Posts

Showing posts from March 1, 2024

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

Image
पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाति की सूची में नोनिया बिरादरी के साथ लोनिया चौहान जाति दर्ज किए जाने के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका को वापस ले ली। तकनीकि कारणों से याचिका को वापस ली गई है। हाईकोर्ट ने याची को नए सिर से जनहित याचिका दाखिल करने की अनुमति दी है। याची के अधिवक्ता सुनील यादव ने बताया कि जरूरी दस्तावेजों के साथ नई याचिका एक सप्ताह के भीतर दाखिल कर दी जाएगी।   भारतीय क्षत्रिय महासभा और सांभरी क्षत्रिय राजपूत एकता फाउंडेशन ने उत्तर प्रदेश में पिछड़ी जाति की सूची में नोनिया बिरादरी के साथ लोनिया चौहान जाति दर्ज किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने लोनिया चौहान बिरादरी को ओबीसी की सूची से बाहर करने और उन्हें क्षत्रिय घोषित करने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनका दावा है कि लोनिया चौहान मेवाड़ के राजा पृथ्वीराज चौहान के वंशज हैं, जबकि राजनीतिक लाभ के लिए उन्हे ओबीसी की सूची में नोनिया विरादरी के संग शामिल कर दिया गया है। गौरतलब है कि छह सितंबर 1995

आकाश आनंद को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी,यूपी उत्तराखंड छोड़कर शेष अन्य राज्य में करेंगे पार्टी का विस्तार

Image
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद को केंद्र सरकार ने वाई प्लस सिक्योरिटी प्रदान की है। बता दें कि आकाश आनंद बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर हैं, जिन्हें हाल ही में मायावती ने अपना राजनीतिक वारिस भी घोषित किया था। उन्होंने आकाश को यूपी और उत्तराखंड छोड़कर बाकी प्रदेशों में बसपा के संगठन का विस्तार करने और जनाधार बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है। आकाश जल्द ही हरियाणा से लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान भी शुरू करने जा रहे हैं।

भाजपा में जानिए किसको कहां से मिल सकता है टिकट, क्या बता रहे हैं सूत्र

Image
लम्बे मंथन के बाद अब किसी भी समय भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। सूत्र की माने तो सम्भावित नाम और सीट इस प्रकार है। नाम संभावित सीट पीएम नरेंद्र मोदीवाराणसीअमित शाहगांधीनगरराजनाथ सिंहलखनऊनितिन गडकरीनागपुरपीयूष गोयलमुंबई नॉर्थमनसुख मांडवियाराजकोटस्मति इरानीअमेठीराजनाथ सिंहलखनऊयुवराज सिंहगुरदासपुरअक्षय कुमारचांदनी चौकजयशंकरगुजरात के वडोदरा से टिकट मिल सकता हैज्योतिरादित्यबीजेपी टिकट मिल सकता हैगणेश सिंहबीजेपी टिकट मिल सकता हैफग्गन सिंहबीजेपी टिकट मिल सकता हैशिवराज सिंह चौहानभोपाल/ विदिशापवन सिंहआसनसोलहर्षवर्धनचांदनी चौक से टिकट कट सकता हैहंसराज हंसटिकट कट सकता हैकंगना रनौतमंडी से टिकट मिलने की चर्चारविंदर रैनाअनंतनाग से टिकट मिल सकता हैरीता बहुगुणा जोशीटिकट नहीं मिलेगाकानपुरयहां से बीजेपी कैंडिडेट बदल सकती हैगोंडाबृजभूषण शरण सिंह की जगह बेटे को मिल सकता है टिकटदक्षिण दिल्लीरमेश बिधूड़ीपश्चिम दिल्लीप्रवेश वर्माउत्तर पूर्वी दिल्लीमनोज तिवारी 100 सांसदों के कटेंगे टिकट, लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर कभी भी आ सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट किस सीट से किसकी चर्चा,

नितिन गडकरी अब बीजेपी के आगे घुटने टेक दिए है - श्याम सिंह यादव

Image
जौनपुर। जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव आज शुक्रवार को अपने कैम्प कार्यालय पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम को लेकर मीडिया के समक्ष अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया और कहा कि हमने दिल्ली में गडकरी जी से मुलाकात कर उनसे एक बार जौनपुर में समय देने के लिए कहा था। उन्होंने जौनपुर आने का वादा भी किया था, लेकिन जब उनका आगमन हुआ तो उनके कार्यक्रम की लिस्ट से मेरा नाम गायब था।  सांसद ने केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाया कि नितिन गडकरी भी अब बीजेपी के आगे घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम तो सरकारी था ना कि कोई पार्टी का कार्यक्रम था। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। सांसद ने सवाल किया कि क्या वह बीजेपी के नजर में जौनपुर के सांसद नहीं हैं? उनका नाम आखिर आमंत्रण पत्र से क्यों हटाया गया? सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिले सीबीआई के नोटिस पर उन्होंने बीजेपी सरकार पर इशारा करते हुए कहा कि इस सरकार में कभी कुछ भी हो सकता है। यह नोटिस पहली बार नहीं आया है। 2014 व 2019 में भी नोटिस आया था। यह सिर्फ परेशान करने के लिए किया गया है। नोटिस हर चुनाव में आएगा।

जौनपुर में भाजपा ने लोकसभा चुनाव के केन्द्रीय कार्यालय को कराया उद्घाटित

Image
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा है जिससे लोकसभा के सभी सीटो पर भाजपा का कमल खिलेगा : जितेन्द्र सिंह भाजपा के कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता कमर कस ले और अबकी बार 400 के पार के नारे को साकार रूप देना है: नंदगोपाल नंदी जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन प्रधानमंत्री कार्यालय केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने किया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है। पार्टी कार्यकर्ता हर बूथ पर प्रचंड जीत का परचम लहराने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएं। उन्होंने कहा यह चुनाव कार्यालय अब सभी चुनावी गतिविधियों का केंद्र होगा। अबकी बार 400 के पार के नारे को साकार रूप देना है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा है। जिससे लोकसभा के सभी सीटो पर भाजपा जीतेगी और कमल खिलेगा।  जनपद मुख्यालय पर भाजपा ने लोकसभा चुनाव का कार्यालय खोलकर चुनावी तैयारियों में अन्य राजनैतिक दलो के अपेक्षा बढ़त लेने का प्रयास किया है। वैदिक मंत्र

2014 तक राष्ट्रीय राजमार्गो की लंबाई 7343 किमी थी 2024 में यह लम्बाई 13000 किमी हो गई है - नितिन गडकरी

Image
जौनपुर को परिवहन मंत्री ने दिया 10 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओ की सौगात  जौनपुर। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अधिसूचना जारी होने की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार ने पूरे देश में विकास योजनाओ को पिटारा खोले हुए है उसी क्रम में भारत सरकार के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गटकरी ने जौनपुर पहुंच कर जनपद मुख्यालय से पूरे जनपद को 10 हजार करोड़ की लागत से बनने वाली दस परियोजनाओ का तोहफा जिले को देते हुए शिलान्यास किया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 2014 में नरेंद्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री बने थे,तो उस समय उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 7343 किलोमीटर थी, 2024 में यह लंबाई 13000 किलोमीटर हो गई है। उन्होंने दावा किया कि 2024-25 में हम उत्तर प्रदेश के अन्दर 5 लाख करोड़ रुपए का काम पूरा करेंगे। श्री गडकरी जौनपुर स्थित बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में जौनपुर जिले में 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक  लागत की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित कर र

शादी शून्य होने के बाद भी पत्नी को मुकदमा करने का हाईकोर्ट ने दिया इस धारा में अधिकार

Image
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने गुरुवार को एक याचिका के फैसले में कहा है कि शादी शून्य घोषित हो जाने के बावजूद पत्नी घरेलू हिंसा का मुकदमा दाखिल कर सकती है। शादी को समाप्त किए जाने से घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा 12 के तहत दाखिल परिवाद पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह निर्णय न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की एकल पीठ ने पति की ओर से दाखिल याचिका को खारिज करते हुए पारित किया है। इस मामले में याची पति का कहना था कि उसकी और शिकायतकर्ता पत्नी की शादी को 26 मार्च 2021 को सक्षम न्यायालय द्वारा डिग्री पारित करते हुए शून्य घोषित किया जा चुका है। पति-पत्नी के सगोत्रीय होने के कारण उनका विवाह हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 5(वी) के तहत प्रतिबंधित था। पत्नी बायपोलर डिसार्डर से भी पीड़ित थी। इस तथ्य को छिपा कर उसने शादी की थी। दलील दी गई कि परिवार न्यायालय द्वारा उनकी शादी शून्य घोषित हो चुकी है लिहाजा घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत पति के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। कोर्ट ने इस दलील को खारिज करते हुए कहा कि अलग होने से पूर्व याची व विपक्षी पति-पत्नी की तरह ही रह रहे थे और एक घ