Posts

Showing posts from June 29, 2021

ससुर द्वारा बहू को जंजीर में बांध कर सके राह पिटाई, पुलिस मुकदमा दर्ज कर ससुर को पहुंचाया जेल

Image
एक ससुर द्वारा अपनी विधवा बहु को जंजीरों से बांधकर सरेराह सड़क पर पीटने का मामला सामने आया। ससुर द्वारा बहु को पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल, बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बे ससुर द्वारा बहु को पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जानकारी है कि पारिवारिक बटवारें को लेकर ससुर बृजेश द्वारा अपनी विधवा बहु को जंजीर से बांधकर पीटा गया था। वायरल वीडियो मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद हरकत में आई हल्दौर पुलिस द्वारा आरोपी ससुर ब्रजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।  एसपी बिजनौर डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पारिवारिक बटवारे को लेकर ससुर द्वारा अपनी पुत्र वधु को पीटा जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल करने

डाॅ गुड़केश यादव दिल्ली विश्वविद्यालय में बने प्रोफेसर, प्रबुद्ध जनो ने दी बधाई

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड बक्शा स्थित ग्राम सरायलोको निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयनाथ यादव के पुत्र डा गुड़केश यादव का चयन दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ में हुआ है इनके चयन से परिवार सहित शुभ चिन्तको खासा हर्ष है।  डा गुड़केश यादव जौनपुर स्थित टीडी कालेज से इन्टर तक की पढ़ाई करने के बाद बीएचयू से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण किया इसके बाद पीएचडी की उपाधि मुम्बई के अन्तरराष्ट्रीय जन संख्या विज्ञान संस्थान से पापुलेशन साइंस में किया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय में अपनी सेवा देते हुए अपने पेपर मलेशिया, साउथ कोरिया, इन्डोनेशिया केनिया युगांडा मे प्रस्तुत किया है  इनके चयन पर संसद श्याम सिंह यादव सहित सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, एम एल सी विद्या सागर सोनकर, डा पीसी विश्वकर्मा, राजमणी मिश्रा,कपिलदेव मौर्य अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, सहित तमाम प्रबुद्ध जनो ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर डीएम ने एडीओ पंचायत को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा विकासखंड करंजाकला की ग्राम पंचायत सिद्धीकपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय के पास उगी झाड़ियां मिलने और मौके पर उपस्थित न होने के कारण एडीओ पंचायत राजेश कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गांव में तालाब बनाए जाने हेतु जमीन देखी और खण्ड विकास अधिकारी रामदरश यादव एवं उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि 01 महीने के भीतर गांव में एक मॉडल तालाब विकसित किया जाए तथा प्राथमिक विद्यालय के पास खेल का मैदान बनाया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के प्रत्येक गांव में तालाब एवं खेल का मैदान बनाया जाएगा। तालाब बनाने का उद्देश्य है कि गांवों में नालियों का पानी सड़ने न दिया जाए। उन्होंने कहा कि गाँव मे ही खेल के मैदान बन जाने से युवाओं को दूर नही जाना पड़ेगा युवा अपने गांव में ही खेल एवं दौड़ की तैयारी कर सकेंगे। इस अवसर पर एडीओ को-आपरेटिव कृष्ण मुरारी, लेखपाल कृष्ण चंद्र ग्राम प्रधान राम आसरे यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

किसी भी दशा में तीन दिन में चालू किया जाए आक्सीजन प्लान्ट - डीएम

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जिला महिला अस्पताल में अस्पताल में सीएसआर के द्वारा रु 62 लाख की लागत से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक दशा में 03 दिन के भीतर ऑक्सीजन प्लांट चालू कर दिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि ऑक्सीजन प्लांट के द्वारा 100 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान की जाएगी।  इस अवसर पर सीएमएस एके शर्मा, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत , इंजीनियर राजेश कुलकर्णी उपस्थित रहे।

जिला कारागार में बन्दियों को जानें कैसे कराया जा रहा है साक्षर

Image
जौनपुर। अधीक्षक जिला कारागार ने अवगत कराया है कि जिला कारागार में निरक्षर बंदियों को साक्षर करने का कार्य चल रहा है। कक्षा 5 से 8 तक के बंदियों का पंजीयन कराकर शिक्षण का कार्य चल रहा है। वर्तमान सत्र में 2 बंदियों का हाईस्कूल एवं 3 बंदियों का इंटरमीडिएट का आवेदन यूपी बोर्ड इलाहाबाद से कराया गया था। समय-समय पर कारागार में योगा शिविर लगाकर बंदियों को योगा सिखाया जाता है। कारागार सर्किल परिसर में बने मंदिर पर बंदियों द्वारा पूजा-पाठ एवं सुंदर काण्ड का पाठ शनिवार एवं मंगलवार को किया जाता है। कारागार में निरुद्ध 45 वर्ष से ऊपर के बंदियों का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है एवं 18 से 45 वर्ष के बंदियों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। जिसमें 300 बंदियों का  वैक्सीनेशन का कार्य हो चुका है।

थाना को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला पहुंच गया सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। थाना सुरेरी पुलिस ने जिले के दो थानों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पोस्टर थाना सुरेरी के बोर्ड एव॔ गेट पर चस्पा करने वाले युवक लक्ष्मीकांत दूबे पुत्र पारस नाथ दूबे ग्राम भदखीन दुबान थाना सुरेरी को घटना कारित करने के 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार कर दर्ज मुअसं.61/21 तहत जेल रवाना कर दिया है।  बता दें बीते 28 जून 21 को सुबह  आम जनों सहित पुलिस की नजर थाना के बोर्ड पर पड़ी तो लोग दंग रह गये और दहशत में आ गये थे। थाने के बोर्ड पर पोस्टर चस्पा था जिसमें डी 33 कोड कर लिखा था कि रामपुर से कठवतिया जाने वाला मार्ग अक्टूबर तक नहीं बना तो थाना रामपुर एवं सुरेरी दोनों को बम से उड़ा दिया जायेगा।  इस पोस्टर को वायरल होते ही विभाग में हडकंप मच गया यहां तक कि एएसपी ग्रामीण त्रिभुवन सिंह को बयान जारी करना पड़ा कि इसे पुलिस ने संज्ञान में लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। थाना सुरेरी पुलिस ने पोस्टर चस्पा करने वाले की तलाश शुरू कर दिया आज लक्ष्मीकांत दूबे का पता चलते ही गिरफ्तार कर चलान न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि इसके गिरोह में शामिल जल्द ही सलाखों के पीछे

बेनतीजा रही भाजपा अपना दल की बैठक, दोनों में खींच तान जारी, खुली सबकी पोल, चार प्रत्याशी मैदान में एक का नाम वापस

Image
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर आज पूरे दिन नामांकन वापसी के समय तक भाजपा और अपना दल के बीच बैठकों के साथ ही रस्सा कस्सी चलती रही कोई निर्णय न होने पर अपना दल ने अपने डमी प्रत्याशी का नाम वापस कराया अब चार प्रत्याशी जिले का प्रथम नागरिक बनने के लिए चुनावी मैदान में डटे हुए है। कौन बनेगा प्रथम नागरिक यह तो तीन जुलाई को साफ होगा लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की लड़ाई अब खासी रोचक होने की प्रबल संभावना दिख रही है। यहां बता दें नामांकन दाखिला के दूसरे दिन अपना दल के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली ने मीडिया से रूबरू हो कर भाजपा पर सीधे आरोप जड़ा कि भाजपा गठबन्धन धर्म नहीं निभा रही है। भाजपा के बागी प्रत्याशी को सपोर्ट कर रही है अपना दल ने भाजपा पर दबाव बनाया कि भाजपा की बागी प्रत्याशी नीलम सिंह पत्नी रमेश सिंह पुत्र बधू पूर्व सांसद हरिवंश सिंह का नामांकन वापस कराया जाये। भारी दबाव के बाद आज भाजपा और अपना दल एस के नेताओ की संयुक्त बैठक पीडब्लूडी के अतिथि गृह में हुई। बैठक में भाजपा ने बागी प्रत्याशी को बुलाया। प्रत्याशी की तरफ से उसके ससुर पूर्व सांसद हरिवंश सिंह

बैंक गार्ड के गोली कांड को लेकर रेलवे युनियन और बैंक जानें कैसे हो गये है आमने सामने

Image
बैंक के गार्ड द्वारा रेलवे के एक कर्मचारी को मास्क न लगाने पर गोली मारे जाने की घटना अब तूल पकड़ने लगी है बैंक और रेलवे युनियन आमने सामने हो गयी है रेलवे ने आन्दोलन तक की चेतावनी दे दी है। जी हां जनपद बरेली में व्यक्ति के मास्क नहीं लगाने पर बैंक में बैठे गार्ड ने कोरोना संक्रमण का हवाला देकर उसे गोली मार देता है। घटना से बैंक में सनसनी फैल गयी। घटना बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन रोड शाखा की है, जहां रेलकर्मी राजेश कुमार बिना मास्क के बैंक अंदर चगे गये। बैंक में मौजूद गार्ड केशव प्रसाद ने ताव में आकर राजेश कुमार को गोली मार दी। गोली पैर में लगी जिससे राजेश वहीं गिर पडे़। अस्पताल में इलाज करा रहे राजेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसको लेकर नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। और मुआबजे की मांग की है। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा में मास्क लगाए बगैर पासबुक अपडेट कराने गए रेलकर्मी राजेश कुमार को सुरक्षा गार्ड ने गोली मार दी थी। राजेश की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुआवजे को लेकर नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। इस मामले में जिलाधिकारी कार्

गबन के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी हुए निलंबित, मामले की जांच मिली संयुक्त शिक्षा निदेशक को

Image
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी को गबन के आरोप में निलंबित कर दिया गया। इस संबध में विशेष सचिव आरबी सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी वण कुमार गुप्ता के उपर छात्रवृति, अध्यापकों के समायोजन सहित बहुत सारे आरोप लगे है। विशेष सचिव आरबी सिंह ने बताया की शिक्षकों के सीसीएल स्वीकृति मनमाने ढंग से किया है। यही नहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी वण कुमार गुप्ता ने ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान, जो जलपान पर धन राशि खर्च होती है, उसमें भी अनियमितता मिली है। विशेष सचिव आरबी सिंह ने बताया की वण कुमार गुप्ता द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थित होने के बावजूद भी अभिलेखों में छेड़छाड़ किया गया है। यही नहीं वण कुमार गुप्ता ने संविदा कर्मियों के अनुपस्थिति के बावजूद भी वेतन भुगतान किया था। मामले की जांच के लिए आजमगढ़ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक को अधिकारी बनाया गया विशेष सचिव आरबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी वण कुमार गुप्ता ने परिषदीय शिक्षकों को वगैर ठोस कारण के ही निलंबित किया था। इन सभी मामलों के बाद राज्यपाल द्वारा स्वीकृती

शिक्षको के लिए अच्छी खबर : छुट्टी देने में अधिकारी नहीं चलेगी मनमानी जानें क्या है व्यवस्था

Image
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टियां मंजूर करने में अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों की मनमानी नहीं चलेगी। शिक्षकों का अवकाश अस्वीकृत करने पर अब मानव संपदा पोर्टल पर इसका कारण बताना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए पोर्टल पर एक मेन्यू जोड़ा है जिसके माध्यम से अवकाश अस्वीकृत किए जाने का कारण स्पष्ट करना होगा। किसी भी अवकाश के आवेदन को लंबित रखने या अकारण नामंजूर करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस बारे में सभी बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षकों के अवकाश दो सितंबर 2019 को जारी शासनादेश में निर्धारित समयसारिणी के अनुसार स्वीकृत किया जाए। यदि अवकाश स्वीकृत करने में तय समयसीमा से ज्यादा एक दिन भी विलंब होता है तो यह माना जाएगा कि जिला व ब्लाक स्तर से शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। मानव संपदा पोर्टल की रिपोर्ट में अवकाश स्वीकृति में विलंब या अस्वीकृत होने की दशा में आइवीआरएस के म

उच्च शिक्षा में कुल सचिवों का बड़े पैमाने पर तबादला,जानें किसे कहां भेजा गया

Image
यूपी के उच्च शिक्षा विभाग ने सोमवार को कई अधिकारियों के तबादले कर दिए। ये तबादले कुलसचिव स्तर पर किए गए। विवादों के चलते पद से हटाए गए लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यकारी कुलपति और पूर्व कुलसचिव शैलेश कुमार शुक्ला को भी नई तैनाती दी गई है। इसी कड़ी में अनिल कुमार यादव कुलसचिव और अजीत प्रताप सिंह सहायक कुलसचिव CSJM कानपुर विवि बनाए गए हैं। राजीव कुमार कुलसचिव ज्योतिबा फुले रुहेलखंड बरेली विवि, सुनीता पांडेय कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी बनाया गया है। सुनीता पांडेय को परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अंजनी कुमार मिश्रा परीक्षा नियंत्रक CSJM कानपुर विवि और अजय कृष्ण यादव परीक्षा नियंत्रक भीमराव अंबेडकर आगरा विवि बनाए गए हैं।  संजय कुमार कुल सचिव ख्वाजा मोइनुद्दीन चिस्ती भाषा विवि लखनऊ बने हैं साथ ही उन्हें लखनऊ विवि का परीक्षा नियंत्रक का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। अशोक कुमार अरविंद परीक्षा नियंत्रण ज्योतिबा फुले रुहेलखंड बरेली विवि बने हैं। वहीं ओम प्रकाश कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक संपूर्णानंद संस्कृत विवि वाराणसी बनाए गए हैं

कलेक्ट्रेट बार के पूर्व अध्यक्ष केदार नाथ यादव का निधन, अधिवक्ता शोकाकुल

Image
जौनपुर। कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केदार नाथ यादव का बीती रात को हृदयाघात के चलते निधन हो गया है। उनके निधन की खबर वायरल होते ही अधिवक्ता गण शोक में डूब गये है।  उनके निधन पर अधिवक्ता गण आन्नद मिश्रा महामंत्री सहित अधिवक्ता विजय प्रताप, महेन्द्र प्रताप सिंह, जंग बहादुर यादव, राजकुमार निषाद, डब्लू, छोटेलाल, आदि बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। अधिवक्ताओ ने इनके निधन से अधिवक्ता समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।