संगठन मजबूत रहेगा तभी किसी लड़ाई को लड़कर जीता जा सकेगा- लालबहादुर यादव अध्यक्ष


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा संगठन से ही विधायक सांसद और सरकार बनते है संगठन सहित सभी लोंगो  की जिम्मेदारी बनती हैं कि वे अपने नेता अखिलेश यादव के नितियों पर ही काम करें जिस तरह आज भाजपा सरकार में समाजवादी पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ता को टारगेट किया जा रहा है तमाम तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है उसका मुकाबला सिर्फ एक जुटता से ही किया जा सकता हैं। इसलिए संगठन अगर हमारा मजबूत रहेगा तो हम किसी भी लड़ाई को लड़ सकते हैं और मजबूती से उस पर विजय हासिल कर सकते हैं ।


केराकत विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि कार्यकर्ता अपनें हौसलों को बनाए रखें हम लोग भले ही सरकार नहीं बना पाए लेकिन सरकार की गलत नीतियों को समाज के सामने उजागर करने का काम जरूर करेंगे। भाजपा सरकार में दलित पिछड़े के सुख सुविधाओं को हाशिए पर रख दिया गया है उनको मूर्ख बना कर सत्ता हासिल कर लिया गया आज भाजपा सरकार में दलित पिछड़ों के हक को मारा जा रहा है उनके आरक्षण खत्म किए जा रहे हैं। जातीय जनगणना नहीं कराना चाहतीं है सरकार क्योंकि जातीय जनगणना होने से दलित पिछड़ा जाग जायेगा और अपना अधिकार मागने लगेगा।हमें समाज में यह सब बताने की जरूरत है हम समाजवादी लोग आपके हक अधिकार को दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेंगे ।बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव, उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, महेन्द्र यादव, राजेश यादव, रमापति यादव, रमेश साहनी, नीरज पहलवान, निजामुद्दीन अंसारी, डा शरफराज, कमाल, रुख्सार अहमद,विजय बागी, श्याम नरायण बिन्द, मेवालाल गौतम, राजेंद्र बहादुर यादव आदि लोग उपस्थित रहे और अपने सुझाव दिये। संचालन महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम