जन सम्पर्क अभियानः 2017 के बाद गरीबो को मिल सका उसका हक - गिरीश चन्द यादव



जौनपुर । भाजपा के सदर विधानसभा के प्रत्यासी गिरीश चन्द्र यादव नगर क्षेत्र के उमरपुर , कालीकुत्ति ,परमानतपुर  व सुन्दरपुर मोहल्ले में घर घर जाकर जनसंपर्क करके भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की इस जनसम्पर्क के दौरान नगर अध्यक्ष दक्षिणी अमित श्रीवास्तव , सभासद सतीष त्यागी , नन्दलाल यादव जी मनीष श्रीवास्तव , मिथलेश सिंह , सुरेंद्र सिंह , राजेश कन्नौजिया , अभिषेक श्रीवास्तव , शिवकमल मौर्य , दीपू मिश्र ,अजित श्रीवास्तव व उमेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे । 
ईसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र के खेतासराय मण्डल के सोनिकपुर ,हड़ही बिन्द बस्ती , हड़ही ,इटौरी  , बशीरपुर ,भरोठा  व खलीलपुर आदि गांव में जन चौपाल को सम्बोधित  करते हुए भाजपा प्रत्याशी गिरीश चन्द्र यादव जी कहा की 2017 से पहले की सरकारों में गरीब जनता की सुध लेने वाला कोई नही था, सत्ता पर बैठी सरकार को सिर्फ परिवार वाद जातिवाद करना आता था , लेकिन 2017 के बाद भाजपा सरकार ने हर गरीब को उनका हक मिला, आवास मिला, मुफ्त राशन मिल रहा है। आपके द्वारा भाजपा को दिया एक बहुमूल्य वोट प्रदेश में शुभ शांति और सुरक्षा बनाये रखेगा ,इसलिये कमल का बटन दबाए और पुनः प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाये ।
जन चौपाल में श्याम कन्हैया सिंह , रविन्द्र सिंह , विजय सिंह विद्यार्थी, अजय सिंह ,पिन्टू सिंह , धर्मेन्द्र मिश्रा , अभिषेक सिंह परमार, विजय कश्यप , राजू दादा, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची