नव नियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जानें क्या बतायी प्राथमिकता

नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बृहस्पतिवार को लोकभवन स्थित कार्यालय में कार्यभार संभाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा की गई विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं को मूवमेंट के तौर पर पूरा कराने पर पूरा फोकस करेंगे। वह दफ्तर में बैठकर नहीं, बल्कि फील्ड में उतरकर काम करेंगे। नए मुख्य सचिव कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने नए दायित्व के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जिस विश्वास से मुझे अपने प्रदेश में दुबारा सेवा करने का मौका दिया है। उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मुख्य सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी, अमृत, पीएम स्वनिधी, स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं पर विशेष फोकस कर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते सात वर्ष से विकास के लिहाज से देश मे परिवर्तन की लहर चल रही है। कार्यभार ग्रहण करने से पहले भारत के निर्वाचन आयोग के साथ हुई बैठक का हवाला देते हुए नवागत मुख्य सचिव कहा कि कोविड को लेकर निर्वाचन आयोग ने जो चिंता जताई है। उसे देखते हुए टीकाकरण को तेज...