निर्माणाधीन पुलिया तक पहुंचा पानी, आवागमन हुआ बाधित
चेतावनी निशान के करीब पहुंचा गोमती नदी का पानी केराकत, जौनपुर। गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते गोमती नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। इस समय जल स्तर चेतावनी बिंदु के निशान के करीब पहुंच गया है। नदी का पानी अब किनारे के रहवासी इलाकों में घुसने लगा है। वहीं औरी गांव के समीप टाई नाले की पुलिया निर्माणाधीन है। देखा गया कि निर्माणाधीन स्थल तक पानी आ जाने से निर्माण कार्य बाधित हो गया है। साथ ही आवागमन पर भी असर पड़ा हुआ है। यात्री जलभराव का फोटो, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर जिम्मेदार का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास करने व अपनी जान को जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह से नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो केराकत खुज्जी मार्ग पर आवागमन बाधित हो सकता है। वहीं दूसरी ओर इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि लेखपालों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। साथ ही गोमती नदी के किनारे वाले गांवों पर नजर रखी जा रही है।