Posts

Showing posts from October 14, 2021

पेट्रोल डीजल के खाद्य सामग्री एवं सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर, सरकार आखिर मौन क्यों ?

Image
सरकार की नाकामियों अथवा लापरवाहियों के चलते लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने सब्जियों के दामों में आग लगा दी है। बीते एक हफ्ते में सब्ज़ियों के दाम 30 से 40 फीसदी बढ़ गए हैं, टमाटर 60 से 80 रुपये किलो तो प्याज़ 50 रुपये प्रति किलो पहुंच रहा है, आम जनता कहना है, कम करें मंहगाई वरना चुनाव में सिखाएंगे सबक। त्योहारों के सीज़न में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम अब लोगों के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। बढ़ते तेल का असर अब आम जनता के रोज़मर्रे वाली ज़रुरतों पर भी पड़ने लगा है। बढ़ती महंगाई ने इस कदर असर डाला है कि जनता अब बेबस हो चुकी है। सब्जियों से लेकर खाने वाली दाल के दामों में कई गुना इजाफा हुआ है।  नाराज जनता एवं गृहणियां अब महंगाई की पूरी ज़िम्मेदारी सरकार पर डाल रही हैं। जनपद में पिछले एक हफ्ते में सब्जियों के दाम तीस से चालीस प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं। जौनपुर में ज़्यादातर सब्जियों के दाम 20 से 30 रूपये प्रति किलो बढ़ गए हैं। सबसे ज़्यादा असर टमाटर पर पड़ा है, जो 60 से 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। इससे जहाँ खरीददारों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा

ट्रेन में गूंजी किलकारी, रेल स्वास्थ्य कर्मियों की देखरेख में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Image
अहमदाबाद से चलकर कैंट स्टेशन पहुंची साबरमती एक्सप्रेस (09167) में रेल स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। आजमगढ़ के तरवां की रहने वाली महिला जयमिता अपने पति और दो बच्चों के साथ अहमदाबाद से वाराणसी के लिए चली थी। आज सुबह जौनपुर स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी तो महिला प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी। तभी पति ने ट्रेन में मौजूद टीटी को इसकी सूचना दी। टीटी ने भी बिना देर किए कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी दी। ट्रेन जैसे ही सुबह 09.45 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर पहुंची वैसे ही रेलवे स्वास्थ्य कर्मियों ने कोच नंबर चार में मौजूद गर्भवती महिला की जांच की। स्थिति को भांपते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला का ट्रेन में ही प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सफल प्रसव कराने के लिए परिजनों ने रेल स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया। इसके बाद खुशियां बांटते सभी का मुंह मीठा कराने के पश्चात घर को रवाना हुए। 

भारत स्वाभिमान विधि प्रकोष्ठ का हुआ गठन

Image
जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की प्रेरणा से मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डॉ जयदीप आर्य और राकेश कुमार के द्वारा समाज के प्रबुद्ध अधिवक्ता वर्ग को योग,आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों से सीधा जोड़कर आम जन तक इन विधाओं को पहुंचाने के उद्देश्य के तहत जनपद के भारत स्वाभिमान विधि प्रकोष्ठ (लीगल सेल) का गठन किया गया।अधिवक्ता हरीनाथ यादव को अध्यक्ष, जसवंत कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हंसराज चौधरी को सचिव और सुरेश कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में इन पदाधिकारियों के लिए 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक आयोजित विधि प्रकोष्ठ के शिविर में आचार्य बालकृष्ण और मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डॉ जयदीप आर्य और राकेश कुमार के द्वारा योग, आयुर्वेद के साथ वैधानिक गतिविधियों से सम्बन्धित संगठनात्मक प्रशिक्षण दिया गया। जनपद आगमन पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण के नेतृत्व में पतंजलि योग परिवार के योग शिक्षकों के द्वारा मियांपुर स्थित योगस्थली पर स्वागत और अभिनन्दन किया गया। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा बताया गया है कि

बैंक काउंटर से दो लाख 88 हजार रुपया गायब होने का आरोप, पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी

Image
जौनपुर।जनपद के थाना मछलीशहर क्षेत्र स्थित किशुना पेट्रोल पंप के संचालक शशिकला के भाई राजेश ने स्टेट बैंक से 2.78 लाख रुपयों से भरा बैग गायब होने का आरोप लगाया है। हलांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हैं। किशुना पेट्रोल पंप की संचालक शशिकला के भाई राजेश के अनुसार दोपहर में पंप से दो  लाख 78 हजार रुपये लेकर घर गये। घर से और रुपये बैग में रखकर स्टेट बैंक में अपराह्न करीब डेढ़ बजे पहुंचे। जमा काउंटर पर उस समय कोई कर्मचारी उपलब्ध नहीं था। इस पर वे काउंटर पर ही बैग रखकर कर्मचारी के आने का इंतजार करने लगे। इसी बीच अचानक उनका बैग रखे स्थान से गायब हो गया। रुपयों से भरा बैग गायब होने की सूचना शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय को दी। अधिकारी पूछताछ करने के साथ ही बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगे, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। दरवाजे पर लगे सीसीटीवी फुटेज में बैग लेकर प्रवेश करते राजेश का चित्र दिखा। मगर जमा काउंटर पर घटना का कोई साक्ष्य नहीं मिलने के कारण

प्राथमिकता के आधार पर आईजीआरएस की शिकायती पत्रों निस्तारण का अधिकारियों को जानें क्या मिला टिप्स

Image
जौनपुर।आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायतों की गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने के संबंध में जनपद के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी व कंप्यूटर ऑपरेटरो को कलेक्ट्रेट सभागार में  प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आइजीआरएस के  नोडल जवाहर सोनकर ने अवगत कराया कि आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से तथा गुणवत्तापूर्वक किया जाए। पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को प्रतिदिन आफिस आने के बाद सुबह एक घंटे निकलकर उसका निस्तारण कर दिया जाए। शिकायतो को डिफाल्टर श्रेणी में आने न दिया जाए। उन्होंने अवगत कराया कि एक मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी से पोर्टल पर एक माह में 50 से अनधिक संदर्भ दर्ज नही हो सकेगा। एक ही नंबर से बार-बार शिकायते आते हैं तो उनकी शिकायत का स्तर देखते हुए अवगत कराएं और अगर वही शिकायतकर्ता बार-बार शिकायत करता है और शिकायत गुणवत्ता परक नहीं है तो उच्च अधिकारी से शिकायत को इंक्लूड कराकर हमें अवगत कराएं, जिससे उस शिकायतकर्ता से बात करके तथा समाधान करके उसको बंद किया जा सके। ई-डिस्टिक मैनेजर प्रतीक उपाध्याय ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। शि

चेयरमैन केन्द्रीय उपभोक्ता भंडार की साजिश से करोड़ रुपए की जमीन के घोटाले का खेल,चल रही है जांच

Image
जौनपुर। जनपद के केंद्रीय उपभोक्ता भंडार में चेयरमैन एवं एक व्यवसायी की साजिश से करोड़ो रूपये के जमीनी घोटाले का खेल होने की खबर प्रकाश में आयी है। हलांकि अब केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के वोर्ड की शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा पूरे मामले की जांच बैठा दी गयी है। केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के घोटाले की जांच एस डी एम सदर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल के द्वारा किये जानें की खबर है।  यहां बता दे कि केंद्रीय उपभोक्ता भंडार की कलेक्ट्रेट चौराहा के पास सिविल लाइन मार्ग पर बेस कीमती जमीन है। जिसमे एक व्यवसायी आधुनिक जलपान गृह भी किराये पर चला रहे है। इस प्रतिठान के मालिक द्वारा आस पास की बेसी कीमती करोड़ो रूपये की जमीन पर सरकारी अभिलेख में कुछ हेरा फेरी कर कब्जा जमा रखे है। जिसके बाबत सिविल कोर्ट में बशिष्ट नरायन बनाम उपभोक्ता भंडार बाद विचाराधीन रहा। इसमें खेल हुआ कि उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन आधुनिक जलपान गृह के स्वामी से मिलकर बोर्ड की सहमति के बगैर ही कोर्ट में जाकर सुलह कर लिया। कहा जाता है कि इस सुलह पर हस्ताक्षर बनाने के लिए चेयरमैन ने व्यवसायी से लम्बी धनराशि की वसूली भी किया है

किसानो का उत्पादन बढ़ाने के लिए चुनावी बेला में जानें क्या है सरकार की विशेष कार्य योजना

Image
यूपी के चुनाव में अब चन्द माह शेष बचे है तो सरकार किसानो के वोट के लिए उन पर मेहरबान नजर आने लगी है हर तरह के लुभावने वादे और योजनायें किसानो के लिए लायी जा रही है इसी कड़ी में प्रदेश की सरकार ने तिलहन के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 70 जिलों में एक विशेष कार्ययोजना संचालित करने का निर्णय लिया है। सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तिलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार ने अपनी कार्य योजना बनाई है। तिलहन विशेष कार्यक्रम के तहत 7281 क्विंटल बीज किसानों को निशुल्क वितरण कराया जाएगा। यह बीज दो-दो किलो के मिनी किट के रूप में वितरित किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 473.29 करोड़ रुपये खर्च आएगा।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 13वीं पंचवर्षीय योजना के तहत किसानों की आय को दोगुना करने लिए सरकार कटिबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत तिलहन स्पेशल कार्यक्रम में 7281 क्विंटल तिलहन बीज वितरण को मंजूरी दी है। इस कार्यक्रम से प्रदेश में राई-सरसों का अ

नवनियुक्त मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा जिला न्यायालय के औचक निरीक्षण से मचा हडकंप,जानें क्या दिया निर्देश

Image
हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल सुबह लगभग  10 बजे प्रयागराज के जिला न्यायालय के कार्य का निरीक्षण करने अचानक पहुंच गए। उनके साथ महानिबंधक आशीष गर्ग भी थे। चीफ जस्टिस और रजिस्ट्रार जनरल के सुबह 10 बजे कचहरी पहुंचने पर पहले तो लोग सकते मे आ गए। फिर जिला जज अमरजीत त्रिपाठी को जानकारी मिली तो वह भी पहुंचकर उनका आवभगत किये। खबर है कि सुबह 10  बजे जब मुख्य न्यायाधीश और महानिबंधक कचहरी पहुंचे तो उस समय कुछ न्यायिक अधिकारी कोर्ट में बैठ चुके थे और न्यायिक कार्यवाही शुरू हो गई थी लेकिन कई अदालतों में न्यायिक अधिकारी पीठासीन नहीं आये हुए थे। मुख्य न्यायाधीश ने अपने स्टाफ के साथ जिला कचहरी की बहु मंजिला इमारत न्याय भवन में निरीक्षण किया। वहीं दूसरी ओर जिला कचहरी की नवनिर्मित 24 कोर्ट रूम के नाम से जानी जाने वाली इमारत में रजिस्ट्रार जनरल ने भी अपने स्टाफ के साथ निरीक्षण किया। जिला जज अमरजीत त्रिपाठी को इसकी सूचना मिली तो वह तत्काल मुख्य न्यायाधीश की अगवानी को पहुंचे। मुख्य न्यायाधीश ने उन न्यायिक अधिकारियों के बारे में जानकारी ली जो अदालतों में नहीं बैठे थे। सवाल भ

स्कूलो में स्वास्थ्य को लेकर छात्रो और अभिभावको के लिए जानें क्या है योजना

Image
यूपी सरकार ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूलों और माध्यमिक विद्यालयों में आरोग्य वाटिका स्थापित करने का निर्देश दिया है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया जिनके पास माध्यमिक शिक्षा विभाग का प्रभार भी है। शर्मा ने कहा, हमने राज्य के सभी माध्यमिक विद्यालयों में आरोग्य वाटिका स्थापित करने का फैसला किया है। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी बल्कि औषधीय पौधों के उपयोग से विद्यार्थियों और उनके परिवारों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और कल्याण में मदद मिल सकती है। शर्मा ने कहा, आरोग्य वाटिका का विचार स्थानीय पत्रकार सुधीर मिश्रा के दिमाग की उपज है, जो अपने अखबार की मदद से उद्यानों, पुलिस थानों, स्कूलों और अन्य स्थानों पर इस तरह के बगीचे को विकसित करने का अभियान चला रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से वह औषधीय पौधों वाले इस तरह के बगीचे को विकसित करने के लिए अभियान चला रहे थे और जिला प्रशासन, पुलिस और मंत्रियों को अभियान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। पिछले महीने इसी तरह के एक अभ

25 पीसीएस अधिकारी बने आईएएस ,देखे पूरी सूची

Image
उत्तरप्रदेश के 25 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में चयनित कर नियुक्ति दे दी गई है। इनमें पीसीएस एसोसिएशन के महासचिव पवन गंगवार और विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक धनंजय शुक्ल शामिल हैं। नियुक्ति विभाग के निर्देश पर इन अधिकारियों ने अपने मौजूदा पदों पर ही कार्यभार ग्रहण कर लिया है। प्रदेश सरकार ने आईएएस संवर्ग के यूपी काडर में चयन वर्ष 2020 की पदोन्नति के लिए उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के आईएएस संवर्ग में चयन का प्रस्ताव केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के जरिए संघ लोक सेवा आयोग को भेजा था। आयोग ने राज्य सरकार के परामर्श से पीसीएस से आईएएस संवर्ग में चयन की कार्यवाही पूरी करते हुए नियुक्ति की संस्तुति डीओपीटी को भेजी थी। डीओपीटी के अंडर सेक्रेटरी पंकज गंगवार ने बुधवार को 25 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर मुख्य सचिव को भेज दी। ये सभी अधिकारी परिवीक्षा पर नियुक्त किए गए हैं। विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह ने केंद्र सरकार की अधिसूचना प्राप्त होने के बाद इन अधिकारियों को तत्काल पीसीएस संवर्ग

रामलीला के मंच पर डांसलीला, गाना बजा "काले नयन गोरे गाल" जाने कहां का है मामला

Image
रामलीला के मंच पर अभद्र गीतों संग नर्तकियों के ठुमके क्‍या वायरल हुए पुलिस के मानो होश ही उड़ गए। पूर्व में भी आयोजन के मामले सामने आते रहे हैं मगर रामलीला के मंच पर यह ठुमके कुछ इस कदर वायरल हुए कि आयोजन की मंशा को लेकर लोगों के बीच रामलीला का मंच मानो रासलीला का मंच बन चुका है। दरअसल आयोजक लोगों की भारी जुटान की मंशा से रामलीला के मंच पर नर्तकियों से ठुमके लगवाने के लिए गीत संगीत का भी कार्यक्रम रख दिए। मामला तब अधिक बिगड़ गया जब रामलीला के मंच पर मर्यादा तार तार नजर आने लगी। देखते ही देखते आयोजन के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर ऐसे वायरल हुए कि लोगों ने मंच की मर्यादा पर टिप्‍पणी तक करना शुरू कर दिया। आयोजन के बारे में जानकारी होने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए और आनन फानन मुकदमा लिखकर कार्रवाई भी शुरू कर दी। हालांकि, आयोजन को बंद नहीं किया गया बल्कि समिति के अध्यक्ष से लिखवाया गया कि अब आयोजन में डांस नहीं होगा। पहले की ही तरह मंचन पुलिस की निगरानी में चलता रहेगा। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली है। रामलीला के मंच पर अश्लीलता परोसने का मामला सामने आया है। राम