25 हजार रुपए का इनामी रंग दारी टैक्स की वसूली करने वाला अपराधी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे भेजा गया जेल
जौनपुर। यूपी एसटीएफ एवं खुटहन थाने की पुलिस टीम ने विगत लगभग आठ माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पिलकिक्षा चौराहा के पास से आज भोर में साढ़े पांच बजे गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर आरोप है कि बीते एक फरवरी को खुटहन क्षेत्र में रंगदारी ने देने के कारण उसने अपने साथियों के साथ दुकान पर चढ़कर व्यापारी को गोली मारा था। उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। एस०टी०एफ०, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण द्वारा एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अपनी टीम के साथ अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन हेतु एस०टी०एफ० फील्ड इकाई वाराणसी की टीम जनपद जौनपुर में मौजूद थी कि विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना खुटहन जनपद जौनपुर में पंजीकृत मु०अ०सं० 30/2024 धारा 307/386/504/506