Posts

Showing posts from June 4, 2022

मेडिकल नीट पीजी परीक्षा में पार्थ कौशिक को मिली 11सौ वीं रैंक,शुभ चिन्तको ने दी बधाई

Image
जौनपुर। मेडिकल नीट पीजी प्रवेश परीक्षा में जिले के पार्थ कौशिक पुत्र डाॅ सुभाष सिंह ने आल इण्डिया में 11सौ वीं रैंक हासिल की है। इस परीक्षा में लगभग दो लाख एमबीबीएस छात्र बैठे थे।  नेशनल बोर्ड आफ एक्जामिनेशन की ओर से 21 मई 2022 को आल इण्डिया स्तर पर परीक्षा करायी थी। एक जून को घोषित परिणाम घोषित हुआ। प्रथम प्रयास में पार्थ कौशिक ने यह सफलता पायी है। पार्थ ने एनडीएमसी मेडिकल कालेज नींव दिल्ली से ग्रेजुएशन की थी। उनके पिता डा. सुभाष सिंह प्रसिद्ध आर्थोपेडिक्स और एनएमओ काशी प्रांत के अध्यक्ष हैं। इस उपलब्धि पर आईएमए संघ के अध्यक्ष डा. एनके सिंह, डा. हरेन्द्र सिंह, डा. वीएस उपाध्याय, डा. विनोद कुमार सिंह, डा. अजीत कपूर, डा. बीबी सिंह नवाब अन्य ने खुशी जाहिर की है।

जालसाज सरगना दिलीप राय बलवानी की खुली हिस्ट्रीशीट,जीवन भर थाने से होगी निगरानी

Image
जौनपुर। जनपद मूल के निवासी दिलीप राय बलवानी नामक जालसाज को विगत सात मई को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था  । दिलीप राय बलवानी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिले की पुलिस ने पूरी जन्मकुण्डली खंगाल डाली । पुलिस के अनुसार उसके ऊपर जौनपुर,लखनऊ और उरई जिले में एक दर्जन से अधिक मुकमदें दर्ज है। इसमें सबसे अधिक फ्राड और जालसाजी का है। बलवानी के ऊपर आरोप है उसने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगा है। जिसकी हिस्ट्रीशीट खुलती है जीवन भर रहती है। हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त की निगरानी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन किया जाता है। हिस्ट्रीशीटर को गृह क्षेत्र के थाने में जाकर हाजिरी देनी पड़ती है। ऐसा भी होता है हिस्ट्रीशीटर दूसरे शहर में जाकर रह रहा हो तो उसके रिकार्ड को वहां भेजा जाता है ताकि उसकी गतिविधि पर वहीं निगाह रखी जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर जनपद जौनपुर, लखनऊ, उरई में पंजीकृत ठगी के मुकदमें से संबंधित सक्रिय अपराधी दिलीप राय बलवानी की निगरानी हेतु थाना सिकरारा में हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गयी। दिलीप राय बलवानी पुत्र श्यामबली निवासी

अधिकारी समस्याओ का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण, पीड़ित से बात भी करें - मनीष कुमार वर्मा डीएम

Image
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील शाहंगज के सभागार में किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याओं की सुनवाई करते हुए निस्तारण किया गया।  जिलाधिकारी के समक्ष फरियादियों द्वारा कुल 143 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें राजस्व विभाग की 110, पुलिस विभाग की 18, विकास विभाग की 07 तथा अन्य 08 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर 16 शिकायतों का निस्तारण करते हुए शेष शिकायती प्रार्थना पत्र को सम्बन्धित विभागो को सौंपा गया और ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी लेखपालों और कानूनगों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस पर अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से सम्बन्धित होती है इसलिए पुलिस एवं राजस्व विभाग समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि शिकायतों के निस्तारण के उपरान्त शिकायतकर्ताओं से अवश्य बात कर फीडबैक प्राप्त करें कि वे निस्तारण से सन्तुष्ट है।डीएम न

संगठन मजबूत रहेगा तभी किसी लड़ाई को लड़कर जीता जा सकेगा- लालबहादुर यादव अध्यक्ष

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा संगठन से ही विधायक सांसद और सरकार बनते है संगठन सहित सभी लोंगो  की जिम्मेदारी बनती हैं कि वे अपने नेता अखिलेश यादव के नितियों पर ही काम करें जिस तरह आज भाजपा सरकार में समाजवादी पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता को टारगेट किया जा रहा है तमाम तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है उसका मुकाबला सिर्फ एक जुटता से ही किया जा सकता हैं। इसलिए संगठन अगर हमारा मजबूत रहेगा तो हम किसी भी लड़ाई को लड़ सकते हैं और मजबूती से उस पर विजय हासिल कर सकते हैं । केराकत विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि कार्यकर्ता अपनें हौसलों को बनाए रखें हम लोग भले ही सरकार नहीं बना पाए लेकिन सरकार की गलत नीतियों को समाज के सामने उजागर करने का काम जरूर करेंगे। भाजपा सरकार में दलित पिछड़े के सुख सुविधाओं को हाशिए पर रख दिया गया है उनको मूर्ख बना कर सत्ता हासिल कर लिया गया आज भाजपा सरकार में दलित पिछड़ों के हक को मारा जा रहा है उनके आरक्षण खत्म किए जा रहे हैं। जातीय जनगणना नहीं कराना चाहतीं है सरकार क्योंकि जातीय जनगणना

विश्वविद्यालय में वर्षो से लम्बित 46 कर्मचारियों का हुआ विनियमिति करण - कुलसचिव

Image
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने की आंदोलनरत कर्मचारियों से वार्ता  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर क्रमिक आंदोलन कर रहे कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल से वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और सहायक कुलसचिव ने शनिवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता की। वित्त अधिकारी संजय राय ने विनियमितीकरण की बारीकियों को कर्मचारियों को समझाया। उन्होंने बताया कि यह आपके हित में किया गया निर्णय है । इससे कर्मचारियों का कोई नुकसान नहीं है। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को आश्वासन दिया की कुलपति, कुलसचिव के आने के बाद हम वार्ता कर समाधान निकालेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा है कि 46 कर्मचारियों का विनियमितीकरण जो 25 वर्षों से लंबित था उसे पूरा किया गया, कनिष्ठ सहायक को वरिष्ठ सहायक बनाया गया अधीक्षक के खाली पद पर प्रोन्नति दी गई । उन्होंने कहा कि सभी मृतक आश्रितों को नौकरी दे दी गई है। अधिसंख्य  पद पर मृतक आश्रित के लिए शासन से दिशा निर्देश आने पर समाधान हो जाएगा। पुनः वरिष्ठता सूची तैयार करने के लिए समिति का

वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे तापमान को पेड़- पौधे करते है नियंत्रित - डॉ मनोज मिश्रा

Image
मानव को अपनी आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए प्रकृति संरक्षण है जरूरी-प्रो वन्दना राय  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर विविध कार्यक्रम विभागो के जरिए आयोजित किये गये। जिसके तहत जनसंचार विभाग में पौध रोपित किये गये।  इस अवसर पर जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि वैश्विक स्तर पर निरंतर बढ़ रहे तापमान को हम इन्ही पेड़- पौधों के जरिये नियंत्रित कर सकते हैं। आबादी का घनत्व और संसाधनों की उपलब्धता आज भी बढ़ रही  है। मानव बस्तियों के निरंतर विस्तार के चलते वन क्षेत्र कम हो गये हैं जिससे पर्यावरण असंतुलित हो गया है। इसी असंतुलन के चलते जीव,जंतु और वनस्पति  की कई  प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं। हम पौध रोपित कर सुखद भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। मीडिया प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने कहा कि मानव को अपना जीवन सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रकृति से सभी वस्तएं मिलती है। इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने कहा  कि अगर भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में पौष्टिक आहार किटवितरित

Image
जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में  क्षय रोग मुक्त विशेष अभियान के तहत पौष्टिक आहार किट वितरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  के प्रबंधक  डॉक्टर सत्यव्रत त्रिपाठी ने कहा कि  सभी टी वी मरीजों को समय से दवा व पौष्टिक आहार लेते रहना चाहिए क्योंकि जब आप स्वस्थ रहेंगे तो समाज भी स्वस्थ रहेगा। किसी भी प्रकार के नशा का सेवन बिलकुल न करें नहीं तो दवा असर नहीं करेगी जिसके कारण आपका जीवन संकट में होगा। आप सबको राष्ट्रीय  क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों को निशुल्क जांच, कोमबिडिटी  जांच ,ड्रग सेंसटिविटी जांच ,उपचार एवं निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सहायता राशि रुपया 500/- प्रतिमाह प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) द्वारा प्रदान की जा रही है। सरकार की यही मंशा है कि जल्द क्षय मुक्त भारत का निर्माण हो सके। इस क्रम में मेरी जानकारी में संस्था द्वारा टीवी देखभाल व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार किट वितरण हेतु निरंतर प्रयास अत्यंत सराहनीय पहल है । टी वी हॉस्पिटल के एस

स्वास्थ्य विभाग में चल रहे सरकारी एम्बुलेंस के संचालन में जाने क्या चल रहा खेल

Image
जौनपुर। जनपद के स्वास्थ्य विभाग में संचालित सरकारी एम्बुलेंस के जरिये मरीजों को ढोने के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है।लेकिन विभाग बेखबर बना हुआ है। दो-दो रजिस्टर रखकर फर्जी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह आरोप पिछले वर्ष टर्मिनेट किए गए संगठन के लोगों ने लगाया है। जीवनदायिनी कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष विजय सिंह का कहना है कि प्रतिदिन 108 से 15 से 20 केस व 102 से 30 केस देने का दबाव बनाया जाता था। क्योंकि कम्पनी प्रति केस पर सरकार से भुगतान कराती है। कम्पनी दो-दो रजिस्टर रखती है और गलत तरीके से भुगतान लिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि चालकों पर दो सौ किमी वाहन चलाने का भी दबाव बनाया जाता है। इसका विरोध करने पर जुलाई 2021 को पूरे प्रदेश में नौ हजार के आसपास एम्बुलेंस चालकों को टर्मिनेट कर दिया गया। इसमें जौनपुर जिले के 236 चालकों को भी टर्मिनेट कर दिया गया था। टर्मिनेट किए गए चालक राजेंद्र का आरोप है कि कम्पनी प्रतिदिन 25 से 30 केस की डिमांड की जाती थी। मरीज न मिलने पर फर्जी रिपोर्ट का दबा बनाया जाता था। इस संबंध में एम्बुलेंस कम्पनी के प्रोग्राम मैनेजर रोहित कुमा