Posts

Showing posts from August 1, 2022

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा ने पूर्वांचल में खुद को मजबूत करने लिए बनाया यह प्लान

Image
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्वांचल का रण जीतने के ल‍िए अभी से तैयारी शुरु कर दी है। व‍िधानसभा चुनाव के बाद आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर म‍िली हार से सबक लेकर सपा खुद को मजबूत करना चाहती है। इसके ल‍िए अख‍िलेश यादव ने कई ठोस कदम उठाए हैं। वहीं अब सपा देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा भी निकालने जा रही है। अख‍िलेश पूर्वांचल में चाहते हैं सपा का दबदबा लोकसभा चुनाव 2024 को ध्‍यान में रखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका प्लान तैयार कर लिया है।  सपा को मजबूत करने के ल‍िए पदयात्रा की शुरुआत नौ अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर गाजीपुर से होगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अलग होने के बाद अब सपा पूर्वांचल के जिलों को मजबूत करने में जुट गई है।गाजीपुर से सपा शुरु करेगी समाजवादी पदयात्रा सपा नौ अगस्त से गाजीपुर जिले से देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा निकालेगी। यात्रा का पहला चरण गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर, भदोही होते हुए 27 अक्टूबर को वाराणसी में खत्म होगा। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया ह

शहीदों से धन्य हुई है हौज की माटी - प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
शहीद के परिजनों को कुलपति और कुलसचिव ने किया सम्मानित  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत  सोमवार को  हौज शहीद स्मारक पहुंचकर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विद्यार्थियों को शहीद स्तम्भ पर अंकित 16 शहीदों के बारे में प्रधान चंदन सिंह ने जानकारी दी।  शहीद स्तम्भ परिसर में आयोजित शहीद नमन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हौज गांव के लोग बहुत भाग्यशाली है कि  यहां की मिट्टी में 16 शहीदों ने जन्म लिया, उनकी गौरव गाथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र का गौरव उसकी भाषा और उसका प्रतीक चिन्ह होता है। इन शहीदों ने अपनी जान की परवाह किये बिना अंग्रेजों से मोर्चा लेते रहे.  इतिहास के पन्नों में वह अमर हो गए है. इनके योगदान को भावी पीढ़ी को बताने की जरूरत है ताकि उनमें  देशभक्ति की भावना जागृत हो। विश्वविद्यालय ने इस गाँव के शहीद मातादीन के नाम पर है मार्ग

अलम ताबूत व दुलदुल का जुलूस निकालकर हुआ मातम

Image
जौनपुर। माहे मुहर्रम की पहली व दूसरी तारीख को नगर के बलुआघाट, मुफ्तीमुहल्ला, बाजारभुआ, सिपाह,ख्वाजादोस्त, पुरानी बाजार सहित शिया मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मजलिस मातम व नौहे खानी का सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा। बलुआघाट में रीठी तले इमामबाड़े में अंजुमन हुसैनिया के नेतृत्व मंे अलम, ताबूत का जुलूस निकाला गया जिसमें नवाज हसन खान ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़कर माहौल को गमगीन कर दिया। वहीं मुफ्तीमुहल्ले मंे देर रात्रि डॉ.कमर अब्बास ने मजलिस को खिताब किया जिसके बाद शबीहे ताबूत, अलम व दुलदुल का जुलूस निकाला गया जो अपने कदीम रास्तों से होता हुआ इमामबाड़े में पहुंचा यहां दहकते हुए अंगारों पर अजादारों ने चलकर नौहा व मातम कर कर्बला के शहीदों को पुरसा दिया। महिलाओं ने भी घरों में काले वस्त्र धारण कर अजाखानों में मजलिस व नौहा पढ़कर हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके 91 साथियों की शहादत को याद कर नजराने अकीदत पेश किया। करंजाखुर्द में भी आजम जैदी के आवास पर देर रात्रि मजलिस हुई। मजलिस के बाद शबीहे ताबूत अलम व दुलदुल का जुलूस निकाला गया। अंजुमन ने नौहा मातम कर शहीदों को पुर्सा दिया।

डीएम एसपी ने रिसोर्स सेंटर के शिलान्यास के साथ कायाकल्प हुए इस विद्यालय का किया उद्घाटन

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने आज जनपद मुख्यालय पर लेखपाल संघ भवन रिसोर्स सेंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास करने  के साथ ही ज्वाइट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल के द्वारा प्राथमिक विद्यालय लाइन बाजार में कराये गए कायाकल्प के कार्य का भी उद्घाटन किया है।   इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ज्वाइट मजिस्ट्रेट हिमान्शु नागपाल ने अवगत कराया कि  रिसोर्स सेंटर भवन निर्माण होने से लेखपालों को सुविधा होगी और यहां लेखपाल गण बैठकर समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इसके साथ ही  प्रेक्षागृह के बगल में बने सखी पार्क का उद्घाटन किया गया।  डीएम ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस व अन्य अवसरों पर महिलाओं के द्वारा  पार्क का उपयोग किया जा सकता है। इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दोंनो अधिकारी ज्वाइट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल के द्वारा प्राथमिक विद्यालय लाइन बाजार पहुचे और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा कराये गये कायाकल्प के कार्य का उद्घाटन किया।   बता दे इस विद्यालय को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने गोद लिया था। जिलाधिकारी ने कार्यों की प्रशं

योगी सरकार ने फिर बदले सात आईपीएस अधिकारी, देखे सूची

Image
यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश शासन ने सात आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। राजधानी लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर हटाए गए हैं। कानपुर और लखनऊ से पुलिस कमिश्नर हटाकर योगी सरकार ने दोनों पुलिस कमिश्नरों को प्रतीक्षारत किया है। वहीं, एडीजी अभिसूचना रहे एसबी शिरोडकर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। एडीजी पुलिस मुख्यालय रहे बीपी जोगदंड को कानपुर के पुलिस कमिश्नर पद पर तैनाती दी गई है।  इनके अलावा डीजी होमगार्ड्स रहे विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईडी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीजी सीबीसीआईडी रहे गोपाल लाल मीणा को डीजी कोऑपरेटिव सेल का चार्ज दिया गया है। डीजी लॉजिस्टक रहे विजय कुमार मौर्य को डीजी होमगार्ड्स के साथ ही डीजी लॉजिस्टक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

परिश्रम ही सफलता की कुंजी है - आईएएस हिमांशु नागपाल

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल के विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ इस अवसर पर कॉलेज के प्रांगण में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान एवं सभी छात्र- छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया।  आईएएस हिमांशु नागपाल ने कहा परिश्रम सफ़लता की कुंजी है एवंम परिश्रम इंसान को शिखर तक ले जाती है जौनपुर ऐतिहासिक नगरी है यहां पर काम करना मेरे लिए सौभाग्य पूर्ण रहा जौनपुर अपनी गंगा जमुनी तहजीब से जाना जाता है क्योंकि यहां के नागरिक मिलजुल कर आपस में भाईचारे के साथ रहते हैं। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा युवा आईएएस अधिकारी हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा सोत्र होता है आपकी कार्यशैली जौनपुर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने में बेहतर रही है जौनपुर हमेशा आपको अपने दिलों में बसाए रहेगा प्राचार्य ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।आईएएस अधिकारी हिमांशु नागपाल एवं प्राचार्य के द्वारा कॉलेज में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र यादव,डॉ कमरूद्दीन शेख डॉ के के सिंह,डॉ जीवन यादव डॉ नीलेश सिंह, डॉ अमित जय

श्रावण मास के तृतीय सोमवार को डीएम एसपी त्रिलोचन महादेव सहित कई मंदिरो का निरीक्षण कर दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा संयुक्त रुप से श्रावण मास के तृतीय सोमवार को जनपद में स्थित त्रिलोचन महादेव मन्दिर जलालपुर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं हेतु किये गये व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मंदिर पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने मंदिर के प्रांगण की नियमित साफ-सफाई को भी देखा और उप जिलाधिकारी माज अख्तर को निर्देशित किया कि त्योहार के दृष्टिगत मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय और बिजली, पानी, मोबाइल शौचालय आदि उपलब्ध रहे।  उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा मंदिर के आने जाने वाले मार्ग की नियमित साफ-सफाई कराई जाए जिसमें दार्शनिक/श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की समस्या न हो।इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र चंदवक अंतर्गत शिव मंदिर परिसर की व्यवस्थ

माहे मोहर्रम मैं अपने किरदार को भी हुसैनी बनाना है - डा अबरार हुसैन

Image
जौनपुर। मोहर्रम का चांद दिखाई देते ही मजलिस, मातम का सिलसिला पूरे जनपद में शुरू हो गया इसी क्रम में पहली मोहर्रम की मजलिस शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के कार्यालय में आयोजित की गई मजलिस को संबोधित करते हुए जाकिर ए अहलेबैत आली  जनाब डॉक्टर अबरार हुसैन ने कहां की हमें माहे मोहर्रम में अपने किरदार को भी हुसैनी बनाना है , हमें अपने अपने बच्चे बच्चियों को ऊंची तालीम दिला कर कौम, कुनबे, देश की तरक्की , खुशहाली में योगदान दे सकें व कौम के लोगों को मिलकर अच्छे स्कूल अस्पताल वह कोचिंग सेंटर खोले जिससे समाज को फायदा पहुंचे मजलिस की शोज़ खानी जनाब सिराज जौनपुरी व नईम हैदर के नेतृत्व में अंजुमन कासिमिया के दस्ते ने नौहा और मातम किया मजलिस में आए हुए सभी मोमिनीन का संस्था के प्रबंधक समाजसेवी शेख अली मंजर डेजी ने शुक्रिया अदा किया । मजलिस में मुख्य रूप से अजहर अब्बास, जाफर अब्बास, मोहसिन रजा, सिकंदर इकबाल, नासिर रजा गुड्डू, अकील, आसिफ आब्दी, सैयद परवेज हसन नेता, नन्हे, कमर, अंजुम, गोलू, बिल्लू, लाडले इत्यादि लोग उपस्थित थे।

पति से विवाद कर विवाहिता जेवर-पैसा लेकर भागी प्रेमी के संग,पति को दो टुक रहूंगी प्रेमी के साथ,मामला पुलिस के पास

Image
जौनपुर। जनपद के थाना जलालपुर क्षेत्र स्थित एक गांव की एक महिला एक लाख से अधिक का गहने व नगदी के साथ घर से भाग गई। काफी खोजबीन के बाद उसके पति को पता चला की वह अपने प्रेमी के साथ गई है। किसी तरह फोन पर संपर्क किया तो पत्नी ने दो टूट कह दिया कि मैं अब प्रेमी के साथ रहूंगी। कभी नहीं लौटूंगी। खबर है जलालपुर क्षेत्र के निवासी एक गांव निवासी युवक प्राइवेट कंपनी में एरिया मैनेजर के पोस्ट पर तैनात है। उसने सात साल पहले वाराणसी स्थित चौबेपुर के पास एक गांव निवासी महिला से शादी किया था। शादी के कई साल कोई संतान नहीं हुआ था। इसी बीच उसके पत्नी का अपने ननिहाल के एक युवक से मोबाइल पर बातचीत करते थे पति को शक हुआ तो पति पत्नी के बीच दोनों में विवाद हो गया था। आरोप है कि समझाने के बाद भी वो प्रेमी से बातचीत करती थी। इसी बात को लेकर दो साल पहले मारपीट कर पत्नी को मायके पहुंचा दिया था। करीब चार माह पहले पंचायत के बाद दोनों एक साथ रहने लगे थे। लेकिन, कुछ दिनों बाद ही उसका प्रेमी बाजार में आकर मुलाकात करता था। इसकी जानकारी पति को हुई तो दोनों के

सरकार का आदेश: अब हर मरीज का 48 घन्टे तक इमरजेंसी में होगा फ्री इलाज, जानें क्या होगी व्यवस्था

Image
लखनऊ। पैसे के अभाव में किसी गंभीर मरीज की जान नहीं जाएगी। खास तौर पर गरीबों की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दिल के साथ-साथ सरकारी खजाने का मुंह खोल दिया है। उन्होंने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि हर मरीज का 48 घंटे तक इमरजेंसी में निश्शुल्क उपचार किया जाएगा। इसके लिए पहली बार लाइव इमरजेंसी मानीटरिंग सिस्टम लागू किया जा रहा है, जिस पर सरकार तीन हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने भाषणों में इस बात का जिक्र करते हैं कि हमारे लिए हर जान कीमती है और हर मौत दुखद। जनहानि को रोकने के लिए सीएम योगी के निर्देशों पर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में आमूलचूल परिवर्तन की तैयारी की जा रही है। 'एक जिला, एक मेडिकल कालेज' सहित कई योजनाओं पर काम कर रही सरकार लाइव इमरजेंसी मानीटरिंग सिस्टम लागू करने जा रही है। इसमें कोविड कमांड सेंटर की तर्ज पर इंटीग्रेटेड ट्रामा और इमरजेंसी मेडिसिन सेंटर की स्थापना की जाएगी। इस सेवा के तहत एक काल पर इमरजेंसी में एंबुलेंस पहुंचेगी और अस्पताल में तुरंत इलाज शुरू होगा। इस पर सरकार द्वारा