Posts

Showing posts from March 27, 2024

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 28 मार्च को निकलेगी महिला स्कूटी रैली

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में चल रहें मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत 28 मार्च को महिला स्कूटी रैली निकलेगी। इस अवसर पर बीएसए डाॅ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि 28 मार्च को महिला मतदाता जागरूकता रैली स्थान इंग्लिश क्लब जफराबाद रोड से प्रातः10 बजे शुरू होकर नगर का भ्रमण करते हुए शाही किला तक जायेगी। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को सभी परिषदीय विद्यालयों से नामांकन हेतु रैली निकाली जाएगी इसीके साथ मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली जायेगी। तथा बताया कि ब्लाक वार एक साथ सभी विद्यालयों पर चुनावी पाठशाला लगेगी जिसका की सभी ब्लाकों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बूथ स्तर व सभी विद्यालयों पर गांवों में चुनाव पाठशाला लगाकर वोटरों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाते हुए 25 मई को मतदान करने के लिए जागरुक करना है। शिक्षक, शिक्षामित्र  विद्यार्थियों, अभिभावकों व आसपास के वोटरों को वोट बनवाने से जुड़ी सभी प्रक्रिया बताए और वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों पर होने वाली शिक्षक संकुल बैठक, अभिभावक शिक्षक बैठक, माता उन्म

तहसील में गंदगी पर एसडीएम और तहसीलदार को डीएम की मिली फटकार

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा तहसील मड़ियाहॅू का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न पटलों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने खतौनी कक्ष के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि खतौनी निकलवाने वाले व्यक्तियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। तहसील मे गंदगी पाए जाने पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। आपूर्ति कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने फाइलो को सुनियोजित रखने और नियमित रुप से अद्यतन करने के निर्देश दिये। रजिस्ट्री कार्यालय में जाकर फाइलो को देखा और तहसील परिसर में पुराने भवन को निष्प्रयोज्य करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहा मौजूद शिकायतकर्ता की शिकायते भी सुनी तथा निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील में आने वाले वादकारी की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए ससमय निस्तारित किया जाए।  

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की भौतिक स्थित देख विफरे डीएम तय की सीएमओ की जिम्मेदारी, इनके खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मडियाहूॅ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भवन की भौतिक स्थिति संतोषजनक नही पायी, जिस पर सीएमओ की जिम्मेदारी तय किये जाने हेतु कहा गया। जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी रुम में जाकर पूछा कि कुल कितने मरीज देखे गये और इस दौरान किस तरह के मरीज अधिक आ रहे है। दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहे। टी0बी0 डाट्स केन्द्र पर जाकर जानकारी प्राप्त की कि कितने मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी के द्वारा बताया गया कि लगभग 142 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। लैब में जाकर लैब टेक्निशियन मान सिंह से स्वास्थ्य जांच के सम्बन्ध में जानकारी ली जिस पर एलटी के द्वारा बताया गया कि लगभग 60-70 जॉचें की जाती है। आज कुल 16 लोगो का एक्सरे हुआ पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने आखों की जांच भी करवायी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगल में स्थित डायग्नोस्टिक सेन्टर पर अप्रशिक्षित कर्मच

बलात्कार के आरोपी को 10 साल बाद मिली सात साल की सजा

Image
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ने 10 वर्ष बाद नाबालिग संग बलात्कार के आरोपी राकेश कुमार गौतम पुत्र लालजी गौतम निवासी बाबागंज मोकलपुर थाना क्षेत्र मड़ियाहूँ को सात साल की कैद और सात हजार रुपए के दण्ड की सजा का फैसला दिया है। अभियुक्त द्वारा नाबालिग संग दुष्कर्म का अपराध कारित करने के सम्बंध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना सिकरारा में मु0अ0सं0 -424/ 2014, धारा- 363, 366 376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। लम्बे समय तक सबूत सहादत के बाद 27 मार्च 24 को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट (अनन्य), द्वारा अभियुक्त राकेश कुमार गौतम पुत्र लालजी निवासी बाबागंज मोकलपुर थाना मडियाहूँ को आरोपित करार देते हुए धारा-376भा0द0वि0 के अन्तर्गत दोषसिद्ध करते हुए 07 वर्ष के कठोर कारावास के दण्ड से व मु0-7000/- रुपये के  अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

लोकसभा चुनाव: 2022 में विधान सभा के चुनाव के मत बता रहे है कि जौनपुर संसदीय सीट पर किसका रहेगा दबदबा

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव का विगुल बजने के साथ ही अब गली चट्टी चौराहो पर राजनैतिक समीक्षक भी सक्रिय होते हुए विगत चुनावो से जोड़कर समीक्षाएं शुरू कर दिए है। भाजपा ने जौनपुर संसदीय सीट से अपना पत्ता खोलते हुए जौनपुर के भाजपाई नेताओ को हाशिए पर डालते हुए कांग्रेस से आयातित महाराष्ट्र की राजनीति करने वाले नेता कृपाशंकर सिंह को चुनाव मैदान में उतार दिया है। हलांकि यहां मुख्य विपक्षी दल सपा ने अपना पत्ता नही खोला है। इतना ही नहीं बसपा भी इंतजार ही करती नजर आ रही है। विगत विधानसभा 2022 के चुनाव परिणाम पर नजर डाली जाये तो जौनपुर संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का पलरा भारी नजर आता है। वैसे भी कृपाशंकर सिंह अपने राजनैतिक जीवन का सफर महाराष्ट्र से शुरू किए और वर्तमान लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले तक महाराष्ट्र की सियासत का ही हिस्सा रहे है। सपा का प्रत्याशी आने के बाद चुनाव की स्थिति साफ होगी कि ऊंट किस करवट बैठेगा। लेकिन राजनैतिक समीक्षक मानते है कि विपक्ष पत्ता खोलने में अब विलम्ब कर रहा है। राजनैतिक समीक्षको की राय आ रही है कि जौनपुर संसदीय सीट से यदि सपा ने किसी मौर्य को प्रत्याशी

थाना गेट पर आत्मदाह के प्रयास से हड़कंप, युवक पुलिस हिरासत में विधिक कार्यवाई जारी

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर के गेट पर आज बुधवार को दिन में खुटहन क्षेत्र स्थित ग्राम मेढ़ा निवासी युवक ने अपने उपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन घटनास्थल पर मौजूद आम जनमानस और पुलिस ने संयुक्त रूप से आत्महत्या के प्रयास को असफल कर युवक को गिरफ्तार कर हिरासत में लेलिया है। आत्महत्या करने का कारण क्या है इसका खुलासा पुलिस अथवा खुद आत्महत्या करने वाला सीधे तौर पर तो नहीं किया है। लेकिन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने जारी एक बयान में बताया कि युवक का घनश्यामपुर चौकी क्षेत्र के पूराबजार के किसी व्यक्ति से पैसे का लेनदेन का मामला था। युवक उसी को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आत्महत्या का नाटक किया था। हलांकि पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही है।जांचोपरांत विधिक कार्यवाईयां सम्भावित है।

कान में इयर फोन लगा कर बात करना बना काल, ट्रेन के धक्के से युवक की मौत

Image
जौनपुर। औड़िहार - जौनपुर रेल प्रखंड पर थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र के हनुआडीह के पास मंगलवार की शाम करीब पांच बजे ईयरफोन लगाकर रेल पटरी किनारे चल रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हनुवाडीह निवासी वंश लोचन का 18 वर्षीय पुत्र रोशन ईयरफोन लगाकर रेलवे लाइन के किनारे खड़ा होकर किसी से बातचीत कर रहा था। उसी समय औड़िहार से जौनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन चालक ने कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन बातचीत करने में मशगूल और ईयरफोन लगाए होने से युवक सुन नहीं सका। सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे हलका दारोगा धर्मेंद्र दत्त ने आवश्यक कार्रवाई के लिए शव कब्जे में ले लिया। स्वजन के अनुसार मृत रोशन रोजी-रोटी के सिलसिले में अपने पिता के साथ मुंबई रहता था।कुछ ही दिन पूर्व वह घर आया था। मृत रोशन दो भाई दो बहनों में सबसे बड़ा था। स्वजन के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल बोझिल हो गया है।

भीषण सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत, घायलो में एक सिपाही जौनपुर का उपचार जारी

Image
संदीपनघाट के बलिहावां मोड़ के समीप मंगलवार को प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर डीसीएम से तेज रफ्तार सफारी पीछे से टकरा गई। हादसे में सफारी सवार तीन सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ले जाया गया। जहां एक सिपाही अनुराग सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दो सिपाहियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। कानपुर के घाटमपुर निवासी अनुराग सिंह यादव, भदोही निवासी सुनील सिंह व एक अन्य सिपाही जौनपुर निवासी रोहित तिवारी की तैनाती संदीपनघाट कोतवाली के मूरतगंज पुलिस चौकी में है। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक मंगलवार दोपहर तीनों सिपाही ड्यूटी के बाद सफारी से संदीपनघाट थाने जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। बलिहावां के समीप हाईवे पास रास्ता भटकने के कारण चालक हाॅफ डाला गाड़ी (डीसीएम) मोड़ रहा था, तभी सिपाहियों की तेज रफ्तार सफारी पीछे से डीसीएम से टकरा गई। हादसे में तीनों सिपाहियों को गंभीर चोट आई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने अनुराग को मृत घोषित कर

महंगाई की मार: होगी जेब ढीली एक अप्रैल से सड़क मार्ग अब होगा मंहगा,टोल टैक्स की दरें बढ़ी

Image
टोल प्लाजा से गुजरना अब और महंगा होगा। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। एक अप्रैल से टोल के रेट बढ़ जाएंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से टोल टैक्स की दरें एक अप्रैल से बढ़ाई जा रही हैं। जिसके चलते लखनऊ से होकर गुजरने वाले करीब तीन लाख वाहन चालकों की जेब अब हल्की होगी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया के मुताबिक वर्ष 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एनएचएआई की ओर से दरों को बढ़ाकर इसकी सूची जारी की गई है। लखनऊ से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल प्लाजा से गुजरने वाले लोगों पर इसका सीधा असर होगा। इसमें कानपुर हाइवे पर स्थित नवाबगंज, अयोध्या पर अहमदपुर, रोहिणी, शाहबपुर, बारा और रायबरेली रोड पर दखिना, बहराइच रोड पर दुलारपुर, गुलालपुरवा समेत अन्य शामिल हैं। टोल प्लाजा - नवाबगंज एकल यात्रा - पुरानी दर   नई दर कार                90            95 बस, ट्रक         310         320 टोल प्लाजा - अहमदपुर, अयोध्या रोड एकल यात्रा - पुरानी दर   नई दर कार                  115   115 बस, ट्रक            385   395 टोल प्