लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा ने पूर्वांचल में खुद को मजबूत करने लिए बनाया यह प्लान
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्वांचल का रण जीतने के लिए अभी से तैयारी शुरु कर दी है। विधानसभा चुनाव के बाद आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर मिली हार से सबक लेकर सपा खुद को मजबूत करना चाहती है। इसके लिए अखिलेश यादव ने कई ठोस कदम उठाए हैं। वहीं अब सपा देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा भी निकालने जा रही है। अखिलेश पूर्वांचल में चाहते हैं सपा का दबदबा लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका प्लान तैयार कर लिया है। सपा को मजबूत करने के लिए पदयात्रा की शुरुआत नौ अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर गाजीपुर से होगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अलग होने के बाद अब सपा पूर्वांचल के जिलों को मजबूत करने में जुट गई है।गाजीपुर से सपा शुरु करेगी समाजवादी पदयात्रा सपा नौ अगस्त से गाजीपुर जिले से देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा निकालेगी। यात्रा का पहला चरण गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर, भदोही होते हुए 27 अक्टूबर को वाराणसी में खत्म होगा। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इसका कार्य...