Posts

Showing posts from September 12, 2024

25 हजार रुपए का इनामी रंग दारी टैक्स की वसूली करने वाला अपराधी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे भेजा गया जेल

Image
  जौनपुर। यूपी एसटीएफ एवं खुटहन थाने की पुलिस टीम ने विगत लगभग आठ माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पिलकिक्षा चौराहा के पास से आज भोर में साढ़े पांच बजे गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर आरोप है कि बीते एक फरवरी को खुटहन क्षेत्र में रंगदारी ने देने के कारण उसने अपने साथियों के साथ दुकान पर चढ़कर व्यापारी को गोली मारा था। उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था।  एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार  पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण द्वारा एस०टी०एफ० की विभिन्न  टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक  अनिल कुमार सिंह एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अपनी टीम के साथ अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन हेतु एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी की टीम जनपद जौनपुर में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना खुटहन जनपद जौनपुर में पंजीकृत मु०अ०सं० 30/2024 धारा 307/386/504/506

शहर की सड़के रोज जाम के संकट से जूझ रही है और ट्रैफिक के पुलिस इंस्पेक्टर धनोपार्जन में है मस्त

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर शहर लगभग प्रतिदिन जाम के संकट से जूझ रहा है और यातायात पुलिस की टीम चौराहे चौराहे धनोपार्जन में जुटा हुआ है। जी हां आज गुरुवार को जौनपुर आजमगढ़ का मुख्य मार्ग पंचहटिया से लगायत शास्ती ब्रिज तक सुबह लगभग 10 बजे से सायं काल चार बजे तक वाहनो का जाम लगा था जिसके कारण ट्रैफिक घिसट रही थी यात्रीगण गर्मी और उमस में बिलबिला रहे थे।  कहीं भी ट्रैफिक के सिपाही नजर नही आ रहे थे। अक्सर जिला मुख्यालय पर जाम की समस्या का मुद्दे उठता है तो पुलिस के अधिकारी दावा करते है कि ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के लिए हर सम्भव उपाय किए जा रहे है। ट्रैफिक की व्यवस्था में लगे इंस्पेक्टर और सीओ कहते है पूरे दिन चौराहो पर गस्त करते हुए ट्रैफिक आवा गमन को सुगम बनाया जाता है लेकिन शहर लगभग प्रतिदिन जाम की समस्याओ से घिसटता नजर आता है। गुरुवार को तो हद हो गई ट्रैफिक के पुलिस और इंस्पेक्टर शास्त्री ब्रिज के उपर वाहनो से अभिलेख की चेकिंग के नाम पर धनोपार्जन में लगे नजर आए।  ट्रैफिक के पुलिस कर्मी लगभग प्रतिदिन टोली बनाकर चौराहो पर दो पहिया और चार पहिया वाहनो के कागजात अपूर्ण ब

गिरोह बन्द और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण नियमावली की बैठक में डीएम का हुआ यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण नियमावली 2021 के तहत जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने गैंगस्टर अधिनियम के अनुसार विवेचना करने, गैंग चार्ट बनाए जाने, अधिनियम से संबंधित धाराओं, विवेचना के दौरान नए गैंगस्टर अधिनियम के निर्देशों का पालन करने तथा जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक प्रत्येक तीसरे माह कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी विसंगतिया सामने आ रही हैं उसको पर्यवेक्षण समिति के समक्ष लाई जाए तथा उसका तुरंत निस्तारण कराया जाए। पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने निर्देशित किया कि गैंगस्टर के मामले को सभी थानाध्यक्ष गंभीरता से ले। विवेचना के दौरान गैंगस्टर एक्ट के उद्देश्यों का अक्षरशः पालन करें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राम अक्षयबर चौहान, एसपी सिटी शैलेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन, समस्त थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यूपी में सरकार झूठा एनकाउंटर करा रही है अब तक सबसे अधिक पीडीए के लोग मारे गए है- अखिलेश यादव

Image
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। सुल्तानपुर डकैती कांड में मंगेश यादव को घर से उठाकर मार दिया गया। मंगेश की हत्या की गई है। एनकाउंटर के समय जो पुलिसकर्मी था वो चप्पल में था। यूपी में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं। अभी तक एनकाउंटर में सबसे ज्यादा पीडीए के लोग मारे गए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा फर्क नहीं होता है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने अयोध्या में जमीनों की लूट की है। इसमें अधिकारी भी शामिल हैं। गरीबों की जमीन सस्ते दामों पर ली और फिर सर्किल रेट बढ़ा दिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाया जाना चाहिए। इसके लिए दिमाग लगता है। जब हमारी सरकार आएगी तो अयोध्या को विश्वस्तर का शहर बनाएंगे। गरीबों को अगर सर्किल रेट बढ़ाकर दाम देना पड़ेगा तो देंगे। समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा नेता पवन पांडेय ने अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी है। भाजपा नेताओं ने अयोध्या में सेना की जमीन कब्

अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत औद्योगिक क्षेत्र सीडा का होगा चतुर्दिक विकास - रवीन्द्र कुमार माँदड़

Image
जौनपुर। सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडा) में जिलाधिकारी /मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा भ्रमण किया गया एवं उद्यमियों के साथ उनकी समस्याओं के दृष्टिगत बैठक की गयी।जिलाधिकारी / मुख्य कार्यपालक अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा उद्यमी संगठनों को अवगत कराया गया कि सीडा प्राधिकरण के अन्तर्गत शासन द्वारा अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के सापेक्ष सड़क, नाली, जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, नाला निर्माण एवं पार्कों का विकास, वाटर हेड टैंक आदि के विकास कार्य हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी है। शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त करने के पश्चात् सीडा में सुनियोजित तरीके से चतुर्दिक विकास कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, जिससे उद्यमियों की अवस्थापना सम्बन्धी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उद्यमियों द्वारा यूपीसीडा के नियमावली के स्थान पर सीडा की नियमावली बनाने की मांग के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उद्यमी संगठन के प्रतिनिधियों से एक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा सम्यक विचारोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। जिलाधि

मंगेश यादव मुठभेड़ को लेकर मचे राजनैतिक घमासान के बीच पुलिसिया मुठभेड़ जारी 85 मुठभेड़ों 95 के पैर में लगी गोली, दो की मौत

Image
जौनपुर। जनपद सुल्तानपुर में हुए लूटकाण्ड के बाद डकैती के आरोपी जौनपुर के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित ग्राम अगरौरा निवासी मंगेश यादव की पुलिस एनकाउंटर में हुई मौत पर मचे राजनीतिक विवाद के बीच भी पूर्वांचल में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी जौनपुर में दो पशु तस्करों को गोली मारी गई थी। खास बात यह है कि पुलिस विभाग के आंकड़े के मुताबिक आठ महीने के दौरान पूर्वांचल के नौ जिलों में 85 एनकाउंटर किए गए हैं। इनमें निशाने बाज पुलिस ने 95 बदमाशों के पैर में गोली मुठभेड़ के दौरान मारने का लिखित दावा किया है। जिसमें दो इनामी बदमाशों की मौत के घाट उतार दिया गया है। एनकाउंटर के मामले में जौनपुर टॉप पर है। यहां 33 एनकाउंटर हुए और 36 बदमाशों के पैर में गोली मारी गई है। दो इनामी बदमाश भी मारे गए हैं।  आजमगढ़ में 24 एनकाउंटर हुए हैं। इनमें 24 आरोपियों के पैर में गोली लगी। किसी आरोपी की मौत नहीं हुई। जबकि गाजीपुर में दस एनकाउंटर हुए हैं। इनमें दस बदमाशों के पैर में गोली लगी। वाराणसी में अब तक छह एनकाउंटर हुए हैं। एक जुलाई से 17 अगस्त के बीच सात बदमाश विकास उर्फ गोलू चौहान,

पूर्वांचल विकास निधि के 13.68 करोड़ रूपये से नौ विधायक और एक एमएलसी के प्रस्ताव पर होगा विकास कार्य

Image
जौनपुर। जिले के विकास के लिए शासन स्तर से पूर्वांचल विकास निधि के तहत 13.68 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें सामान्य मद का जहां 10.71 करोड़ तो एससीपी (अनुसूचित जाति व जनजाति वाले क्षेत्रों) के तहत 2.97 करोड़ रुपये मिले हैं। जिले के सभी विधायक और एमएलसी में यह बराबर वितरित होगा। विधायक और एमएलसी को सूचना भेजकर प्रस्ताव मांगा जा रहा है। इस निधि के तहत सड़क, आरसीसी, इंटरलाॅकिंग, स्कूल की दीवार आदि का निर्माण कार्य होगा। पूर्वांचल विकास निधि के तहत नौ विधायकों में सदर के गिरीशचंद्र यादव, बदलापुर के रमेशचंद्र मिश्र, शाहगंज रमेश सिंह, मड़ियाहूं डा.आरके पटेल, जफराबाद जगदीश नारायण राय, केराकत तूफानी सरोज, मल्हनी लकी यादव, मछलीशहर डा.रागिनी सोनकर, मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल आदि विधायक और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू में इस धनराशि का समान वितरण करके विकास कार्य कराया जाएगा। पूर्व एमएलसी विद्या सागर सोनकर का कार्यकाल पांच मई को ही पूरा हो गया। इसलिए शासन स्तर से पत्राचार करके उनका सुझाव मांगा जा रहा है। पत्र मिलते ही विधायकों और एमएलसी से प्रस्ताव प्राप्त करके मंजूरी के लिए कमिश्नर