सरकारी कर्मचारी से मारपीट व धमकी के आरोप में चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


जौनपुर --थाना सुजानगंज पुलिस ने सहायक राजस्व निरीक्षक से मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को बसरही बाजार से 3 अगस्त 2025 को दबोचा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में

  1. महेश शर्मा पुत्र बृज राज शर्मा (निवासी चौजीतपुर),
  2. शैलेश स्वर्णकार पुत्र ज्ञान चन्द स्वर्णकार,
  3. ज्ञानचन्द्र स्वर्णकार पुत्र स्व. रामचन्द्र स्वर्णकार (दोनों निवासी बसरही),
  4. सोनू उर्फ रमेश जायसवाल पुत्र रामलाल (निवासी नरहरपुर) शामिल हैं।

घटना का विवरण:
2 अगस्त को लगभग 11 बजे जिला पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक अमित कुमार सिंह को वसूली रसीद काटने के विवाद में चारों अभियुक्तों ने पहले गाली-गलौज की, फिर मारपीट कर सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना पर थाना सुजानगंज में मु.अ.सं. 220/2025 धारा 121(1), 132, 324(4), 351(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम:
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजेश मिश्र, कांस्टेबल अमरनाथ, गया प्रसाद और रवि गुप्ता शामिल रहे। सभी आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न