पेट्रोल डीजल के खाद्य सामग्री एवं सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर, सरकार आखिर मौन क्यों ?
सरकार की नाकामियों अथवा लापरवाहियों के चलते लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने सब्जियों के दामों में आग लगा दी है। बीते एक हफ्ते में सब्ज़ियों के दाम 30 से 40 फीसदी बढ़ गए हैं, टमाटर 60 से 80 रुपये किलो तो प्याज़ 50 रुपये प्रति किलो पहुंच रहा है, आम जनता कहना है, कम करें मंहगाई वरना चुनाव में सिखाएंगे सबक। त्योहारों के सीज़न में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम अब लोगों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। बढ़ते तेल का असर अब आम जनता के रोज़मर्रे वाली ज़रुरतों पर भी पड़ने लगा है। बढ़ती महंगाई ने इस कदर असर डाला है कि जनता अब बेबस हो चुकी है। सब्जियों से लेकर खाने वाली दाल के दामों में कई गुना इजाफा हुआ है। नाराज जनता एवं गृहणियां अब महंगाई की पूरी ज़िम्मेदारी सरकार पर डाल रही हैं। जनपद में पिछले एक हफ्ते में सब्जियों के दाम तीस से चालीस प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। जौनपुर में ज़्यादातर सब्जियों के दाम 20 से 30 रूपये प्रति किलो बढ़ गए हैं। सबसे ज़्यादा असर टमाटर पर पड़ा है, जो 60 से 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। इससे जहाँ खरीददारों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ ...