भाजपा में जानिए किसको कहां से मिल सकता है टिकट, क्या बता रहे हैं सूत्र



लम्बे मंथन के बाद अब किसी भी समय भाजपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। सूत्र की माने तो सम्भावित नाम और सीट इस प्रकार है।

नाम संभावित सीट पीएम नरेंद्र मोदीवाराणसीअमित शाहगांधीनगरराजनाथ सिंहलखनऊनितिन गडकरीनागपुरपीयूष गोयलमुंबई नॉर्थमनसुख मांडवियाराजकोटस्मति इरानीअमेठीराजनाथ सिंहलखनऊयुवराज सिंहगुरदासपुरअक्षय कुमारचांदनी चौकजयशंकरगुजरात के वडोदरा से टिकट मिल सकता हैज्योतिरादित्यबीजेपी टिकट मिल सकता हैगणेश सिंहबीजेपी टिकट मिल सकता हैफग्गन सिंहबीजेपी टिकट मिल सकता हैशिवराज सिंह चौहानभोपाल/ विदिशापवन सिंहआसनसोलहर्षवर्धनचांदनी चौक से टिकट कट सकता हैहंसराज हंसटिकट कट सकता हैकंगना रनौतमंडी से टिकट मिलने की चर्चारविंदर रैनाअनंतनाग से टिकट मिल सकता हैरीता बहुगुणा जोशीटिकट नहीं मिलेगाकानपुरयहां से बीजेपी कैंडिडेट बदल सकती हैगोंडाबृजभूषण शरण सिंह की जगह बेटे को मिल सकता है टिकटदक्षिण दिल्लीरमेश बिधूड़ीपश्चिम दिल्लीप्रवेश वर्माउत्तर पूर्वी दिल्लीमनोज तिवारी

100 सांसदों के कटेंगे टिकट, लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर कभी भी आ सकती है बीजेपी की पहली लिस्ट

किस सीट से किसकी चर्चा, बीजेपी का राज्यों का क्या ब्रेकअप

राज्य/संसदीय क्षेत्रक्या बता रहे हैं

 सूत्र बिजनौर-बागपतBJP सहयोगी आरएलडी को यह सीट दे सकती है।असमBJP 11, असम गण परिषद 2 (बारपेटा, धुबरी), यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल 1दिल्ली दिल्ली में बीजेपी 4 नए कैंडिडेट को उतार सकती है मध्य प्रदेश बालाघाट, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा, विदिशा, गुना से केपी यादव और सतना से सांसद गणेश सिंह का टिकट कट सकता है।गुरुग्रामराव इंद्रजीत रेस में सबसे आगे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव और पूर्व मंत्री राव नरबीर के नाम की भी चर्चासिरसामौजूदा सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर, पूर्व एडीजीपी पी कामराजा, पूर्व विधायक बलकौर सिंह और रवींद्र बालियाला के बीच टिकट की टक्करहिसारमौजूदा सांसद बृजेंद्र सिंह का नाम सबसे आगे। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद कुलदीप विश्वनोई और कैप्टन भूपेंद्र भी रेस मेंकरनालसांसद संजय भाटिया के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष वेदपाल, विधायक हरविंद्र कल्याण, अर्जुना गुप्ता, रमेश कश्यप और जोगेंद्र राणा भी रेस में।छत्तीसगढ़बीजेपी यहां चार सांसदों के टिकट काट सकती हैबिहारबिहार से बीजेपी कुछ मंत्रियों के टिकट काट सकती है
दिल्ली में बीजेपी के संभावितों के नाम और 
सीट
BJP संभावितAAP कैंडिडेट कांग्रेस संभावित नई दिल्ली वीरेंद्र सचदेवा, मीनाक्षी लेखी, बांसुरी स्वराज, योगिता सिंह, आदेश गुप्तासोमनाथ भारतीदक्षिण दिल्लीरामवीर सिंह बिधूड़ी, ब्रह्म सिंह तंवरसही राम पहलवान पूर्वी दिल्ली हर्ष मल्होत्रा, कुलजीत सिंह चहल, अक्षय कुमार कुलदीप कुमारनॉर्थ वेस्ट दिल्लीयोगेंद्र चंदौलिया, दुष्यंत गौतम, कर्मवीर सिंह करमा, सुनीता कंगराउदित राज, कृष्णा तीरथ, राजकुमार चौहानचांदनी चौकहर्षवर्धन, विष्णु मित्तल, विजेंद्र गुप्ता, अक्षय कुमारजेपी अग्रवाल, संदीप दीक्षितपश्चिम दिल्लीप्रवेश वर्मा कमलजीत सेहरावतमहाबल मिश्राउत्तर-पूर्वी दिल्ली मनोज तिवारी, मोहन सिंह बिष्ट, अजय महवार, दिनेश प्रताप सिंहअरविंदर सिंह लवली, संदीप दीक्षित,मतीन अहमद, अनिल चौधरी

राजस्थान के संभाावित उम्मीदवारों की सूची

लोकसभा क्षेत्रबीजेपी संभावित उम्मीदवारबीकानेरअर्जुन राम मेघवालचित्तौड़गढ़सीपी जोशीबाड़मेरकैलाश चौधरीजयपुर शहररामचरण बोहराझालावाड़-बारांदुष्यंत सिंहजोधपुरगजेंद्र सिंह शेखावतकोटा-बूंदीओम बिरलापालीपीपी चौधरी

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त