Posts

Showing posts from August 25, 2020

सभी सभ्यताओं ने गांधी के सत्य को स्वीकारा: प्रो. सुंदरलाल

Image
गांधी जी ने स्वच्छता को ईश्वर भक्ति माना: निर्मला एस मौर्या कुलपति जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित "वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी चिंतन की प्रासंगिकता" विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन आज  मंगलवार को अपराह्न किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गांधीवादी चिंतक पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सुंदरलाल ने कहा कि गांधी जी वैज्ञानिक ही नहीं प्रयोगधर्मी थे।देश और समाज में बदलाव के‌ लिए वह अक्सर इन प्रयोगों को किया करते थें। उन्होंने सत्यव्रत को परिभाषित करते हुए कहा कि विश्व की सभी सभ्यताओं ‌ने गांधी जी के सत्य को स्वीकारा। उन्होंने कहा कि गांधी के सत्यव्रत को  व्यक्ति को दिनचर्या के साथ- साथ सामाजिक आचार विचार में लाने की जरूरत है। उन्होंने ब्रह्मचर्य को परिभाषित करते हुए कहा कि इसका मतलब स्वयं पर भरोसा रखना दिनचर्या में अनुशासन लाना और समय का सम्मान करना है। विश्वविद्यालय के कुलपति वेबिनार की मुख्य संरक्षक प्रो.निर्मला एस. मौर्या ने स्वराज को  स्वरोजगार से जोड़कर कहा कि उद्यमशील बन कर ही हम स्वरा

सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह को भातृशोक

Image
जौनपुर। राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह के बड़े भाई हरिश्चन्द्र सिंह की मंगलवार को हृदयगति रुकने से मौत हो गई। वे 73 वर्ष के थे और कुछ समय पहले वह लकवाग्रस्त हो गए थे। राम मनोहर लोहिया आयुर्वज्ञिान संस्थान में इलाज के बाद ठीक हो गए और अपने पैतृक गांव भूतहां (थाना बक्सा, जौनपुर) में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे।  भतीजे सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि आज सुबह उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। घर वाले उन्हें उन्हें पीजीआई (लखनऊ) ले जा रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनके बड़े परिवार में अन्य लोगों के अलावा दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। दोनों पुत्र सुशील सिंह स्वामी और सुजीत सिंह अध्यापक हैं।

बलिया में पत्रकार की हत्या पर पर पुलिस की कहानी को मृतक के पिता ने बताया झूठा,नहीं है कोई जमीनी विवाद

Image
जनपद बलिया में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के बाद प्रदेश सरकार पर चौतरफा हो रहे हमले के बीच में रतन सिंह के पिता विनोद सिंह ने पुलिस की कहानी को झूठा बता दिया है। उनका कहना है कि उनके पुत्र रतन सिंह की हत्या जमीनी विवाद की रंजिस में नहीं हुई है। पत्रकार  रतन सिंह के पिता विनोद सिंह ने कहा कि बलिया पुलिस इस मामले में झूठ बोल रही है। यहां से उच्च अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। हमारे घर से सिर्फ पांच सौ मीटर की दूरी पर फेफना थाना होने के बाद भी रतन सिंह को घेर कर मारा गया। जबकि पुलिस तो पुआल तथा भूसी की झूठी कहानी बता रही है। आबादी की जमीन का कोई विवाद ही नहीं है। उनका कहना  है कि थानाध्यक्ष शशिमौली ने अपराधियों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या करवाई है।     दिवंंगत पत्रकार रतन कुमार सिंह  दिवंगत पत्रकार के भाई ने भी यह आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष शशिमौली वहां पर जाकर भाग गए थे। इस घटना के बाबत  आईजी ने बयान था कि जमीनी विवाद में एक पक्ष ने भूसा रखा था तो दूसरे पक्ष ने उसी जमीन पर पुवाल लाकर रख दिया। इसी विवाद को लेकर गोली चली और पत्रकार रतन सिंह की मौत हो गई। प

कलेक्ट्रेट गेट के पास रोज लगने वाले जाम के लिए जिम्मेदार कौन

Image
 जौनपुर।  जनपद में जाम की समस्या अब आम हो गयी है इसके निजता के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के स्तर से किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं किया जा रहा है। शहर के साथ कलेक्ट्रेट परिसर जहां पर जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहते यहाँ आलम यह है कि प्रतिदिन सुबह से शाम तक सिविल लाईन रोड पर खुलने वाले मुख्य द्वार निकट रजिस्ट्री कार्यालय पर यात्रियों को घन्टो इस चिलचिलाती धूप में जलना पड़ता है। अधिकारी भी जाम की समस्या से जूझते नजर आते है लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया जा सका है।  यहाँ बतादे कि रजिस्ट्री कार्यालय होने के कारण वसीका नवीसो के पास आने वाले स्टैंड पर मोटरसाइकिल वाहन खड़ा करने के बजाय रजिस्ट्री दफ्तर के सामने दोनों पटरियों पर खड़ा करते हैं। जिसके कारण सड़क संकरी हो जाती है एक साथ दो चार पहिया वाहन आते ही जाम लग जाता है।  आज तक प्रशासनिक अधिकारी यह नहीं कर सके कि यहां पर मोटरसाइकिले न खड़ी हो सके। रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर बैठने वाले वसीका नवीसो को यहाँ से हटकर कहीं और स्थान दिया जाये ताकि जाम की समस्या दूर हो सके। यहां की स्थिति देखकर ऐस

प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला: लगातार बढ़ रहा है अपराध का ग्राफ ,सरकार हुई फेल

Image
उत्तर प्रदेश में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने से हत्या या बलात्कार की खबरें सामने आती ही रहती हैं। ऐसे में कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रियंका ने एख ग्राफ शेयर करते हुए कहा कि यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। प्रियंका ने योगी सरकार पर अपराध की घटनाओं को छुपाने और उन पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यूपी के सीएम सरकार की स्पीड बताते हैं और अपराध का मीटर उससे दोगुनी स्पीड से भागने लगता है। प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्। ये यूपी में केवल दो दिनों का अपराध का मीटर है। यूपी सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती है, मगर अपराध चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है।’ प्रियंका ने यूपी में अपराध का जो चार्ट शेयर किया है उसके मुताबिक रविवार यानी 23 अगस्त को गोरखपुर में मां-बेटे की हत्या, जौनपुर म

जनता पर मंहगाई की मार, फिर बढ़े डीजल पेट्रोल के दाम,जाने अपने शहर का रेट

Image
देश की जनता को लगातार महंगाई की मार पड़ रही है। पेट्रोल की कीमतों में लगातार छठवें दिन बढ़ोतरी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 11 पैसे महंगा होकर 81.73 रुपये हो गया। 10 दिन के अंदर दिल्ली में पेट्रोल करीब 1 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने मंगलवार को लगातार छठवें दिन पेट्रोल के दाम बढ़ाएं हैं। लेकिन डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 81.73 रुपये, 88.39 रुपये, 83.24 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। जबकि इन शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 73.56 रुपये, 80.11 रुपये, 77.06 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 82.09 रुपये, गुरुग्राम में 79.89 रुपये, लखनऊ में 81.99 रुपये, पटना में 84.30 रुपये और जयपुर में 88.93 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत हो गई है। जबकि डीजल नोएडा में 73.87 रुपये प्रति, गुरुग्राम म

पत्रकार हत्या काण्ड की जौनपुर प्रेस क्लब ने की निन्दा, किया मांग हत्यारे जल्द हो गिरफ्तार

Image
जौनपुर। बलिया में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के  पत्रकार रतन कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या किये जाने घटना को लेकर जौनपुर प्रेस क्लब ने घटना की निन्दा करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मृतक पत्रकार के परिजन को कम से कम 50 लाख रूपये का मुआवजा देने की मांग किया गया है।  बलिया में पत्रकार की हत्या की खबर मिलने पर जौनपुर प्रेस क्लब के शोकाकुल पत्रकारों  ने  जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य की अध्यक्षता में एक शोक सभा किया मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उपरोक्त मांग किया है। इस अवसर पर अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब ने कहा कि आज प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। बलिया में थाना से मात्र कुछ ही कदम दूरी पर हत्या की बारदात होना यह स्पष्ट करता है कि अपराधियों में किसी तरह का कोई खौफ नहीं है। शोक सभा में उपाध्यक्ष गण बृजेश यदुबंशी, फूलचन्द यादव, कोषाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह,सम्पादक मंडल के अध्यक्ष राकेश कान्त पाण्डेय, मंत्री आशीष पाण्डेय, लोलारक दूबे उपाध्यक्ष पत्रकार संघ, मंगला प्रसाद तिवारी, अवधेश तिवारी, छोटे लाल राजपूत, आसिफ खान, असलम, दीपक मि