Posts

Showing posts from February 23, 2023

महिला प्रोफेसर ने छात्र के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, जानें क्या लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Image
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कला संकाय की एक असिस्टेंट प्रोफेसर की तहरीर पर एमए दर्शन शास्त्र प्रथम सेमेस्टर के छात्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना सहित अन्य आरोपों में लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी छात्र प्रशांत शर्मा चातूआह मूल रूप से मॉरीशस का रहने वाला है। सीरगोवर्धनपुर में किराये पर कमरा लेकर रहता है। असिस्टेंट प्रोफेसर के अनुसार, छात्र प्रशांत उन्हें दिसंबर 2022 से लगातार प्रताड़ित कर रहा है। बुधवार को उसने शोध छात्रों की मौजूदगी में उनके चेंबर में धमकी भरे अंदाज में आकर तोड़फोड़ की। इससे पहले प्रशांत उन्हें सैकड़ों अश्लील मैसेज भेज चुका है। छेड़खानी की कोशिश करता रहा है। फोन करके अनावश्यक परेशान करता है। आगे-पीछे घूमता रहता है। उनके संबंध में विभाग के छात्र-छात्राओं को अश्लील मैसेज भेज कर उनका चरित्र हनन करने की कोशिश करता है। प्रशांत की शिकायत विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों से करने पर टीचर्स काउंसिल ने विभाग में उसके आने पर रोक लगा दी। इसके बावजूद वह विभाग और विश्वविद्यालय कैंपस में उनके साथ बदसलूकी करता रहता है। असिस्टेंट प्रोफ

धर्म परिवर्तन कराने गये पादरी सहित चार लोग गिरफ्तार अब पहुंच गये जेल

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली बदलापुर की पुलिस ने क्षेत्र के भलुआही गांव में धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप में सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक सहित चार लोगों पर केस पंजीकृत करते हुए पादरी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। धर्म परिवर्तन के मुख्य आरोपी और स्कूल संरक्षक/ प्रबंधक की तलाश की जा रही है। बता दे बजरंग दल के जिला संयोजक सत्या शुक्ला निवासी दाउदपुर ने कोतवाली में केस दर्ज कराया है कि सेंट जेवियर स्कूल के प्रबंधक  थॉमस जोसेफ की साजिश में आकर क्रांति सरोज के घर पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मौके पर पहुंचकर हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने  पादरी रतन चंद निवासी ग्राम बरबसपुर थाना बदलापुर को पकड़ कर उसके कब्जे से ईसाई धर्म से संबंधित बाइबल आदि ग्रंथ कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया। पादरी की गिरफ्तारी के विरोध थाने पर पहुंचकर दो महिलाओ ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके कारण पुलिस उन्हें भी  कानूनी शिकंजे में ले लिया। पादरी समेत दोनों महिलाओं को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करके चालान न्यायालय भेज दिया।  प्रभारी निरीक्षक

पहले अपहरण, फिर दुष्कर्म, इसके बाद हत्या, लाशा की शिनाख्त पीएम हाउस में हुई, जानें पूरी कहांनी

Image
प्रदेश की सरकार महिला सुरक्षा के दावे चाहे जितना कर ले लेकिन अपराध और अपराधी पर किसी भी स्तर से नियंत्रण नहीं नजर आ रहा है लगभग प्रतिदिन कहीं न कहीं बेटियां दुष्कर्म की शिकार हो रही और उनकी हत्याएं भी की जा रही है। ताजा मामला प्रदेश के जनपद उन्नाव के परियर इलाके का प्रकाश में आया है खबर है कि देर रात लापता हुई किशोरी का शव घर से करीब सात सौ मीटर दूर शराब ठेके के पास छत विक्षत हालत में मिला। किसी वाहन की चपेट में आकर कुचलकर मौत की आशंका पर पुलिस ने गांव के लोगों से शिनाख्त कराए बिना ही शव को रात दो बजे अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया था। गुरुवार सुबह परिजन चौकी पहुंचे, तो पुलिस ने रात मिले शव का फोटो दिखाकर शव की पहचान कराई। परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया और बिठूर- परियर मार्ग पर जाम लगा दिया। इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। मृतका के चाचा की तहरीर पर किशोरी के अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की रिपोर्ट दर्ज की तब करीब पांच घंटे बाद हंगामा शांत हुआ। पुलिस ने गांव के ही एक युवक को संदेह के आधार पर उठाया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज मे

बरात गये युवक की लाश मिली तालाब के किनारे झाड़ी में, हत्या का मुकदमा दर्ज पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बरसठी क्षेत्र स्थित पुरेसवा गांव में एक तालाब किनारे झाड़ी में आज गुरुवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या की गई थी। ग्रामीणोंकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाना क्षेत्र के बैरहना पतैया गांव निवासी सर्वजीत तिवारी (36) के रूप में हुई है। परिजनों को सूचित कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल के बगल में सर्वजीत की बाइक मिली। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सर्वजीत बुधवार शाम बाइक से भदोही के नागमलपुर गांव में बरात के लिए निकला था। रात में घर न आने पर परिजन फोन करने लगे तो उसका मोबाइल बंद था।  मिली खबर के अनुसार पुरेसवा के ग्रामीणों के अनुसार जब ग्रामीण तालाब के पास गए तो बाइक गिरी दिखी। वहां पहुंचे तो झाड़ी में युवक का शव दिखा। जानकारी लगते ही मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बरसठी एसओ दिनेश कुमार, एसआई राजकुमार यादव ने शव को कब्जे में ले लिया। उसकी जेब से उसका टूटा हुआ मोबाइल म

पराये मर्द से सम्बन्ध के शक में पति ने पत्नी की गर्दन काट कर किया हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना कोतवाली के चौकी सराय पोख्ता स्थित तारापुर कालोनी में एक पति का हैवान रूप देखने का मिला है। पति ने पत्नी के किसी और मर्द से संबंध के शक में गंडासे से काटकर उसकी हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद पति घर से फरार हो गया। बिस्तर पर शव पड़ा था और हर तरफ खून फैला था। जिस किराए के घर में दोनों रहते थे उसके मकान मालिक ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अब आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अयोध्या निवासी अफजल जौनपुर में ऑटो रिक्शा चलाता है। 15 दिन पहले ही वो अपनी पत्नी अकिला (32) को लेकर जौनपुर आया। दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित तारापुर कॉलोनी में एक किराए के मकान में रहते थे। अफजल को शक था कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी और मर्द से है। इसे लेकर दोनों में आए दिन विवाद भी होता था। आज गुरुवार की सुबह अफजल रोजाना की तरह ऑटो लेकर सुबह से घर से निकल गया। वह दोपहर के समय अचानक ऑटो लेकर घर आ गया। कमरे में पहुंचा और पत्नी के गर्दन पर गंडासे से वार कर दिया। अकिला खुद की जान बचाने के लिए चिल्लाई लेकिन

असली संत थे शिरोमणि बाबा गाड्गे महराज - लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संत शिरोमणि बाबा संत गाड्गे महराज की जंयती के अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत गाड्गे महराज का वास्तविक नाम देबूजी झिंगरजी जानोरकर था उनका जन्म 23 फरवरी 1876 को महराष्ट्र के अमरावती जिलें के अंजन गांव सुरजी तालुका के शेड्गाओ में हुआ था वे एक घूमते फिरते सामाजिक शिक्षक थें और कहते थे कि शिक्षा बड़ी चीज है पैसे की तंगी हो तो खाने के बर्तन बेच दो औरतों को कम दामों के कपड़ें खरीदों टूटे फूटे मकान में रहों पर बच्चों को शिक्षा दिए बिना न रहो, वे पैरों में फटी हुई चप्पल और सिर पर मिट्टी का कटोरा ढककर पैदल यात्रा किया करते थे और यही उनकी पहचान थीं जब वे किसी गांव में प्रवेश करते थे तो गाड्गे महराज तुरंत ही गटर और रास्तों को साफ करने लगते और काम खत्म होने के बाद वे खुद लोगों को गांव के साफ होने की बधाई भी देते थे गांव के लोग उन्हें पैसे भी देते थें और महराज उन पैसों का उपयोग सामाजिक विकास और समाज का शारीरिक विकास करने में लगाते लोगों से मिले हुए पैसे से महाराज गांव

अशोका इंस्टीट्यूट और सोनभद्र राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के बीच एमओयू, शैक्षणिक गतिविधियों का होगा आदान-प्रदान

Image
  वाराणसी। इंजीनियरिंग और प्रबंधन की शिक्षा देने वाले पूर्वांचल के अग्रणीय संस्थान अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड मैनेजमेंट (Ashoka Institute Of Technology And Management) और सोनभद्र के चुर्क स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के बीच बुधवार को एक एमओयू हुआ। दोनों इंजीनियरिंग कालेजों के निदेशक क्रमशः डा.सारिका श्रीवास्तव और प्रोफेसर जीएस तोमर ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस का मकसद अकादमिक क्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों का आदान-प्रदान है। अशोका इंस्टीट्यूट की निदेशक डा.सारिका श्रीवास्तव ने इस मेमोरेडम के तहत दोनों कॉलेज अपनी-अपनी विशेष गतिविधियों का आदान-प्रदान कर सकेगें। इसके तहत दोनों कालेजों के शिक्षक और स्टूडेंट्स एक दूसरे के संस्थान में जाकर ज्ञान बांटेंगे। साथ ही एंटरपेन्योर और स्टार्टअप में सहययोग देंगे। कांफ्रेंस, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, ट्रेनिंग, वर्कशाप आदि पर मिलकर काम करेंगे। दोनों इंजीनियरिंग कालेज सहभागिता में आइडिया फार्मुलेशन और प्रोटो टाइपिंग बिजनेस प्लान, नए इनोवेशन का पेटेंट को साझा प्रयास से अमलीजामा पहनाएंगे। डा.श्रीवास्तव ने बताया कि सोनभद्र स्थित र

आजकल देश में बढ़ रहे वृद्धाश्रम कल्चर चिन्ता का विषय है क्या यही है हमारी शिक्षा - आनन्दी बेन पटेल

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षान्त समारोह में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनन्दी बेने पटेल का सम्बोधन मात्रि शक्ति और युवा शक्ति के साथ कौशल मिशन पर आधारित रहा। उन्होंने कहा कि किसी भी युवक को उचाइयों पर पहुंचने में माता पिता और गुरूजनो का बड़ा योगदान रहता है। लेकिन आजकल देश में बढ़ रहे वृद्धाश्रम चिन्ता का बिषय है। आज जरूरत है कि उच्च शिक्षालयों में ऐसी शिक्षा दी जाये कि युवक अपने माता पिता का सम्मान कर सके। श्रीमती पटेल ने मार्मिक सम्बोधन करते हुए कहा कि किसी भी बच्चे के विकास में मां की भूमिका बड़ी ही महत्वपूर्ण होती है। बच्चा जन्म लेता है तभी से माता पिता भले भूखे रहे लेकिन अपने बच्चो को बेटा हो या बेटी उसे भूखा नहीं रखते है। लेकिन जब वे वृद्ध हो जाते है देख नहीं सकते चल नहीं सकते तब उन्हे वृद्धाश्रम भेज दिया जाता है जो चिन्ता का विषय है। क्या यही हमारी शिक्षा है। इसमें बदलाव की जरूरत है ताकि बेटा बेटी अपने माता पिता बुढ़ापे का सहारा बन सके और अपने माता पिता की सेवा कर सके। महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए महा महि