Posts

Showing posts from July 17, 2025

श्रावण मास के दृष्टिगत पुलिस ने पड़िला धाम क्षेत्र में किया पैदल गस्त

Image
सुरक्षा व्यवस्था को एक्टिव दिखी पुलिस  थरवई / श्रावण मास को दृष्टिगत इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम ने अपनी टीम के साथ पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला में क्षेत्र में पैदल किया गया। गस्त के दौरान संदिग्ध व संदिग्धों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही। इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार गौतम नें बताया की शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पैदल गस्त किया गया। वहीं मंदिर मंदिर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए हर जगह विशेष निगरानी रही। साथ ही पुलिस चौकी पांडेश्वर नाथ धाम का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मौजूद रहे टीम में अतिरिक्त निरीक्षक सतीश कुमार, एस आई जितेंद्र कुमार, अंकित कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर निधि पटेल, रिचा वर्मा सहित समस्त पुलिस टीम में गस्त के दौरान मौजूद रहे।  कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

फाफामऊ बाईपास पर पेड़ गिरने से यातायात हुआ बाधित।

Image
फाफामऊ / लगातार हो रही बारिश के कारण फाफामऊ बाईपास पर जय गुरुदेव आश्रम से 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ जड़ से उखड़ गया और सड़क पर आकर गिर गया जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ भीषण जाम लग गया सूचना पाकर मौके पर फाफामऊ थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचे। बारिश में भीगते हुए थाना प्रभारी जेसीबी बुलवाकर उसकी मदद से पेड़ को रास्ते से हटवाया और जाम खुलवाया। जाम की सूचना पाकर मौके पर एसीपी चंद्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। फाफामऊ पार्षद पति श्याम बाबू गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे और जाम खुलवाने में सहयोग किया जाम खुलने के बाद प्रयागराज जाने के लिए आवागमन सामान्य हो सका। ‌ फाफामऊ पुलिस के अथक प्रयास की वजह से जाम जल्दी खुल गया। भारी बारिश होने के बावजूद थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिनेश यादव उप निरीक्षक बृजेश चौरसिया उपरीक्षक सोनू सिंह और फाफामऊ पुलिस टीम के अन्य साथी मौके पर मौजूद रहे और आवागमन सामान्य करने में लगे रहे।   कृष्णा मौर्या ( सच खबरें )

आसमान से बरसी रहमत की बूंदें, किसानों के चेहरे खिले

Image
जौनपुर -- जनपद में बुधवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश ने किसानों की उम्मीदों को फिर से पंख दे दिए हैं। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश से बृहस्पतिवार की सुबह जब किसानों ने अपने खेतों में पानी लबालब भरा देखा, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। अब तक धान की रोपाई केवल वही किसान कर पा रहे थे, जिनके पास पंपिंग सेट की सुविधा थी या जिनके खेत नहरों के किनारे थे। लेकिन इस बारिश ने उन सीमांत और साधनहीन किसानों के लिए भी रास्ता खोल दिया है, जो अब तक पानी के अभाव में रोपाई शुरू नहीं कर सके थे। जिन किसानों ने 15-20 दिन पहले धान की रोपाई कर दी थी, उनके लिए यह बारिश खेतों में खाद डालने का भी अवसर लेकर आई है। मछलीशहर विकास खंड के गांव  बामी  में भी उत्साह का यही नज़ारा देखने को मिला, जहां सीमांत किसान अब धान की रोपाई में जुट गए हैं। गांव के किसान मुंशी प्रजापति, पुल्लू यादव, राम श्रृंगार बिंद, कल्लन सरोज और मोहित गौड़ बारिश से बेहद उत्साहित हैं। ये किसान न केवल अपने बीघे-दो बीघे खेतों में धान की रोपाई कर रहे हैं, बल्कि दूसरों के खेतों में बटाई पर खेती करने की भी योजना बना रह...

विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 18- 19 जुलाई को प्रवेश परीक्षा

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए परीक्षाएं तीन पालियों में उमानाथ इंजीनियरिंग संस्थान में 18 व 19 जुलाई 2025 को आयोजित की गई है. 18 जुलाई को प्रथम पाली 9:00 से 11:00 में डी. फार्मा और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश परीक्षा, दूसरी पाली 12:00 से 2:00 तक में  एलएलबी 5 वर्ष इंटीग्रेटेड, बीटेक के 10 प्रोग्राम में तथा तृतीय पाली 3:00 से 5:00 में बीसीए होना है. 19 जुलाई को प्रथम  पाली 9:00 बजे से 11:00 बजे बीएससी के सभी प्रोग्राम में, दूसरी पाली 12:00 से 2:00 के एमबीए, एमबीए के फाइनेंस एंड कंट्रोल, एचआरडी,  ई-कॉमर्स, बिजनेस इकोनॉमिक्सम तथा तीसरी पाली 3:00 से 5:00 के बीच बीबीए, एल एल म, एमसीए, इंटीग्रेटेड एमसीए, एमएससी के बायोटेक्नोलॉजी, बायो केमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी परीक्षा होनी है समन्वयक पीयूकैट ने बताया  कि कुल 34 विषयों के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है अभ्यर्थी अपने समर्थ लागिन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

जौनपुर में ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो सवार गंभीर घायल

Image
ईंट उतारकर अंबेडकर नगर लौट रहे थे तीनों, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े खेतासराय ,जौनपुर(उत्तरशक्ति)।जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरैनी पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल व मृतक अंबेडकर नगर जिले के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब ट्रैक्टर सवार तीनों व्यक्ति जौनपुर पुलिस लाइन में ईंट उतारकर अपने जिले अंबेडकर नगर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर (UP 62 CT 4139) ने जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान महेंद्र (28) के रूप में हुई हादसे में ट्रैक्टर चला रहे महेंद्र पुत्र नोहरलाल (28), निवासी अमीनपुरवा, थाना इब्राहिमपुर अंबेडकर नगर की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मृतक की दो वर्षीय एक बेटी है और घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल अवस्था में दो बुजुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य लोगों ...

**सावधान! प्रयागराज समेत इन 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 58 जिलों में वज्रपात की चेतावनी*

Image
पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ में भी हल्की से मध्यम वर्षा भीषण उमस से राहत दे रही है। मौमस विभाग ने 17 जुलाई दिन गुरुवार को विंध्य और बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, ललितपुर और झांसी समेत कुल 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 19 अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बरसात का पूर्वानुमान है। 58 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। बुधवार को राजधानी में तो छिटपुट बरसात हुई, लेकिन वाराणसी, सुलतानपुर, प्रयागराज समेत पूरब के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गुरुवार को विंध्य, बुंदेलखंड समेत दक्षिणी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, एक से 15 जुलाई की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्य से करीब 41 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। वहीं पूर्वी क्षेत्रों में भी 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में वर्षा में वृद्धि देखने को मिलेगी। खासकर, मध्य और पूर्वी यूपी में अच्छी बरसात के आसार बन रहे हैं। क...