25 पीसीएस अधिकारी बने आईएएस ,देखे पूरी सूची


उत्तरप्रदेश के 25 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में चयनित कर नियुक्ति दे दी गई है। इनमें पीसीएस एसोसिएशन के महासचिव पवन गंगवार और विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक धनंजय शुक्ल शामिल हैं। नियुक्ति विभाग के निर्देश पर इन अधिकारियों ने अपने मौजूदा पदों पर ही कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
प्रदेश सरकार ने आईएएस संवर्ग के यूपी काडर में चयन वर्ष 2020 की पदोन्नति के लिए उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के आईएएस संवर्ग में चयन का प्रस्ताव केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के जरिए संघ लोक सेवा आयोग को भेजा था। आयोग ने राज्य सरकार के परामर्श से पीसीएस से आईएएस संवर्ग में चयन की कार्यवाही पूरी करते हुए नियुक्ति की संस्तुति डीओपीटी को भेजी थी। डीओपीटी के अंडर सेक्रेटरी पंकज गंगवार ने बुधवार को 25 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी कर मुख्य सचिव को भेज दी। ये सभी अधिकारी परिवीक्षा पर नियुक्त किए गए हैं।
विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह ने केंद्र सरकार की अधिसूचना प्राप्त होने के बाद इन अधिकारियों को तत्काल पीसीएस संवर्ग से अवमुक्त होकर आईएएस संवर्ग में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है। पदोन्नत अधिकारी आईएएस संवर्ग के वरिष्ठ वेतनमान में नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि परिवीक्षा पर नियुक्त अधिकारी अगले आदेशों तक वर्तमान पद पर ही बने रहेंगे। ज्यादातर अधिकारियों ने नियुक्ति विभाग के आदेश पर अमल करते हुए कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

आईएएस संवर्ग में पदोन्नत अधिकारी

अशोक कुमार विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा, महेंद्र प्रसाद सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर, गौरव वर्मा विशेष सचिव वन विभाग, रजनीश चंद्र अपर निदेशक समाज कल्याण, मनोज कुमार राय निदेशक महिला कल्याण, निधि श्रीवास्तव अपर निदेशक प्रशासन मंडी परिषद, खेमपाल सिंह अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी लखनऊ, संजय चौहान नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद, सुनील कुमार चौधरी विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा, संतोष कुमार शर्मा नगर आयुक्त शाहजहांपुर नगर निगम, अरुण कुमार-द्वितीय अपर आयुक्त बरेली मंडल, श्याम बहादुर सिंह मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर, पवन कुमार गंगवार सचिव विकास प्राधिकरण लखनऊ, बृजेश कुमार सचिव विकास प्राधिकरण गाजियाबाद, हरिकेश चौरसिया विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, महेंद्र सिंह विशेष सचिव राजस्व, रविंद्र पाल सिंह विशेष सचिव गृह, अनिल कुमार सचिव नेडा एवं विशेष सचिव ऊर्जा, वंदना त्रिपाठी सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रयागराज, समीर विशेष सचिव वित्त, अर्चना गहरवार सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग, कुमार विनीत विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स, विशाल सिंह नगर आयुक्त नगर निगम एवं उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अयोध्या, धनंजय शुक्ला विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक और कपिल सिंह निदेशक राज्य पोषण मिशन।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड