बदौआ गांव में चोरी की वारदात से दहशत, तीन घरों से लाखों की चोरी


कोतवाली पुलिस कर रही जांच, सीओ बोले- 25 लाख की चोरी और कच्छा-बनियान गिरोह की बात बेबुनियाद

 मडियाहूं, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के बदौआ गांव में शनिवार की रात चोरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए तीन घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ितों के अनुसार चोरी गई सम्पत्ति की कुल कीमत लगभग 25 लाख रुपये है, जबकि पुलिस के मुताबिक नुकसान चार से पांच लाख के बीच है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार रात बदौआ गांव में पांच चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों को निशाना बनाया। चोर सबसे पहले राजेश पटेल के घर में घुसे और ताले तोड़कर लगभग पाँच लाख रुपये मूल्य के आभूषण व अन्य सामान चुरा ले गए। इसके बाद विजय श्रीवास्तव के घर पहुंचकर उन्होंने परिजनों को एक कमरे में बंद कर दिया और बाकी कमरों से लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के जेवर व नकदी चोरी कर ली। तीसरे मकान, जो रत्नेश मिश्र का था, वहां से भी लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी किया गया।

चोरी की चौथी कोशिश असफल रही, जब शोर मचने पर चोर भाग खड़े हुए। ग्रामीणों का दावा है कि सभी चोर कच्छा-बनियान में थे और उनके हाथों में हथियार जैसे वस्तुएं थीं। पीड़ितों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद मडियाहूं पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। रविवार को फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए।

मामले में मडियाहूं कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा।

हालांकि, क्षेत्राधिकारी मडियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह ने चोरी की रकम को लेकर संदेह जताया है। उन्होंने कहा, “पीड़ितों द्वारा बताई जा रही 25 लाख की चोरी की बात अतिरंजित लग रही है। प्रारंभिक जांच में लगभग चार से पांच लाख की चोरी की पुष्टि हुई है। कच्छा-बनियान गिरोह की बात भी प्रमाणित नहीं है, क्योंकि अभी तक कोई सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आई है।”

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न