Posts

Showing posts from March 23, 2021

सैनिक पर आरोपः चार साल बिना शादी के बनाया सम्बन्ध,अब मांग रहा शादी के लिए 10 लाख रुपये

Image
यूपी के गोरखपुर में एक लड़की ने सेना के जवान के खिलाफ पुलिस थाने में केस (Complaint Against Army Personal) दर्ज कराया है. लड़की का आरोप है कि वह सैनिक के साथ पिछले चार सालों से उसकी पत्नी की तरह रह रही थी. अब जब उसने शादी की बात कही तो वह उससे दहेज के तौर पर 10 लाख रुपये की मांग (Demand Dowry For Marriage) कर रहा है. लड़की ने शिकायत में कहा है कि सैनिक का कहना है कि अगर उसने 10 लाख रुपये का इंतजाम नहीं किया तो वह किसी और लड़की से शादी कर लेगा. पीड़ित लड़की ने शिकायत में कहा कि सैनिक ने पिछले चार सालों से उसे पत्नी की तरह रखा और उसके साथ रिश्ते भी बनाए लेकिन अब शादी करने को तैयार नहीं(Not Ready For Marriage)  है. लड़की का आरोप है कि सैनिक के घरवाले भी उसके साथ बदसलूकी कर रहे हैं. प्रेग्नेंट होने पर उसके घरवालों ने जबरन उसका अबॉर्शन करा दिया. वहीं शादी की बात करने पर भी सैनिक के परिवार ने अनदेखा कर दिया और उसे घर से निकाल दिया. आरोपी के खिलाफ कार्रावाई की मांग करते हुए पीड़ित लड़की ने कहा कि उसने पहले भी पुलिस से मामले की शिकायत की थी. उस दौरान पुलिस ने दोनों का समझौता करा दि

श्रोताओं को ध्यान में रख कर करें लेखन कार्य - डॉ. परमात्मा

Image
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में टेलीविजन में संवाद की प्रवृति और लेखन विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार के मीडिया अध्ययन विभाग में सहायक आचार्य डॉ परमात्मा कुमार मिश्र ने कहा कि संवाद लेखकों को सदैव श्रोताओं को ध्यान में रख कर लेखन कार्य करना चाहिए. टेलीविजन के दर्शक विभिन्न वर्गों के होते है ऐसे में सबके लिए उपयुक्त भाषा का चयन प्रभावी होता है. उन्होंने कहा कि दृश्यों के साथ- साथ शब्दों का भी बहुत महत्व है. उन्होंने कन्वर्जेन्स मीडिया  की चर्चा करते हुए कहा कि तकनीकी का समागम हो रहा है. मोबाइल ने सूचना के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. मीडिया कर्मियों के लिए मोबाइल का प्रयोग नए रूप में सामने है. समाचार लेखन, संपादन, फोटो संकलन से जुड़े कामों को मिनटों में किया जा रहा है. डॉ परमात्मा कुमार मिश्र ने जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोत

उर्दू समाज एवं देश में प्रेम का भाव पैदा करती है - डॉ मोहम्मद ताहिर

Image
अल्लामा इकबाल की शायरी हमें देश में मोहब्बत का पैगाम देती है- डॉ अब्दुल कादिर प्राचार्य जौनपुर । मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में उर्दू विभाग के एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विषय  "अल्लामा इकबाल अनोखी शायरियां का इजहार ए ख्याल" पर बयान किया गया। इस सेमिनार अध्यक्षता मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिब्ली नेशनल पीजी कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ मोहम्मद ताहिर रहे आए हुए अतिथियों का सबसे पहले बुके देकर प्राचार्य मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज डॉक्टर अब्दुल कादिर खान में स्वागत किया डॉ मोहम्मद ताहिर ने अपने कलम से तहरीर स्नातक स्तर की पुस्तक का भी विमोचन प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान से कराया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा अल्लामा इकबाल की जिंदगी दुनियां में एक मिसाल कायम करने एवं लोगों को अपने मस्तिष्क परिवर्तन लाने का एक मुकाम हासिल करातीं है उन्होंने समाज एवं देश के लिए तरह-तरह की नज़्म, ग़ज़ल,शायरी से उर्दू समाज और देश में प्रेम का भाव पैदा करती है साथ ही अदब में एक नया मुकाम हास

सामाजिक विषमताओं को खत्म करने के लिए संघर्ष रत रहे लोहिया जी- शैलेन्द्र यादव ललई

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर डां राममनोहर लोहिया के जयंती के अवसर पर गोष्ठी  का आयोजन कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया जिसमें शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने कहा भारत के आजादी की लडाई में ही नहीं बल्कि आजादी के बाद भी देश में सामाजिक विषमता को समाप्त करने के लिए अनरवत संघर्ष में जीवनपर्यंत जुटे रहने वाले लोकनायक में राममोहन लोहिया का नाम अग्रणी और अविस्मरणीय है इसे विडंबना ही कहा जा सकता है कि नेहरू के शासनकाल में कमशः भारतीय जनत्तंत्र के वंशवादी कायाकल्प ने चारण परम्परा के इतिहास लेखक ने इस महापुरुष के साथ जो अन्याय किया है उस कारण वर्तमान पीढी के लिए यह नाम कमोबेश परिचित है हां राजनीति में सक्रिय कार्यकर्ताओं के खासकर प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले के प्रेरणास्रोत लोहिया निरन्तर बने रहे आज खासकर नौजवान साथियों को लोहिया को पढऩे की जरूर है जिससे सच्चा समाजवाद देश मे आ सके ।। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सपाजिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा डां लोहिया जीवन भर जिन बातों के लिए संघर्ष करते रहे अपने अनुयायियों को प्रेरित करते रहे उनको मूर्त रुप देने का काम तथा उनके व

पत्रकार पुत्र के हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए डीएम से मिले पत्रकार गण

Image
जौनपुर। पत्रकार पुत्र के ऊपर हुए प्राण घातक हमला एवं दुकान में तोड़फोड़ और लूट के मामले में आरोपी बदमाशो की  गिरफ्तारी न होने से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया ,मंगलवार को पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में एक बैठक कर पुलिस की रवैये की निंदा की गई। बैठक में मौजूद सभी पत्रकार जिलाधिकारी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग किया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशो की तत्काल गिरफ्तारी करने के लिए एसपी को निर्देश दिया । डीएम के आश्वासन पर पत्रकारों ने आपस मे तय किया कि यदि 25 मार्च तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो 26 तारीख को पुनः बैठक करके अगली रणनीति बनाई जाएगी ।  मालूम हो कि बीते 19 मार्च को दिन में करीब 11 बजे मामूली विवाद को लेकर न्यू भगौती कालोनी निवासी प्रियन्जुल सिंह पुत्र पत्रकार राजकुमार सिंह की टीबी हास्पिटल के पास आराध्या फर्नीचर हाऊस धावा बोलकर  आठ से दस लोग लाठी,डण्डा और लोहे की राड लेकर पहुंचे सभी ने पहले प्रियन्जुल को जमकर मारा पीटा उसके दुकान में रखे फर्नीचर को तोड़ डाला, जाते समय कैश बाक्श में रखे 43 हजार रूपये नगद लूटकर फर

मऊ में शिक्षक आन्दोलन के समर्थन में शिक्षक संघ ने दिया कुलपति पीयू को ज्ञापन

Image
जौनपुर। अनुदानित महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ जौनपुर की संयुक्त बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.एस.पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  बैठक में डी.सी.एस.के.पी.जी.कालेज, मऊ के स्ववित्तपोषित शिक्षकों के चल रहे आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया गया और संघर्ष की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ। प्रदेश अध्यक्ष डॉ.के.एस.पाठक ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि हम डी. सी.एस.के.पी.जी.कालेज के शिक्षकों का वेतन के सन्दर्भ में चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हैं और पूरी प्रदेश कार्यकारणी शिक्षक बन्धुओ के इस संघर्ष में उनके साथ है।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के धरने के एक सप्ताह हो चुके हैं लेकिन महाविद्यालय प्रबंध तन्त्र अपने अड़ियल रवैए से बाज नहीं आ रहा,जिसका खामियाजा महाविद्यालय प्रशासन को भुगतना पड़ सकता है। महामन्त्री डॉ.संजय कुमार तिवारी ने बताया कि  उक्त

सिपाही की पत्नी ने क्यों किया आत्महत्या जांच जारी, लाश गयी पीएम को

Image
जौनपुर । जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र स्थित  ग्राम असवां निवासी एक पुलिस कर्मी की पत्नी अपने दुधमुही बच्ची के साथ ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सहित अन्य कार्यवाही में जुटी हुई है ।बतादे आज मंगलवार की सुबह महिला ने दुधमुंही बच्ची के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी। महिला का पति यूपी पुलिस में है और अभी उसकी तैनाती अमेठी जिले में है। घटना के पीछे पारिवारिक कलह का कारण माना जा रहा है। पुलिस विवाहिता के मायकों वालों के आने का इंतजार कर रही है। पुलिस के अनुसार जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गांव निवासी सौरभ मिश्र की शादी करीब दो वर्ष पहले भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र निवासी सोनी से हुई थी। 27 दिन पहले सोनी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। मंगलवार की सुबह सोनी बच्ची को लेकर घर से निकली और गांव के सामने से गुजरी रेलवे लाइन पर पहुंच गई। जहां उसने रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सौरभ दस दिन पहले ही छुट्टी पूरा कर ड्यूटी पर लौटा था।

कोरोना का असरः बीएचयू आज से हो गया बन्द, अगले आदेश तक आनलाइन पढ़ाई

Image
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएचयू को एक बार फिर से बंद किया जा रहा है। आज मंगलवार से बीएचयू में कोई क्लास नहीं होगी। यूनिवर्सिटी में होली की छुट्टी भी आज से ही घोषित कर दी गई है। अगले आदेश तक केवल ऑनलाइन क्लास ही होंगी।  सोमवार की देर शाम विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों और निदेशकों की कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि हॉस्टल भी फिर से खाली कराए जाएंगे। बैठक के बाद कहा गया कि पिछले कुछ दिनों से वाराणसी और बीएचयू अस्पताल में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से कक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। बीएचयू से जारी आदेश के अनुसार कैंपस में कोई होली मिलन समारोह भी नहीं होगा। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में स्थिति की समीक्षा करने के बाद आगे के बारे में  निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान बीएचयू के दफ्तर पहले की तरह खुलेंगे और कर्मचारी अपने कामकाज निबटाने आएंगे। संकायों के फैकल्टी मेंबर भी पहले की तरह आएंगे। कोरोना और लॉकडाउन के कारण पिछले महीने ही बीएचयू को खोला गया था। ठीक एक महीने बाद दोबारा इसे बंद करने का फैसला

पंचायत चुनावः आयोग ने चुनाव कराने की जारी कर दी गाइड लाइन,करना होगा इसका पालन

Image
यूपी पंचायत चुनाव के लिए फाइनल आरक्षण लिस्ट का काम जोराें पर है। 26 मार्च इसक प्रकाशन हो जाएगा। इसके बाद किसी भी दिन चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। इस बीच सोमवार को राज्य चुनाव आयोग ने कई गाइडलाइन्स जारी की हैं। सभी जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं।  किन बातों का रखना होगा ध्यान :  पंचायत चुनाव के लिए जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी या उनके द्वारा नामित स्वास्थ्य  अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। चुनाव के लिए प्रशिक्षण में शामिल होने वाले और पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों की रवानगी के समय उनकी थर्मल स्कैनर से जांच की जाए। विकास खण्ड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को या उनके द्वारा नामित डाक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। नोडल अधिकारी पंचायत चुनाव के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय किया जाना सुनिश्चत करेंगे। नोडल अधिकारियों के नाम और मोबाइल नम्बर चुनाव में नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी को उपलब्ध करवाएं। साबुन, पानी और सैनेटाइजर की व्यवस्था होगी पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रि