Posts

Showing posts from February 28, 2022

7 मार्च को भयमुक्त होकर करें मतदान मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

Image
जौनपुर। इंग्लिश क्लब में बनें बैडमिंटन कोर्ट पर मतदाता जागरूकता बैडमिन्टन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रेक्षक सचिन राणा, हिमांशु कौशिक, अजीत कुमार रंजन व उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल ने किया।   इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रेक्षक सदर हिमांशु कौशिक ने कहा कि लोकतंत्र की व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए चुनाव होता है, जहां आप सभी मतदाता चुनाव कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करते हैं। 7 मार्च को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, आप सभी भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करें।   प्रेक्षक जफराबाद सचिन राणा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का पर्व है, इस पर्व को उत्साह पूर्वक मनाये और शत प्रतिशत मतदान करें। मा० प्रेक्षक मछलीशहर अजीत कुमार रंजन ने कहा कि आपको संविधान ने जो मताधिकार प्रदान किया है, उसका प्रयोग करने का समय आ गया है, इसलिए 7 मार्च को मतदान कर अपना फ़र्ज़ निभाये। उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल ने जनपद वासियों से अपील किया कि 7 मार्च को पहले मतदान करें फिर उसके बाद कोई कार्य करें। आपका वोट देना आपकी बेहतरी के लिए जरूरी है।  प्रतियोगिता में बालि

ललई के उपर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा हुआ दर्ज

Image
जौनपुर।  शाहगंज विधान सभा क्षेत्र से सपा के बैनर तले चुनाव लड़ रहे सपा नेता पूर्व मंत्री एवं विधायक शैलेंद्र यादव ललई सहित उनके लगभग दो सौ समर्थको के खिलाफ आज थाना शाहगंज में आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। आज शाहगंज स्थित नगर के आजमगढ़ मार्ग  अपने समर्थकों के साथ पैदल यात्रा निकाले थे। जो जेसीज चौक, मेन रोड होते हुए एराकियाना मोहल्ले में पहुंचकर समाप्त हुई थी। प्रत्याशी के पैदल रोड शो में भारी भीड़ रही। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि उक्त रोड शो अनुमती लिये बगैर ही जलूस निकालने पर मुक़दमे की कार्रवाई की गई है। इस जलूस में बड़ी तादाद में मोटरसाइकिल के साथ खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था। 

जन सम्पर्क अभियानः 2017 के बाद गरीबो को मिल सका उसका हक - गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर । भाजपा के सदर विधानसभा के प्रत्यासी गिरीश चन्द्र यादव नगर क्षेत्र के उमरपुर , कालीकुत्ति ,परमानतपुर  व सुन्दरपुर मोहल्ले में घर घर जाकर जनसंपर्क करके भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की इस जनसम्पर्क के दौरान नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव , सभासद सतीष त्यागी , नन्दलाल यादव जी मनीष श्रीवास्तव , मिथलेश सिंह , सुरेंद्र सिंह , राजेश कन्नौजिया , अभिषेक श्रीवास्तव , शिवकमल मौर्य , दीपू मिश्र ,अजित श्रीवास्तव व उमेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।  ईसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के खेतासराय मण्डल के सोनिकपुर ,हड़ही बिन्द बस्ती , हड़ही ,इटौरी  , बशीरपुर ,भरोठा  व खलीलपुर आदि गांव में जन चौपाल को सम्बोधित  करते हुए भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव जी कहा की 2017 से पहले की सरकारों में गरीब जनता की सुध लेने वाला कोई नही था, सत्ता पर बैठी सरकार को सिर्फ परिवार वाद जातिवाद करना आता था , लेकिन 2017 के बाद भाजपा सरकार ने हर गरीब को उनका हक मिला, आवास मिला, मुफ्त राशन मिल रहा है। आपके द्वारा भाजपा को दिया एक बहुमूल्य वोट प्रदेश में शुभ शांति और सुरक्षा बनाये रख

जौनपुर आकर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे पीएम, कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू

Image
जौनपुर। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जनपद की भाजपा कमेटी द्वारा तैयारियां शुरू कर दिया गया है आज पार्टी कार्यालय पर  प्रधानमंत्री मोदी की रैली के तैयारी को लेकर बैठक हुई। जिसमें प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा मौजूद रहे, मोदी जी की रैली में कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिये एक कमेटी का गठन किया गया जो मोदी के रैली को 3 मार्च तक दिन रात एक कर उसे पूरी करेगी कि पीएम की रैली सफल हो। 03 मार्च को दिन में 11 बजे टीडी कॉलेज के मैदान में जन सभा कराया जाना तय हुआ है। कार्यक्रम के दृष्टि से पूरे कार्यक्रम व्यवस्था प्रमुख सुशील मिश्र को बनाया गया है। संख्या प्रमुख सुनील तिवारी, मनोज दुबे को बनाया गया, मंच व्यवस्था प्रमुख ई० अमित श्रीवास्तव, डॉ अजय सिंह, सेफ हाउस भूपेंद्र पाण्डेय, धनन्जय सिंह, राजेन्द्र श्रीवास्तव, कार्यक्रम स्थल व्यवस्था पीयूष गुप्ता, इन्द्रसेन सिंह, राजेश सोनकर, रमेश जायसवाल, माईक और लाइट व्यवस्था धर्मपाल कन्नौजिया, कमलेश सिंह, प्रशासनिक अनुमति एवं समन्वयक प्रमुख विनीत शुक्ला, सुरेश चन्द्र गुप्ता, वाहन व्यवस्था प्रमुख अभय राय, बृजेश सिंह, यातायात प्रमुख ऋषिकेश श्रीवा

आइए जानते है मल्हनी विधान सभा किसकी होगी,कौन है कितने पानी में किसके सर होगा ताज

Image
जौनपुर। जनपद की मल्हनी विधान सभा समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का बिषय बन गयी है। परिणाम तो 10 मार्च को सामने आयेगा लेकिन सपा का कब्जा बरकरार रखने के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित संरक्षक और बड़े नेताओ में शुमार प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार तीन दिनो तक मल्हनी के वोटरो को पटाने के लिए डेरा डालने का निर्णय ले रखा है।  मिली जानकारी के अनुसार 02 मार्च को प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पूरे दिन जन सम्पर्क करने आ रहे है तो 03 मार्च को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मल्हनी विधान सभा क्षेत्र के कोलाहलगंज बाजार में जन सभा करेंगे और प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। इतना ही नहीं 04 मार्च को खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मल्हनी विधान सभा क्षेत्र में जन सभा करेंगे। इस तरह इन नेताओ का दौरा तीन दिन तक लगातार मल्हनी विधान सभा में होना इस बात का संकेत करता है कि यह सीट सपा नेतृत्व के प्रतिष्ठा का बिषय बन गयी है।  यहां बता दे कि मल्हनी विधान सभा सीट से विधायक लकी यादव सपा के प्रत्याशी है जिन्हे लोग अव्यवहारिक मानते है। वहीं पर उनके सीधे मुकाबले में बाहुबल

सायंकाल 6 बजे के बाद भी इनका होगा मतदान, प्रकाश की हो व्यवस्था- राम प्रकाश एडीएम

Image
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के निमित्त जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 7 मार्च 2022 को प्रातः 7.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक होना है। सांय 6.00 बजे के बाद भी परिसर में उपस्थित मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी जिसके लिए समस्त मतदेय स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था होना नितान्त आवश्यक है।  उन्होंने निर्देशित किया है कि अपने-अपने विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त मतदेय स्थलों पर मतदान 07 मार्च 2022 को पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, विद्युत विभाग के आपूर्तित विद्युत के अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था यथा जनरेटर, सोलर, इन्वर्टर इत्यादि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें ताकि मतदान में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।

सस्ती और प्रदूषण रहित है सौर ऊर्जा : डॉ रितु श्रीवास्तव

Image
विज्ञान और तकनीक का एकीकृत प्रयोग सतत विकास के लिए जरूरी : प्रो. निर्मला एस. मौर्य जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 470 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला नई दिल्ली की वैज्ञानिक डॉ. रितु श्रीवास्तव ने सतत ऊर्जा के लिए फोटोनिक डिवाइस विषय पर विस्तार से समझाया। फोटोनिक डिवाइस प्रकाश ऊर्जा का सतत और स्वच्छ स्रोत है। डॉ. श्रीवास्तव ने ऑर्गेनिक सोलर सेल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सोलर ऊर्जा का ही देश में भविष्य है जो कि देश को प्रदूषण मुक्त करने में सहायक होगा। इसमें अधिक उत्पादन और कम लागत भी आएगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विज्ञान और तकनीक के सम्मिलित प्रयास टिकाऊ भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। इस मौके पर उन्होंने सी. वी. रमन के जीवन पर

ठाकुर तिलक धारी सिंह के सत्या अहिंसा और समरसता के चलते पुष्पित पल्लवित है महाविद्यालय - संजय श्रीनेत

Image
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्थापक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के चेयरमैन संजय श्रीनेत ने अपने संबोधन में कहा कि यह महाविद्यालय  श्रीप्रकाश, आलोक एवं राघवेंद्र सभी का संगम है यहां अच्छा चरित्र और संस्कारों दीप प्रस्फुटित होता है। उन्होंने ठाकुर तिलकधारी सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ठाकुर तिलकधारी सिंह निश्चित रूप से अपने जीवन में सत्य अहिंसा और समरसता को धारण किया होगा ।जिसका यह पुष्पित और पल्लवित रूप है । मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि ने कहा कि यहां के छात्र , प्राध्यापकों को अपनी प्रज्ञाशीलता को बढ़ाना होगा ,जो ठाकुर तिलकधारी सिंह की सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि चातुर्य और प्रज्ञा का संगम ही अच्छे संस्कार को जन्म देता है ।बच्चों को अपने संस्कार गुरु और महाविद्यालय की गरिमा को बचाकर के रखना है। उन्होंने विद्यार्थियों को हनुमान और मेघनाथ की विशेष स्वरूपों के माध्यम से समझाया उन्होंने कहा कि पुरुषार्थ और भाग्य के साथ ही आप का विकास हो सकत

जिसने राम भक्तो पर चलवाई गोलियां उसे जनता को जबाब देना चाहिए- जेपी नड्डा

Image
जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के खोइरी गांव में भाजपा प्रत्याशी मेंहीलाल गौतम के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे आज मछलीशहर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और अपने मेंहीलाल गौतम के लिए आप से आशीर्वाद मांगने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चौकिया धाम में विराजमान शीतला माता को मैं नमन करता हूं। हमारे यहां के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी बनारसी राम को भी नमन करता हूं। ऐसी क्रांतिकारी भूमि को मैं नमन कर आपका आशीर्वाद मांगता हूं। उन्होंने कहा कि हमने जो कहा है वह किया है। हम आगे भी करेंगे इसके लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। आपका सहयोग चाहिए। कहा कि मैंने यह किया है यह रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने की ताकत किसी और राजनीतिक दल में नहीं है। यह ताकत है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मेें। यह रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में जाना मैंने जो कहा था वह किया। और जो अभी कहेंगे तो करेंगे। यह ताकत है तो भारतीय जनता पार्टी में। नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। इसका आपको जवाब देना है। मुस्लिम महिलाओं को त