Posts

Showing posts from August 3, 2025

निर्माणाधीन पुलिया तक पहुंचा पानी, आवागमन हुआ बाधित

Image
चेतावनी निशान के करीब पहुंचा गोमती नदी का पानी केराकत, जौनपुर। गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते गोमती नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। इस समय जल स्तर चेतावनी बिंदु के निशान के करीब पहुंच गया है। नदी का पानी अब किनारे के रहवासी इलाकों में घुसने लगा है। वहीं औरी गांव के समीप टाई नाले की पुलिया निर्माणाधीन है। देखा गया कि निर्माणाधीन स्थल तक पानी आ जाने से निर्माण कार्य बाधित हो गया है। साथ ही आवागमन पर भी असर पड़ा हुआ है। यात्री जलभराव का फोटो, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर जिम्मेदार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास करने व अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह से नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो केराकत खुज्जी मार्ग पर आवागमन बाधित हो सकता है। वहीं दूसरी ओर इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि लेखपालों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। साथ ही गोमती नदी के किनारे वाले गांवों पर नजर रखी जा रही है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पीयू-कैट काउंसलिंग 5 अगस्त से शुरू

Image
  जौनपुर -- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पीयू-कैट 2025 (PU-CAT) प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद अब सत्र 2025-26 के लिए प्रथम चरण की काउंसलिंग 5 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं, जिसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। काउंसलिंग कार्यक्रम इस प्रकार है: 5 अगस्त 2025: बीकॉम ऑनर्स, एमएससी (केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी), एलएलएम, एमबीए (सामान्य), एमबीए (फाइनेंस एंड कंट्रोल), डिप्लोमा इन फार्मेसी 6 अगस्त 2025: एमबीए (एग्री बिजनेस, ई-कॉमर्स, एचआरडी), एलएलबी (5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स), बीसीए 7 अगस्त 2025: एमसीए, एमसीए (इंटीग्रेटेड), बीसीए, बीएससी के सभी 10 विषय, बीएससी ऑनर्स (बायोटेक्नोलॉजी, एनवायरनमेंटल साइंस) 8 अगस्त 2025: बीटेक के सभी 10 विषय प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज: विद्यार्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति साथ लानी होगी: सभी शैक...

मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता: 20 किलो 870 ग्राम गांजा व लग्जरी कार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Image
जौनपुर -- थाना मीरगंज पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 किलो 870 ग्राम अवैध गांजा और एक मारुति सुजुकी XL6 कार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बभनियाँव-बादशाहपुर रोड स्थित ग्राम सेमरी हाईवे अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम: सूरज गौतम पुत्र श्याममिलन (उम्र लगभग 28 वर्ष), निवासी लोहरियाँव, थाना महाराजगंज, जौनपुर प्रज्ञादीप सागरवाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी रखवा बेलवा, थाना मड़ियाहूं, जौनपुर पुलिस ने मौके से 20 किलो 870 ग्राम गांजा और तस्करी में प्रयुक्त मारुति सुजुकी XL6 (UP32MV8782) बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मीरगंज पर मु.अ.सं. 103/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। अभियुक्त सूरज गौतम का आपराधिक इतिहास: पूर्व में पाक्सो एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, हत्या प्रयास, अपहरण, मारपीट व आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में छह मुकदमे दर्ज विभिन्न मामलों में थाना महाराजगंज, सुजानगंज (जौनपुर) और लालगंज (मिर्जापुर) में दर्ज हैं केस प्रज्ञादीप...

सरकारी कर्मचारी से मारपीट व धमकी के आरोप में चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
जौनपुर -- थाना सुजानगंज पुलिस ने सहायक राजस्व निरीक्षक से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को बसरही बाजार से 3 अगस्त 2025 को दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में महेश शर्मा पुत्र बृज राज शर्मा (निवासी चौजीतपुर), शैलेश स्वर्णकार पुत्र ज्ञान चन्द स्वर्णकार, ज्ञानचन्द्र स्वर्णकार पुत्र स्व. रामचन्द्र स्वर्णकार (दोनों निवासी बसरही), सोनू उर्फ रमेश जायसवाल पुत्र रामलाल (निवासी नरहरपुर) शामिल हैं। घटना का विवरण: 2 अगस्त को लगभग 11 बजे जिला पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक अमित कुमार सिंह को वसूली रसीद काटने के विवाद में चारों अभियुक्तों ने पहले गाली-गलौज की, फिर मारपीट कर सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना पर थाना सुजानगंज में मु.अ.सं. 220/2025 धारा 121(1), 132, 324(4), 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस टीम: गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजेश मिश्र, कांस्टेबल अमरनाथ, गया प्रसाद और रवि गुप्ता शामिल रहे। सभी आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद ...

जौनपुर पुलिस लाइन में निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

Image
IMA और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से 40 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं जौनपुर। भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) जौनपुर इकाई द्वारा रविवार, 3 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन, जौनपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को स्वास्थ्य जांच व परामर्श की सुविधा देना था। शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक जौनपुर व IMA अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर 40 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सामान्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र परीक्षण, हड्डी, त्वचा समेत विभिन्न रोगों की जांच और परामर्श दिया। ज़रूरतमंदों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। IMA अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह ने कहा, “इस तरह के शिविर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी हैं।” वहीं पुलिस अधीक्षक ने IMA की पहल की सराहना करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में IMA व पुलिस विभाग के समन्वित प्रयास की अहम भूमिका रही।

चोरी के माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार ,24 घण्टे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा

Image
जौनपुर, खेतासराय- जिले की खेतासराय थाना पुलिस ने रविवार को सुम्बुल पुर गांव में हुई चोरी के 24 घण्टे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस टीम ने चोरी गए सामानों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सभी माल को बरामद भी कर लिया है। खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया की उक्त गांव में एक दिन पहले एक व्यक्ति के मकान में नकब लगाकर चोर हजारों रुपये नकदी समेत 50 हजार से अधिक का सामान उठा लें गए थे। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से छानबीन में जुट गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव में हुई चोरी का सामान लेकर एक व्यक्ति सुम्बुलपुर पोखरा के पास खड़ा है। थाना प्रभारी रामाश्रय राय अपने साथ उप निरीक्षक गुलाबचन्द्र, हेड कांस्टेबल विपिन पाण्डेय, विनोद प्रजापति के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी करके अभियुक्त को पकड़ लिए। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मोहम्मद शहनवाज पुत्र मोहम्मद मुल्ला निवासी ग्राम सुम्बुलपुर थाना खेतासराय जौनपुर बताया। पुलिस टीम आरोपी को हिरासत में लेकर वहां से पूछताछ के लिए थाने ले आई । ...

बदौआ गांव में चोरी की वारदात से दहशत, तीन घरों से लाखों की चोरी

Image
कोतवाली पुलिस कर रही जांच, सीओ बोले- 25 लाख की चोरी और कच्छा-बनियान गिरोह की बात बेबुनियाद  मडियाहूं, जौनपुर।  कोतवाली क्षेत्र के बदौआ गांव में शनिवार की रात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए तीन घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ितों के अनुसार चोरी गई सम्पत्ति की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये है, जबकि पुलिस के मुताबिक नुकसान चार से पांच लाख के बीच है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात बदौआ गांव में पांच चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों को निशाना बनाया। चोर सबसे पहले राजेश पटेल के घर में घुसे और ताले तोड़कर लगभग पाँच लाख रुपये मूल्य के आभूषण व अन्य सामान चुरा ले गए। इसके बाद विजय श्रीवास्तव के घर पहुंचकर उन्होंने परिजनों को एक कमरे में बंद कर दिया और बाकी कमरों से लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के जेवर व नकदी चोरी कर ली। तीसरे मकान, जो रत्नेश मिश्र का था, वहां से भी लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी किया गया। चोरी की चौथी कोशिश असफल रही, जब शोर मचने पर चोर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों क...

नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से आमजन से आवेदन आमंत्रित

Image
नागरिक सुरक्षा सेवा में स्वयंसेवक बनने का सुनहरा अवसर जौनपुर।  नागरिक सुरक्षा संगठन में सेवा देने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर सामने आया है। नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ अभय कुमार प्रसाद द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार स्थानीय क्षेत्र की भली-भांति जानकारी रखने वाले, साहसी, प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले एवं समाजसेवा में रुचि रखने वाले नागरिकों को नागरिक सुरक्षा सेवा में स्वयंसेवक के रूप में शामिल किया जाएगा। इन स्वयंसेवकों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों के आधार पर विभिन्न पदनाम जैसे – चीफ वार्डेन, डिप्टी चीफ वार्डेन, डिवीजनल वार्डेन, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन, घटना नियंत्रण अधिकारी, पोस्ट वार्डेन, डिप्टी पोस्ट वार्डेन, सेक्टर वार्डेन, संदेश वाहक एवं स्वयंसेवक प्रदान किए जाएंगे। इस सेवा की कमान  चीफ वार्डेन  के अधीन होगी। सेवा का उद्देश्य नागरिक सुरक्षा सेवा का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर आपदा, आपातकालीन स्थिति एवं शांति व्यवस्था के दौरान सक्रिय योगदान देना है। इसमें हवाई हमले ...

मिट्टी-पत्तल से जुड़ी परंपरा और स्वास्थ्य: अनदेखी का नुक़सान

Image
मछलीशहर, जौनपुर -- कभी हमारी संस्कृति की पहचान रहे दोना-पत्तल आज बाजार से लगभग गायब हो गए हैं। थर्माकोल और प्लास्टिक के सस्ते विकल्पों ने न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया है, बल्कि हमारी पारंपरिक जीवनशैली को भी हाशिये पर ढकेल दिया है। शनिवार की रात मछलीशहर क्षेत्र के एक गांव में आयोजित एक जन्मदिन समारोह ने इस ओर सकारात्मक संदेश दिया। इस पार्टी में बच्चों को मिट्टी और पत्तल के बने बर्तनों में भारतीय व्यंजन परोसे गए। आयोजक के अनुसार, “यह बच्चों के लिए अनोखा अनुभव था। अधिकतर बच्चों ने पहली बार मिट्टी व पत्तल के बर्तनों में भोजन किया। हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना था कि नई पीढ़ी अपनी परंपराओं से परिचित हो। अपनाना या नहीं अपनाना उनकी मर्जी है, लेकिन जानकारी देना हमारी जिम्मेदारी है।” पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह प्रयास सराहनीय है। महुए और पलाश की पत्तियों से बने दोना-पत्तल पूरी तरह से  इको-फ्रेंडली  और  बायोडिग्रेडेबल  होते हैं। इन्हें उपयोग के बाद मिट्टी में मिलाकर जैविक खाद में बदला जा सकता है। इससे न केवल हानिकारक केमिकल से बचाव होता है, बल्कि ग्रा...

हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी कदीम तरही शबबेदारी, देश-विदेश से आए अजादारों ने पेश किया मातम का नजराना

Image
अंजुमन जाफरिया की शबबेदारी में कर्बला के शहीदों को पेश किया गया आंसुओं का नजराना जौनपुर।  शीराज-ए-हिंद जौनपुर की गंगा-जमुनी तहजीब और कौमी एकता की पहचान बने  कल्लू मरहूम के इमामबाड़े  में शनिवार की रात से शुरू हुई  कदीम तरही शबबेदारी  रविवार की सुबह तक श्रद्धा और आस्था के माहौल में सम्पन्न हुई।  अंजुमन जाफरिया  के तत्वावधान में आयोजित इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से आए हजारों अजादारों ने मातम कर  कर्बला के प्यासे शहीदों को आंसुओं का नजराना पेश किया। यह शबबेदारी ना केवल मजहबी श्रद्धा का प्रतीक बनी बल्कि इसमें  हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल  भी देखने को मिली। नगर व बाहर से आईं नामचीन अंजुमनों ने नौहा और सोजख्वानी के माध्यम से इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और माहौल को ग़मगीन कर दिया। मौलाना ज़हीर अब्बास अरशद ने रखी मजलिस कार्यक्रम की मजलिस को खिताब करते हुए प्रसिद्ध आलिम  मौलाना ज़हीर अब्बास अरशद  ने कहा कि  “कर्बला सिर्फ एक जंग नहीं, बल्कि इंसानियत, हक़ और इंसाफ की सबसे बड़ी मिसाल है। हजरत मोहम्मद साहब के नवासे...

जौनपुर: महज दो घंटे की बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की खोली पोल, कई मोहल्ले जलमग्न

Image
 जौनपुर। नगर क्षेत्र में रविवार को हुई महज दो घंटे की बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की व्यवस्थाओं की पूरी पोल खोल दी। शहर के काली कुर्ती और ईसापुर जैसे कई मोहल्लों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों के घरों तक पानी घुस गया। बरसात से पहले नगर पालिका प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि शहर की सभी नालियों और नालों की सफाई पूरी कर ली गई है। लेकिन पहली ही बारिश में इन दावों की सच्चाई सामने आ गई। सबसे चौंकाने वाली स्थिति कलेक्ट्रेट से लाइन बाजार तक जाने वाली मुख्य सड़क की रही, जो पूरी तरह से जलमग्न हो गई। यह वही मार्ग है जहां से रोजाना अधिकारी और वीआईपी लोग भी गुजरते हैं। ऐसे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नगर पालिका का दावा केवल कागजों तक ही सीमित रह गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में भारी बारिश की स्थिति में जनजीवन प्रभावित न हो।

एक कदम हरियाली की ओर” अभियान के तहत ग्रामीणों में नि:शुल्क आम के पौधों का वितरण

Image
  जौनपुर.  सिरकोनी विकास खंड के सलाखापुर गांव में एन.आर.आई.के. संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर सराहनीय पहल की गई। संस्था के सदस्यों ने “एक कदम हरियाली की ओर” अभियान के तहत ग्रामीणों में सैकड़ों आम के पौधों का नि:शुल्क वितरण किया  पौध वितरण के दौरान एन.आर.आई.के. के सदस्यों ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण को सुरक्षित व शुद्ध बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल ऑक्सीजन का स्रोत हैं, बल्कि भविष्य में फल और लकड़ी जैसी महत्वपूर्ण चीजें भी प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में अनिल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रविन्द्र यादव, पंकज, सचिन, संदीप समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और अधिकाधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया।

समावेशी शिक्षा के अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
बीईओ सोरांव सुमन मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम सोरांव / शनिवार को बी आर सी सोरांव में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सी डब्लू एस एन - दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए काउंसलिंग सत्र एवं विद्यालयों के बच्चों के लिए अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। बी ई ओ सोरांव महोदया सुमन मिश्रा ने अपने वक्तव्य में बतलाया की  समावेशी शिक्षा केवल नीतियों की बात नहीं अपितु हर वह बच्चे की गरिमा और और समान अवसर सुनिश्चित करने का प्रयास है।  उन्होंने अभिभावकों से संवाद करते हुए विशेष बच्चों के लिए उपलब्ध सरकारी सहायता और विद्यालयों में सहयोगात्मक वातावरण की सराहना की गई। कार्यक्रम के संयोजन एआरपी रीता शर्मा की भूमिका उल्लेखनीय रही। जिन्होंने न केवल दिव्यांग बच्चों के पेरेंट्स काउंसलिंग सत्र का संचालन किया बल्कि 18 से अधिक प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं केजीबीवी विद्यालयों के बच्चों को लेकर अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन भी किया एआरपी ने बताया कि हर ...

जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई आयोजित

Image
सोरांव / शनिवार को जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता जिला विद्यालय निरीक्षक पी० एन० सिंह के आदेशानुसार तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिंह के निर्देशानुसार सी ए वी इंटर कॉलेज में कराटे की प्रतियोगिता आयोजित हुआ। जिसमें माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के 14, 17, एवं 19 आयु वर्ष के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया संयोजक प्रधानाचार्य के के प्रसाद सी ए वी इंटर कालेज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। दिनेश कुमार यादव, शरद कुमार राय, ए वी खान, बृजेंद्र नाथ राय जिला सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव एवं जनपदीय नोडल व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव के मार्गदर्शन में कराटे की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें नगर उत्तर, नगर दक्षिण, सोरांव एवं बेसिक विभाग के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसके निर्णायक राजेश कुशवाहा, सुजीत यादव, उमा सेन, शुभम मौर्य, शहबाज लक्ष्मी यादव, शिवाशी कुशवाहा, सौम्य कुशवाहा, कोच बी बी गुरुंग रहे। प्रतिभागियों का चयन अंदर 14 बालक कृष्णानंद यादव अंश पाल शुभम वतन कुमार मौर्य प्रिंस  / 14 बालिका प्रिया यादव, लक्ष्मी मौर्य, पलक, आयुषी केशरवानी, 17 बालक सुधाकर, शिवम मौर्य, ह...

गंगा के जलस्तर बढ़ने से गोड़वा फीडर में पहुंचा पानी: सप्लाई हुई बंद

Image
कई वर्षों से यह सिलसिला जारी : जलस्तर बढ़ा तो आपूर्ति ठप  थरवई / निरंतर गंगा के जलस्तर बढ़ने से थरवई स्थित गोड़वा पावर हाउस में पहुंचा पानी जिससे विद्युत आपूर्ति गोड़वा फीडर से पूरी तरह ठप। आपूर्ति ठप होने से पानी की समस्या, बैंक, बच्चों के शिक्षण कार्य  समस्याएं उत्पन्न। गोड़वा फीडर की सप्लाई ठप होने से थरवई, पड़िला, इस्माइलगंज, जैतवारडीह, कोड़सर, दुवारी, डाल तिवारी का पूरा, जबर का पूरा आदि सहित दर्जनों गाँवो की सप्लाई बंद हो जाती है जो जलस्तर बढ़ने से मुश्किलें बढ़ी। जलस्तर इतना बढ़ गया की पॉवर हॉउस के मेन गेट व अंदर भी प्रवेश कर गया। यह सिलसिला कई वर्षों से बना है जिसका कोई स्थाई हल नहीं हो पाया जो इस संकट से मुक्ति मिल सके। जब भी बारिश का मौसम आता है और गंगा का जलस्तर बढ़ने से गोड़वा पॉवर हॉउस खतरे में आ जाता है और सप्लाई यहाँ से पूरी तरह बाधित हो जाती है।        कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

महाराजा दक्ष प्रजापति की भव्य शोभा यात्रा एवं प्रसाद वितरण आज

Image
फाफामऊ / आज फाफामऊ न्यू शांतिपुरम रेलवे फाटक ओवर ब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर निकट से महाराजा दक्ष प्रजापति जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि मा० प्रेम चंद्र प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष भागीदारी पार्टी पी, विशिष्ट अतिथि डॉ महेश चंद्र प्रजापति राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव भागीदारी पार्टी पी ( पूर्व राज्य मंत्री उ० प्र० सरकार इस भव्य शोभा यात्रा में लेंगे भाग। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ प्रयागराज द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया की यह शोभा यात्रा न्यू शांतिपुरम रेलवे फाटक ओवर ब्रिज से निकलकर शांतिपुरम बनारस रोड से वापसी करते हुए विनीता हॉस्पिटल चौराहा होते हुए ओवर ब्रिज के नीचे समापन होगा।    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )