समावेशी शिक्षा के अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन



बीईओ सोरांव सुमन मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम

सोरांव / शनिवार को बी आर सी सोरांव में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सी डब्लू एस एन - दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए काउंसलिंग सत्र एवं विद्यालयों के बच्चों के लिए अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। बी ई ओ सोरांव महोदया सुमन मिश्रा ने अपने वक्तव्य में बतलाया की  समावेशी शिक्षा केवल नीतियों की बात नहीं अपितु हर वह बच्चे की गरिमा और और समान अवसर सुनिश्चित करने का प्रयास है।  उन्होंने अभिभावकों से संवाद करते हुए विशेष बच्चों के लिए उपलब्ध सरकारी सहायता और विद्यालयों में सहयोगात्मक वातावरण की सराहना की गई। कार्यक्रम के संयोजन एआरपी रीता शर्मा की भूमिका उल्लेखनीय रही। जिन्होंने न केवल दिव्यांग बच्चों के पेरेंट्स काउंसलिंग सत्र का संचालन किया बल्कि 18 से अधिक प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं केजीबीवी विद्यालयों के बच्चों को लेकर अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन भी किया एआरपी ने बताया कि हर बच्चों में कुछ विशेष होता है हमें बस उसे देखना और समझना आना चाहिए। समावेशी शिक्षा केवल नीति नहीं संवेदना की आवश्यकता है। वही विशेष बच्चों के लिए विद्यालयों में उपलब्ध रैंप, आईसीटी शिक्षक यूनिफॉर्म, सहायता एवं होम बेस्ट लर्निंग की सुविधा की जानकारी दी। मौके पर उपस्थित शिक्षक दिलीप तिवारी एवं मनोरंजनी देवी ने अभिभावकों को आरपीडब्ल्यूडी एवं गुणवत्ता युक्त समावेशी कक्षा संचालन के बिंदुओं पर मार्गदर्शन किया प्रतियोगिता संचालन में अन्य एआरपी संतलाल चौरसिया, अभिनव उपाध्याय, आदि सभी का सहयोग रहा।

    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें)

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न