मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता: 20 किलो 870 ग्राम गांजा व लग्जरी कार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


जौनपुर --थाना मीरगंज पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 किलो 870 ग्राम अवैध गांजा और एक मारुति सुजुकी XL6 कार के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बभनियाँव-बादशाहपुर रोड स्थित ग्राम सेमरी हाईवे अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. सूरज गौतम पुत्र श्याममिलन (उम्र लगभग 28 वर्ष), निवासी लोहरियाँव, थाना महाराजगंज, जौनपुर
  2. प्रज्ञादीप सागरवाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी रखवा बेलवा, थाना मड़ियाहूं, जौनपुर

पुलिस ने मौके से 20 किलो 870 ग्राम गांजा और तस्करी में प्रयुक्त मारुति सुजुकी XL6 (UP32MV8782) बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना मीरगंज पर मु.अ.सं. 103/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई।

अभियुक्त सूरज गौतम का आपराधिक इतिहास:

  • पूर्व में पाक्सो एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, हत्या प्रयास, अपहरण, मारपीट व आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में छह मुकदमे दर्ज
  • विभिन्न मामलों में थाना महाराजगंज, सुजानगंज (जौनपुर) और लालगंज (मिर्जापुर) में दर्ज हैं केस

प्रज्ञादीप सागरवाल के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • थानाध्यक्ष विनोद कुमार अंचल
  • उ.नि. मुन्नीलाल कन्नौजिया
  • हे.का. जितेन्द्र यादव, तारकेश्वर यादव
  • का. अरविंद सिंह, रघुराज सिंह, पवन कुमार, रणजीत सिंह

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर करारा प्रहार माना जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न