जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल
ईंट उतारकर अंबेडकर नगर लौट रहे थे तीनों, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े खेतासराय ,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरैनी पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल व मृतक अंबेडकर नगर जिले के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब ट्रैक्टर सवार तीनों व्यक्ति जौनपुर पुलिस लाइन में ईंट उतारकर अपने जिले अंबेडकर नगर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर (UP 62 CT 4139) ने जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान महेंद्र (28) के रूप में हुई हादसे में ट्रैक्टर चला रहे महेंद्र पुत्र नोहरलाल (28), निवासी अमीनपुरवा, थाना इब्राहिमपुर अंबेडकर नगर की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक की दो वर्षीय एक बेटी है और घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल अवस्था में दो बुजुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य लोगों ...