चो को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली आदि दिये जाने के आरोप का वीडियो वायरल है। दलित बच्चो के प्रति शिक्षक की अपमान जनक टिप्पणी के खिलाफ दलित समाज के लोंगो द्वारा प्राथमिक विद्यालय पर प्रदर्शन करते हुए शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। हलांकि विद्यालय पर तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए सीओ केराकत एवं पुलिस बल मौके पर पहुंच कर जांचो परान्त विधिक कार्यवाई का आश्वासन देते हुए प्रदर्शन को खत्म करा दिया है लेकिन शिक्षक द्वारा दलित बच्चो को लेकर की गयी टिप्पणी का वायरल वीडियो बेसिक शिक्षा अधिकारी संज्ञान में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया जाना क्षेत्र में चर्चा का बिषय बना है। ज्ञान दायिनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसली में शिक्षा ग्रहण करने वाली दलित परिवार की बच्चियों ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि इस विद्यालय के शिक्षक सभाजीत द्वारा उनको चमार चमाइन शब्द का प्रयोग करते हुए अपमानित किया जाता है। छ

कम्प्यूटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण ले चुके विद्यार्थियों को दिए गए प्रमाणपत्र

Image
नोएडा। प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के तहत नोएडा के सी-56/20, सेक्टर 62 प्रेरणा भवन में संचालित प्रेरणा कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में शनिवार को प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कम्प्यूटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण ले चुके विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश वीर (प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मन्दिर नोएडा) ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है की प्रेरणा शोध संस्थान न्यास के तहत प्रेरणा भवन में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र संचालित हो रहा है। यहां जिस प्रकार का सेवा कार्य प्रेरणा शोध संस्थान न्यास कर रहा है वह सराहनीय है। मुख्य वक्ता विनोद कौशिक (विभाग सह कार्यवाह नोएडा) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए कम्प्यूटर के साथ जो चरित्र निर्माण का कार्य चल रहा है वह निःसंदेह सरहानीय कार्य  है। मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। प्रेरणा में बच्चों को जो प्रेरणा देने का कार्य किया जा है वह महान सेवा कार्य है। मुझे बहुत खुशी है की आज मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बना। संस्थान आज

सीएम योगी की बड़ी कार्यवाई भ्रष्टाचार के आरोप में राजकीय निर्माण निगम को दो इंजीनियर हुए निलंबित

Image
उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार  के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी मुहिम जारी है। भ्रष्टाचार के मामले में आइएएस तथा आइपीएस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। कार्य में शिथिलता तथा वित्तीय अनियमितता के किसी भी प्रकार के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर निलंबन के साथ जांच की कार्रवाई भी की जा रही है। अपने पहले कार्यकाल की तरह ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे कार्यकाल में भी भ्रष्टाचार के मामले में तत्काल कार्रवाई का निर्देश दे रहे हैं। भ्रष्टाचार के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टालरेंस के तहत शनिवार को भी उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के कर्मियों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के दो प्रोजेक्ट मैनेजर को निलंबित किया गया है। राजकीय निर्माण निगम की मुरादाबाद इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर मुकेश सिंघल के साथ ही सहायक अभियंता अखिलेश प्रताप सिंह को भी निलंबित किया गया। इसके खिलाफ निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। निलंबन की अवधि में मुकेश सिंघल के

अधिकारियों की बैठक में नशे के सौदागरो को लेकर डीएम एसपी को सीएम योगी ने जानें क्या दिया शख्त आदेश

Image
नशे के सौदागारों को लेकर सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को अफसरों संग हुई बैठक में सीएम योगी ने इनके खिलाफ सीधे कार्रवाई का आदेश दिया है। यूपी के ड्रग माफिया के खिलाफ बड़े अभियान का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डीएम व एसपी ड्रग माफिया के यहां छापेमारी का काम शुरू कर दें। इस मामले में लापरवाही बरतने पर जवाबदेही तय होगी। हर थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारी चिन्हित किए जाएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस के बड़े अधिकारियों, डीएम, एसपी तथा विकास प्रधिकरणों के उपाध्यक्षों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और औद्योगिक निवेश के अलावा नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सघन अभियान चलाने पर चर्चा हुई। सीएम ने कहा कि जहरीली शराब से असमय मृत्यु की कई दुःखद घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। इसके लिए हर जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान, डीएसपी, थानाध्यक्ष को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। हुक्का बार का संचालन किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। बेहतर टी