राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन अभियान के तहत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में पौष्टिक आहार किटवितरित


जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में  क्षय रोग मुक्त विशेष अभियान के तहत पौष्टिक आहार किट वितरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन  के प्रबंधक  डॉक्टर सत्यव्रत त्रिपाठी ने कहा कि  सभी टी वी मरीजों को समय से दवा व पौष्टिक आहार लेते रहना चाहिए क्योंकि जब आप स्वस्थ रहेंगे तो समाज भी स्वस्थ रहेगा। किसी भी प्रकार के नशा का सेवन बिलकुल न करें नहीं तो दवा असर नहीं करेगी जिसके कारण आपका जीवन संकट में होगा। आप सबको राष्ट्रीय  क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोगियों को निशुल्क जांच, कोमबिडिटी  जांच ,ड्रग सेंसटिविटी जांच ,उपचार एवं निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सहायता राशि रुपया 500/- प्रतिमाह प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) द्वारा प्रदान की जा रही है। सरकार की यही मंशा है कि जल्द क्षय मुक्त भारत का निर्माण हो सके। इस क्रम में मेरी जानकारी में संस्था द्वारा टीवी देखभाल व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार किट वितरण हेतु निरंतर प्रयास अत्यंत सराहनीय पहल है ।
टी वी हॉस्पिटल के एसटीएस नवीन सिंह ने कहा कि टी वी का इलाज पूरी तरह संभव है डॉट्स के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क दी जाती है किसी भी व्यक्ति को 2 सप्ताह या उससे अधिक समय से खांसी हो तो उसे टीवी हो सकती है।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीसी सलिल कुमार यादव ने की संचालन प्रमोद कुमार प्रजापति ने किया।उक्त अवसर पर डॉक्टर सुधा सिंह ठाकुर प्रसाद राय सुरेश कुमार शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे। अंत में कार्यक्रम आयोजक पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय / संस्था सचिव संजय उपाध्याय द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया