Posts

Showing posts from August 15, 2022

75वां स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा कार्यालय पर फहराया गया तिरंगा

Image
जौनपुर। देश के 75वें स्वाधीनता दिवस पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व मे जिला कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने आयोजित समारोह में झण्डारोहण किया। उन्होंने समस्त जिला वासियों को हृदय से बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी अमर सेनानियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश की बाह्य व आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने व भारत के नागरिकों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले देश के वीर जवानों को मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होने वहा उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि देश की स्वाधीनता के ‘अमृत’ महोत्सव वर्ष का हम सब को साक्षी बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रवेश के साथ ही हम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 'नए भारत, श्रेष्ठ भारत' की परिकल्पना को साकार होते हुए देख रहे हैं।    पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पराधीनता के खिलाफ एक लंबी लड़ाई व अनगिनत बलिदानों के कारण 1947 में देश स्वतंत्र हु

आजादी का अमृत महोत्सव सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो पर धूमधाम से मना, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को किया नमन

Image
जौनपुर।स्वाधीनता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद में 75 वीं वर्षगांठ को बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों सहित प्रतिष्ठानो और शैक्षिक संस्थानो पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है। इतना ही नहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस पर्व पर लगभग एक सप्ताह से सरकारी तंत्र एवं शैक्षिक संस्थानो द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर जन जागरूक अभियान चलाया गया जिसका परिणाम रहा हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरता नजर आया और छोटे बड़े वाहनो पर राष्ट्रीय ध्वज लहराता दिखा है। लोंगो का जोश बता रहा था कि स्वाधीनता का यह अहम पड़ाव है। आकड़ो पर नजर डाले तो सरकारी और समाज सेवी संस्थाओ के जरिए इस जनपद में 10 से अधिक राष्ट्रीय ध्वज फहराए गये है जिसमें प्रशासन की ओर से 8.51 लाख एवं समाज सेवी संस्थाओ की ओर से लगभग 1.50 लाख राष्ट्रीय ध्वज का वितरण हुआ था जो हर घर पर फहराया गया है। ध्वजारोहण के क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर स्वयं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने