गंगा के जलस्तर बढ़ने से गोड़वा फीडर में पहुंचा पानी: सप्लाई हुई बंद
कई वर्षों से यह सिलसिला जारी : जलस्तर बढ़ा तो आपूर्ति ठप
थरवई / निरंतर गंगा के जलस्तर बढ़ने से थरवई स्थित गोड़वा पावर हाउस में पहुंचा पानी जिससे विद्युत आपूर्ति गोड़वा फीडर से पूरी तरह ठप। आपूर्ति ठप होने से पानी की समस्या, बैंक, बच्चों के शिक्षण कार्य समस्याएं उत्पन्न। गोड़वा फीडर की सप्लाई ठप होने से थरवई, पड़िला, इस्माइलगंज, जैतवारडीह, कोड़सर, दुवारी, डाल तिवारी का पूरा, जबर का पूरा आदि सहित दर्जनों गाँवो की सप्लाई बंद हो जाती है जो जलस्तर बढ़ने से मुश्किलें बढ़ी। जलस्तर इतना बढ़ गया की पॉवर हॉउस के मेन गेट व अंदर भी प्रवेश कर गया। यह सिलसिला कई वर्षों से बना है जिसका कोई स्थाई हल नहीं हो पाया जो इस संकट से मुक्ति मिल सके। जब भी बारिश का मौसम आता है और गंगा का जलस्तर बढ़ने से गोड़वा पॉवर हॉउस खतरे में आ जाता है और सप्लाई यहाँ से पूरी तरह बाधित हो जाती है।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment